Thursday 16 November 2017

दिल्ली HC ने केंद्र से पूछा: सेनेटरी नैपकिंस पर 12 प्रतिशत दर की GST लगाने का क्या औचित्य...

अगर सिंदूर, काजल और बिंदी पर कोई कर नहीं तो सेनेटरी नैपकिंस पर 12 प्रतिशत दर की जीएसटी लगाने का क्या औचित्य...
----------------------------------
दिल्ली News Dated 16/11/17 
----------------------------------
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक छात्रा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सेनेटरी नैपकिंस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने का औचित्य पूछा है।...

Image result for दिल्ली हाई कोर्ट
पीएचडी की छात्र ज़र्मिना इसरार खान ने यह याचिका दायर की है और कहा है कि सेनेटरी नैपकिंस पर 12 प्रतिशत का जीएसटी गैरकानूनी और असंवैधानिक है।...

केंद्र सरकार से हाईकोर्ट ने पूछा, “आप काजल, बिंदी और सिंदूर को कर मुक्त कर देते हैं।  लेकिन सेनेटरी नैपकिंस पर कर लगाते हैं।  यह इतनी जरूरी चीज है।  कोर्ट ने पूछा कि क्या इसका कोई जवाब है।  कोर्ट ने 31 सदस्य वाले जीएसटी काउंसिल में किसी महिला के नहीं होने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की...


कोर्ट ने फिर पूछा, “क्या आपने ऐसा करने से पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया या आपने सिर्फ आपने आयात और निर्यात शुल्क पर ही ध्यान दिया है।  इसके बारे में कोई भी कदम व्यापक चिंताओं को ध्यान में रखकर उठाना चाहिए था। ”...

केंद्र सरकार के वकील संजीव नरूला ने इस पर कहा कि अगर सरकार सेनेटरी नैपकिंस को कर मुक्त कर देती है तो इससे इसकी कीमत काफी बढ़ जाएगी। कोर्ट ने सरकारी वकील की इस दलील पर कहा कि सरकार आंकड़ेबाजी का खेल खेल रही है।  केंद्र सरकार ने अपने शपथ पत्र में कहा हैकि सेनेटरी नैपकिन को बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल पर 18 या 12 प्रतिशत का जीएसटी लगता है।  

उसका कहना है कि कर की डर न तो मनमाना है और न ही इससे किसी भी तरह के संवैधानिक गारंटी का हनन हुआ है।...

इस मामले पर आगे की सुनवाई अब 14 दिसंबर को होगी।...

सोर्स - http://hindi.livelaw.in/2017/11/16/2324.html

खबर स्टोर