Sunday, 12 November 2017

केंद्र के नकारेपन और गंदी राजनीति के कारण हुआ है प्रदुषण

केंद्र सरकार के नकारेपन और गंदी राजनीति के कारण हुआ है प्रदुषण, केजरीवाल को नही दिया सहयोग 
----------------------------------
दिल्ली News Dated 12/11/17 
----------------------------------
दिल्ली में प्रदूषण का मामला हर किसी की जबान पर है क्या लेकिन आपको पता है दिल्ली की शक्तिहीन सरकार को बदनाम किया जा रहा है , केंद्र शक्ति होने के बावजूद कुछ करने को तैयार नही है |

केजरीवाल ने पूर्व में LG से बस खरीद की अनुमति मांगी , LG ने कहा - नई बसें खरीदने की अनुमति नहीं है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार को मदद और मेट्रो किराया घटाने को कहा, केंद्र का जवाब - मेट्रो के किराये पर कोई छूट नहीं, हवाई छिड़काव के लिए कोई मंजूरी नहीं। एनजीटी ने कहा - 5 दिनों के लिए ओड ईवन नहीं चाहिए। पंजाब / हरियाणा सरकार- जलती हुई फसलों पर कोई कार्यवाही नहीं, उलटा दिल्ली से मुआवजा माँगा । लेकिन फिर भी सभी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल कुछ भी नहीं कर रहे हैं?

खबर स्टोर