दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मारा जहांगीरपुरी में छापा, शराब करवाई जब्त
----------------------------------
Delhi News Dated 13/11/2017
----------------------------------
DCW की अध्यक्ष @SwatiJaiHind के सत्याग्रह का आज सातवां दिन था, महिलाओं की शिकायत पर वह जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में पहुंची जहां पर घरो में शराब बिक रही थी। मौके पर SHO को बुलाकर केस रजिस्टर करवाई और शराब को ज़ब्त करवाया।
जहांगीरपुरी के घरों में शराब बेची जा रही है। कई क्रेट भरके शराब पायी गई। SHO को मौके पे बुलाके पूछा कि ये सब कैसे चल रहा है? Police FIR तो कर रही है पर जो दोषी था वो भाग गया। लोगो ने बताया कि उसके 4 और ठिकाने हैं। पूरा गैंग है। पुलिस की नाक के नीचे सब चल रहा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind अभी जहांगीरपुरी के D Block में है रोज की तरह आज भी वह महिला सुरक्षा को लेकर सड़कों पर थी यहां के कुछ लोगों ने शिकायत की कि एक घर में शराब की बिक्री होती है मौके पर देखा तो लोग शराब पी रहे थे और बेच भी रहे थे।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने जब शराब बेच रही महिला से पूछा कि क्या तुम शराब बेचती हो तो उसने कहां की हां बेचती हुँ, इससे यह पता चलता है कि उनको कानून का, पुलिस का, प्रशासन का कोई डर नहीं है।
Video here - https://twitter.com/Amitjanhit/status/929775785598246913
----------------------------------
Delhi News Dated 13/11/2017
----------------------------------
DCW की अध्यक्ष @SwatiJaiHind के सत्याग्रह का आज सातवां दिन था, महिलाओं की शिकायत पर वह जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में पहुंची जहां पर घरो में शराब बिक रही थी। मौके पर SHO को बुलाकर केस रजिस्टर करवाई और शराब को ज़ब्त करवाया।
जहांगीरपुरी के घरों में शराब बेची जा रही है। कई क्रेट भरके शराब पायी गई। SHO को मौके पे बुलाके पूछा कि ये सब कैसे चल रहा है? Police FIR तो कर रही है पर जो दोषी था वो भाग गया। लोगो ने बताया कि उसके 4 और ठिकाने हैं। पूरा गैंग है। पुलिस की नाक के नीचे सब चल रहा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind अभी जहांगीरपुरी के D Block में है रोज की तरह आज भी वह महिला सुरक्षा को लेकर सड़कों पर थी यहां के कुछ लोगों ने शिकायत की कि एक घर में शराब की बिक्री होती है मौके पर देखा तो लोग शराब पी रहे थे और बेच भी रहे थे।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने जब शराब बेच रही महिला से पूछा कि क्या तुम शराब बेचती हो तो उसने कहां की हां बेचती हुँ, इससे यह पता चलता है कि उनको कानून का, पुलिस का, प्रशासन का कोई डर नहीं है।
Video here - https://twitter.com/Amitjanhit/status/929775785598246913