Friday, 17 November 2017

"महिला सुरक्षा दल के लिये DCW को Civil Defence Volunteers दिए जाएंगे"

"महिला सुरक्षा दल के लिये DCW को Civil Defence Volunteers दिए जाएंगे"
----------------------------------
Delhi News Dated 17/11/17
----------------------------------

Dy CM Manish Sisodiya Tweets-

"पिछले 10 दिन से DCW Chairperson जनता के बीच जा रही हैं, महिला सुरक्षा से सम्बंधित मुद्दों की जांच-पड़ताल कर रहीं हैं"-
. ने इलाकों में जाकर गैर कानूनी शराब की हो रही बिक्री पर late night raid भी मारी हैं, जहां कहीं भी ऐसी गैर कानूनी दुकानें चल रहीं हैं जनता हमें सूचित करे-

"महिला सुरक्षा दल बनाने का हमारा सबसे बड़ा वादा DCW पूरा करेगा, Pilot basis पर महिला सुरक्षा दाल का गठन करेगा DCW, दिल्ली सरकार इस संबंध में सभी ज़रूरतों को पूरा करेगी"-

DCW Tweets-

"11 दिनों के सत्याग्रह के बाद अब एक आंदोलन की तरह काम करेगा दिल्ली महिला आयोग"- ,
DCW Chairperson
"मोहल्लों में खुले में बिक रही गैरकानूनी शराब पर CM, Dy CM और Excise विभाग से विस्तृत चर्चा हुई है और इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाने का आश्वासन मिला है"-
"दिल्ली में लगातार बलात्कार हो रहें हैं, केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। मैं पिछले 11 दिन से सत्याग्रह पर हूँ, हम DCW में लगातार महिला-सुरक्षा व हो रहे बलात्कारों की जड़ तक जाने का काम कर रहें हैं"- DCW Chairperson



खबर स्टोर