Friday 29 September 2017

North-MCD में कोई टेंडर नही लेंगे ठेकेदार, बीजेपी-MCD नही देती पैसा

North-MCD में कोई टेंडर नही लेंगे ठेकेदार, नही मिलता पैसा 
----------------------------------
Self News Dated 29/06/17
----------------------------------
Image result for NORTH MCD

ये फोटो नार्थ जोन के MCD ऑफिस नरेला दिल्ली की है जिसमे सभी ठेकेदारों से अपील की गयी है की नार्थ MCD का कोई भी ठेका ना लें क्योंकि MCD ने भुगतान नहिय किया है | (PHOTO IN LAST)

ये अपील नार्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा की गयी है तथा बोर्ड को ऑफिस के मेन गेट पर लगाया गया है , गौरतलब है 2 दिन पहले भी MCD सफाई कर्मी यहाँ तनख्वाह के मामले को लेकर हडताल पर थे |

Image result for NORTH MCD
(Protest for Salary)






Wednesday 27 September 2017

शानदार स्कूल तैयार पर अफसर नही दे रहे सरकार का साथ - DELHI

शानदार स्कूल तैयार पर अफसर नही दे रहे सरकार का साथ - DELHI
----------------------------------
NBT News Dated 28/09/17 
----------------------------------
दिल्ली सरकार के पांच 'स्कूल ऑफ एक्सिलेंस' बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें प्रिंसिपल व टीचर्स की नियुक्ति भी हो गई है लेकिन स्कूल अभी शुरू नहीं हो पाए हैं। सरकार के सूत्रों का कहना है कि बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर वाले इन स्कूलों की शुरुआत अफसरशाही की वजह से नहीं हो पा रही है।
Related image


सूत्रों के मुताबिक, अफसरों ने एजुकेशन डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए धनराशि का प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि उसे कैबिनेट से मंजूरी दिलवाई जा सके। सवाल यह है कि बिना खर्चे का आधार बताए कैबिनेट कैसे मंजूरी दे सकती है। जब तक कैबिनेट के सामने स्पष्ट नोट नहीं रखा जाता तब तक वह प्रपोजल को मंजूरी नहीं दे सकती है। इसी वजह से इन स्कूलों में एडमिशन का मामला अटक गया है

नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर ~4000 जुर्माना

नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर ~4000 जुर्माना
----------------------------------
नव्भारत News Dated
----------------------------------
कैटिगरी गाड़ी उठाने का चार्ज पार्किंग/कस्टडी चार्ज
दोपहिया/तिपहिया/ई-रिक्शा 200 रुपये 200 रुपये
कार, जीप, वैन 400 रुपये 500 रुपये
लाइट गुड्स वीकल 1000 रुपये 1000 रुपये
मीडियम पैसेंजर वीकल 1500 रुपये 1500 रुपये
मल्टी एक्सेल वीकल 2000 रुपये 2000 रुपये

• 7 दिनों बाद भी गाड़ी न ले जाने पर जुर्माना दोगुना होगा
• 90 दिनों बाद गाड़ी रिलीज न कराने पर होगी नीलामी
• ड्राफ्ट पार्किंग पॉलिसी में किए गए हैं कड़े प्रावधान
• ट्रैफिक पुलिस के साथ एमसीडी भी करेगी चालान

15 हजार गेस्ट टीचर अब होंगे परमानेंट, केजरी ने निभाया वादा

15 हजार गेस्ट टीचर अब होंगे परमानेंट
----------------------------------
NBT News Dated 28/09/17
----------------------------------

हमने हर साल गेस्ट टीचर्स हटाने की परंपरा खत्म की... 
उन्हें रेगुलर टीचर्स जैसी ट्रेनिंग दिलवाई और सैलरी में बढ़ोतरी की। 
अब उन्हें परमानेंट किया जाएगा। -मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम

Image result for GUEST TEACHERS NEWS DELHI
• विशेष संवाददाता, नई दिल्ली 

दिल्ली सरकार ने तैयार किया विधेयक

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 15 हजार गेस्ट टीचर्स जल्द ही रेगुलर होंगे। दिल्ली सरकार ने इसका बिल तैयार कर लिया है, जिसे 4 अक्टूबर को विधानसभा के विशेष सत्र में पेश किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग में गेस्ट टीचर्स के रेगुलराइजेशन बिल को मंजूरी दी गई। दिल्ली के सरकारी स्कूलों और सर्व शिक्षा अभियान में करीब 17 हजार गेस्ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं। इनमें से सभी जरूरी योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले 15 हजार टीचर्स को रेगुलर किया जाएगा। हालांकि योग्यता शर्तों को पूरा न करने वाले बाकी दो हजार गेस्ट टीचर्स भी पढ़ाते रहेंगे। 

राइट टू एजूकेशन (RTE) एक्ट के तहत इन टीचर्स को सेंट्रल टीचर्स इलिजिबिलटी टेस्ट (CTET) क्लियर करने के लिए समय दिया गया है। बिल पास होने बाद इन गेस्ट टीचर्स को रेगुलर होने के लिए किसी एग्जाम में अपीयर होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी बीजेपी और एलजी से अपील की है कि इस नेक काम में बाधा पैदा न की जाए। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए यह बिल कैबिनेट में लाया गया था। दिल्ली कैबिनेट में इस बिल को टेबल अजेंडा के रूप में लाया गया है, जिसका अधिकार मुख्यमंत्री के पास होता है। नोटबंदी के प्रस्ताव को भी किसी डिपार्टमेंट में सर्कुलेशन किए बिना केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में लाया गया था। 
बता दें कि गेस्ट टीचर्स को रखने का सिलसिला 2009 मे शुरू हुआ जब कोर्ट ने आरटीई लागू कर दिया था, क्योंकि उसके बाद सरकारी स्कूलों मे टीचर्स की भर्ती करना सरकार के लिए अनिवार्य हो गया था।

BHU कैंपस में मचे बवाल के लिए VC जिम्मेदार

कैंपस में मचे बवाल के लिए बीएचयू प्रशासन जिम्मेदार
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/17
----------------------------------

Image result for BHU

Read Full News Here :-

तेल की कीमतों के खिलाफ आप पार्षदों का प्रदर्शन

तेल की कीमतों के खिलाफ आप पार्षदों का प्रदर्शन
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/17
----------------------------------
Image result for AAP COUNCILLORS DELHI PROTEST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के सभी निगम पार्षद मंगलवार सुबह शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे और तेल की कीमतें घटाने की मांग की। 

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध जताते हुए सभी पार्षदों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे और साथ ही अपने शरीर पर भी बैनर लटका रखे थे, जिसमें तेल के बढ़ते दाम की वजह से देश की जनता को हो रही दिक्कतों को बताया गया था। 

पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे पार्टी के पार्षदों समेत कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था जिन्हें बाद छोड़ दिया गया।

पार्टी के बुराड़ी से विधायक एंव उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पार्टी के कॉर्डिनेटर संजीव झा ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों मिल रहा है/ तीन साल पहले 100 डॉलर प्रति बैरल से उपर थे तो तब भी पेट्रोल 70 से 80 रुपए के बीच में था और अब जब कच्चे के दाम 54 डॉलर पर हैं तो भारत में पेट्रोल 70 से 80 रुपये पर है।


Tuesday 26 September 2017

दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट में खाली पड़े पदों को जल्द भरेने के निर्देश जारी

दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट में खाली पड़े पदों को जल्द भरेने के निर्देश जारी
----------------------------------
NBT Delhi News Dated 27/09/2017
----------------------------------
दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट में खाली पड़े पदों को जल्द भरे जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हाल ही में चीफ सेक्रेटरी ने सभी डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी और एचओडी के साथ मीटिंग की थी, जिसमें खाली पदों का मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में तय किया कि हर डिपार्टमेंट में जितने पद खाली पड़े हैं, उनको भरने के लिए टाइम लाइन फिक्स की जाए। दिल्ली सरकार के विभागों में अलग- अलग कैटिगरी में पद खाली हैं। 

Related image

हर डिपार्टमेंट को डीएसएसएसबी को भेजनी होगी जानकारी

दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को जानकारी देनी होगी कि उनके यहां पर कौन से पदों को भरा जाना है/ डीएसएसएसबी उसके बाद एक्शन प्लान तैयार कर इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि डीएसएसएसबी को लेकर भी लोगों की काफी शिकायतें हैं। नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर लेटलतीफी की शिकायत आम हैं।

मीटिंग में डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों को कहा गया कि आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उन शिकायतों को दूर किया जाए। जो ऑफिसर्स फील्ड में नहीं होते, वे सुबह दस से 11 बजे तक आम लोगों से मिलें और उनकी शिकायतें सुनें। यह भी देखा जाए कि लोगों की समस्याओं को लेकर जो दिशा- निर्देश दिए गए हैं, उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है या नहीं |

Now You can Complaint Online to Delhi Police

Now You can Complaint Online to Delhi Police
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/2017
----------------------------------
Image result for delhi police

NBT Delhi Full News :-

10 अक्टूबर से बढ़ जाएगा Delhi मेट्रो किराया

10 अक्टूबर से बढ़ जाएगा Delhi मेट्रो किराया
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/17
----------------------------------
मेट्रो का किराया 10 अक्टूबर से बढ़ेगा। अधिकतम किराया 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो जाएगा। नौ साल बाद डीएमआरसी ने 10 मई को किराया बढ़ाया था और किराया को छह स्लैब में बांटा था। नए किराया लागू होने पर पहले स्लैब में दो किलोमीटर तक के सफर में किराया नहीं बढ़ेगा। 

10 अक्टूबर को दो किलोमीटर तक में 10 रुपये ही रहेंगे, दो से पांच किलोमीटर के बीच का किराया 15 से बढ़ाकर 20 कर दिया जाएगा, चौथै स्लैब में 12 से 21 किलोमीटर का किराया 30 से 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर सफर करने वाले से अब 40 के बजाए 50 रुपये और 32 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वालों को 60 रुपये देने होंगे। जब मेट्रो ने 10 मई को किराया बढ़ाया था, तब दिल्ली सरकार और कई एनजीओ ने इसका विरोध किया था। 
आम लोगों ने भी सरकार के इस फैसले को गलत करार दिया था। किराया बढ़ने का असर भी मेट्रो पर निगेटिव देखा गया था और 50 लाख राइडरशिप की कमी आई थी। एक बार फिर मेट्रो का किराया बढ़ने से राइडरशिप में कमी आ सकती है। दिल्ली मेट्रो साल 2002 में शुरू हुआ था। 
जब 25 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो सर्विस की शुरुआत की गई थी तो इसका न्यूनतम किराया 4 रुपये था और अधिकतम 8 रुपये था। फेयर फिक्सेशन कमेटी कमिटी का गठन दिसंबर 2003 में किया गया था, जिसके बाद 31 मार्च 2004 को किराया बढ़ाया गया। न्यूनतम छह रुपये और अधिकतम 15 रुपये कर दिया गया था। फेयर फिक्सेशन कमिटी की दूसरी सिफारिश 31 दिसंबर 2005 लागू हुई, यानी एक साल नौ महीने के बाद किराया बढ़ाया गया। उस समय न्यूनतम किराया छह रुपये ही रहा, लेकिन अधिकतम किराया 22 रुपये कर दिया गया। कमिटी ने 13 नवंबर 2009 को लगभग चार साल बाद न्यूनतम किराया 8 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये किया था।


Related image
Revised List :- 
2 किलोमीटर तक - 8 से बढ़कर 10 रुपये 

2 से 5 किलोमीटर - 15 से बढ़कर 20 रुपये 

5 से 12 किलोमीटर - 20 से बढ़कर 30 रुपये

12 से 21 किलोमीटर - 30 से बढ़कर 40 रुपये

21 से 32 किलोमीटर - 40 के बढ़कर 50 रुपये 

32 किलोमीटर से ज्यादा - 50 से बढ़कर 60 रुपये


डीएमआरसी का कहना है कि यह कोई नया फैसला नहीं है, फेयर फिक्सेशन कमिटी ने 8 मई को ही यह पास कर दिया था। पहले फेज में 10 मई को किराया बढ़ाया गया था और दूसरे फेज का किराया 10 अक्टूबर को बढ़ाना तय हुआ था।


NBT News full -

हर किरायेदार को बिजली सब्सिडी का फायदा मिले : Kejriwal

हर किरायेदार को बिजली सब्सिडी का फायदा मिले : सीएम
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/17
----------------------------------

Image result for DELHI CM
CM ARVIND KEJRIWAL

Sunday 24 September 2017

BJP नेताओं पर बाल विवाह कराने का केस दर्ज

बाल विवाह : 4 BJP नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
----------------------------------
NBT News Dated 25/09/17
----------------------------------

नाबालिग आदिवासी लड़की की शादी कराने के आरोप में स्थानीय अदालत ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक समेत 4 स्थानीय बीजेपी नेताओं के खिलाफ बाल विवाह निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अदालत ने इन चारों को 12 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होने के लिए समन भी जारी किए हैं। करीब साढ़े 5 साल पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस नाबालिग लड़की की शादी शादीशुदा व्यक्ति से कराई गई थी। 

जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमर सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह की याचिका पर मध्य प्रदेश के पूर्व आदिम जाति कल्याण मंत्री खटीक सहित बीजेपी के 4 नेताओं को इस नाबालिग लड़की की शादी कराने के मामले में उन्हें 12 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के समन जारी किए। इन चारों बीजेपी नेताओं के खिलाफ बाल विवाह निरोधक अधिनियम की धारा 10 और 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Image result for baal vivah
(No Connection with the news, Symbolic only)

Full News Here :- NBT

Wednesday 20 September 2017

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ‘AAP’ का प्रदर्शन


Related image





पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक बुधवार को सड़कों पर उतरे। उन्होंने तेल के दाम घटाने की मांग की।

‘आप’ के विधायक बुधवार सुबह शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आवाज उठाई। ‘आप’ विधायक दल का नेतृत्व पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने किया। विधायकों ने विरोध जताते हुए अपने शरीर पर बैनर लटका रखे थे, जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ नारे और पेट्रोल के बढ़ते दाम से आम आदमी को हो रही परेशानी का जिक्र किया गया था।

पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे पार्टी के विधायकों समेत कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
‘आप’ के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ये केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार का निकम्मापन ही है कि आज महंगाई चरम पर है और पेट्रोल के दाम आसमान पर। इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता है, लेकिन देश की जनता को महंगा तेल बेचा जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम तीन साल पहले 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर था, उसके मुकाबले अब यह 54 डॉलर पर आ गया है।
आज पेट्रोल के दाम आसमान पर क्यों हैं/ भारत में पेट्रोल 70 से 80 रुपये क्यों बेचा जा रहा है। तेल पर 56% का मुनाफा किस-किस की जेब में जा रहा है। भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर और अब पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान पर ले जाकर देश के आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

प्रदर्शन में शामिल 32 आप विधायकों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में हिरासत रखा गया। करीब एक घंटे बाद सभी को पुलिस ने छोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अहम प्रोजेक्ट की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अहम प्रोजेक्ट की समीक्षा की
----------------------------------
NBT News Dated 21/09/17
 ----------------------------------

Related image

. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अहम प्रोजेक्ट की समीक्षा की 
• नए मोहल्ला क्लिनिक बनाने के काम में तेजी लाने को भी कहा
• वित्त विभाग को निर्देश, अवैध कॉलोनियों में नहीं रुकें विकास

• विशेष संवाददाता, नई दिल्ली 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली सरकार के सभी बड़े प्रोजेक्ट्स का रिव्यू किया। उन्होंने मंत्रियों से हर प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा- निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सरकार के जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको तय समय में पूरा किया जाए। मीटिंग में खास तौर पर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी लगाने, स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने और अवैध कॉलोनियों में विकास पर फोकस किया गया। 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन, श्रम मंत्री गोपाल राय, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत और खाद्य व आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने अपने-अपने विभागों के काम की प्रोग्रेस के बारे में सीएम को जानकारी दी। 

स्कूलों में एनडीएमसी : गुड़गांव के स्कूल में मर्डर के बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। हर क्लासरूम और स्कूल कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने सीएम को सीसीटीवी प्लान के बारे में बताया। सीएम को बताया गया कि कैमरों को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। यह काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि एनडीएमसी स्कूलों में जो सीसीटीवी मॉडल अपनाया गया है, उसे सरकारी स्कूलों में भी अपनाया जा सकता है। एनडीएमसी स्कूलों में हर क्लासरूम में सीसीटीवी हैं। प्रिंसिपल कंट्रोल रूम के जरिए इनकी मॉनिटरिंग भी करते हैं। सीएम ने कहा कि एनडीएमसी स्कूलों में सीसीटीवी मॉडल से पैरंट्स भी खुश हैं। 
सीएम ने कहा कि पढ़ाई में अच्छा न करने वाले स्टूडेंट्स की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। वे स्टूडेंट्स भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें, इसके लिए सरकार को उनकी हर मदद करनी होगी। 

अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास : सीएम ने अनाधिकृत कॉलोनियों में किए जा रहे विकास कार्यों को भी रिव्यू किया। उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिया कि इन कॉलोनियों में विकास कार्यों में किसी तरह की समस्या न आए। इन कॉलोनियों में विकास कार्यों को अंजाम दे रहे डीएसआईआईडीसी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को भी पूरा सहयोग दिया जाए। 
सीएम ने यह ऐलान किया था कि सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सीवर और पानी की पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। वहां पर सड़कें और गलियां भी जल्द से जल्द बनाई जाएंगी। 

योजनाओं की लिस्ट : सीएम ने समाज कल्याण विभाग की तमाम योजनाओं की लिस्ट मांगी है। सीएम ने कहा कि एससी-एसटी कैटिगरी के लिए जो भी योजनाएं हैं, उनको लागू करने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। 


CCTV, मोहल्ला क्लिनिक पर बढ़ेगा सरकार का फोकस

Saturday 16 September 2017

रिटार्यड IPS अधिकारियों को स्कूल सुरक्षा की कमान सौंपेगी , केजरीवाल सरकार

रिटायर्ड IPS की मदद से स्कूली बच्चे होंगे सेफ
----------------------------------
NBT News 16/09/2017
----------------------------------

 डिप्टी सीएम ने रिटायर्ड आईपीएस एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मीटिंग की
• टीचर्स के साथ सिक्यॉरिटी एंड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाए जा सकते हैं


Image result for IPSOFFICERS IN SCHOOL

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार रिटायर्ड आईपीएस अफसरों की मदद लेने जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के रिटायर्ड आईपीएस एसोसिएशन के कुछ सदस्यों के साथ मीटिंग की।

इसमें दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। सिसोदिया ने कहा कि अगर रिटायर्ड आईपीएस अफसर वॉलंटियर के तौर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे आएं तो इससे बहुत मदद मिलेगी। वॉलंटियर के तौर पर काम करने के लिए आगे आने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारियों की मदद से स्कूलों में सभी टीचर्स के साथ सिक्यॉरिटी एंड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाए जा सकते हैं।

Related image

गुड़गांव स्कूल हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल कमिटी भी बनाई है, जो सारे पहलुओं पर गौर करके रिपोर्ट तैयार करेगी। डिप्टी सीएम ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के बारे में जो भी सुझाव आएंगे, उनको कमिटी को सौंपा जाएगा। हर सुझाव पर कमिटी गौर करेगी। इस कमिटी की भी मीटिंग हो गई है।
इसके अलावा शुक्रवार को डिप्टी सीएम Manish Sisodiya ने (रि.) आईपीएस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिल्ली सरकार के सेफ स्कूल मिशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारियों को लेकर एक नेबरहुड वॉच टीम बनाई जा सकती है, जिसके तहत अधिकारी अपने नजदीक के स्कूलों की विजिट कर सकते हैं और सुरक्षा के संबंध में स्कूलों को और सरकार को सलाह दे सकते हैं। रिटायर्ड आईपीएस एसोसिएशन की तरफ से इस मीटिंग में अनिल चौधरी, अशोक सूरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, एमबी कौशल मौजूद रहे।

आर्मी अफसरों को पीटा, महिला अरेस्ट, मिली जमानत

आर्मी अफसरों को पीटा, महिला अरेस्ट, मिली जमानत
----------------------------------
NBT News 16/09/2017
----------------------------------
Image result for LADY BEATEN ARMY JAWAN GURGAON

प्रमुख संवाददाता, वसुंज कुंज

आरोप है कि पिटाई के बाद आर्मी के जवानों को गालियां देते हुए महिला कार में बैठकर चली गई
• महिला ने पहले आर्मी के ट्रक के ड्राइवर को थप्पड़ मारे
• अफसर ने रोका तो उन्हें भी आरोपी ने 2-3 चांटे जड़ दिए
• घटना का विडियो वायरल, 9 सितंबर को हुई थी घटना• शुक्रवार सुबह हुई आरोपी महिला की गिरफ्तारी, शाम को कोर्ट से मिली जमानत

खतरनाक तरीके से कार चला रही एक महिला ने काफी समय तक आर्मी के ट्रक को साइड नहीं दी। आर्मी के ट्रक का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाकर ओवरटेक करने के लिए महिला से साइड मांगता रहा। कुछ देर बाद महिला ने आर्मी के ट्रक के आगे अपनी कार रोक दी।

महिला ने पहले आर्मी के ट्रक के ड्राइवर को थप्पड़ मार दिए। ट्रक में बैठे सूबेदार रैंक के अफसर ने जब नीचे आकर मामले को शांत कराने की कोशिश की तो महिला ने उन्हें भी 2-3 चांटे जड़ दिए। आर्मी के एक और जवान ने इस पूरी घटना की विडियो रिकॉर्डिंग कर ली। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह मामला साउथ डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ थाने का है। पुलिस ने सूबेदार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 186, धारा 353, धारा 332 और धारा 341 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी महिला स्मृति कालरा (44) को गुड़गांव से अरेस्ट कर लिया।

रोडरेज का केस
वायरल विडियो में आरोपी स्मृति कालरा
सेना के ट्रक को साइड नहीं देने पर हुआ था विवाद, कोर्ट से जमानत


पुलिस सूत्रों के अनुसार, 9 सितंबर को मानेसर में एनएसजी ट्रेनिंग एरिया में सूबेदार के पद पर तैनात अफसरों अपने 5 साथियों को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन लेने आए थे। आर्मी ट्रक से साथियों को लेकर वे वापस गुड़गांव जा रहे थे। ट्रक मोहम्मद आरिफ खान चला रहे थे। आर्मी का ट्रक जब रजोकरी फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचा तो तेजी से एक इंडिका कार ट्रक के आगे आ गई। ट्रक ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाकर साइड मांगता रहा, लेकिन कार ने साइड नहीं दी। इतना ही नहीं, ड्राइवर ने जब राइट साइड से ट्रक निकालने की कोशिश की तो महिला ने कार राइट तरफ दबा दी, जब लेफ्ट साइड से ट्रक निकालने की कोशिश की तो महिला ने इस तरफ भी ट्रक को निकलने के लिए साइड नहीं दी।

कुछ दूर जाने पर महिला ने ट्रक के आगे अपनी कार रोक दी। ट्रक ड्राइवर जब महिला के पास उन्हें समझाने के लिए गए तो महिला ने ड्राइवर साइड वाली खिड़की का शीशा नीचे करने के बाद आर्मी ट्रक के ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया और दूसरे हाथ से उनके गाल पर चाटों की बरसात कर दी। ड्राइवर चुपचाप ट्रक के अंदर आकर बैठ गया। महिला ने ट्रक के पास पहुंचकर दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। महिला ने आर्मी के बारे में अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। बीच सड़क पर हंगामा होने से सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालत बिगड़ते देख सूबेदार बचाव करने के लिए ट्रक से नीचे उतरे। महिला ने उनके ऊपर भी चाटों की बरसात कर दी। कुछ देर बाद महिला आर्मी के जवानों को गालियां देते हुए अपनी कार में बैठकर चली गई। 13 सितंबर को आर्मी अफसरों ने पुलिस में कंप्लेंट दी।

पुलिस अफसरों ने बताया कि महिला की पति से तलाक हो चुका है। इस समय वह अपने पैरंट्स के साथ रहती हैं। शुक्रवार को ही पुलिस ने महिला को कोर्ट में किया। महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Image result for LADY BEATEN ARMY JAWAN GURGAON 
Image result for LADY BEATEN ARMY JAWAN GURGAON

JNU : एमफिल/पीएचडी की ज्यादा सीटें

jNU : एमफिल/पीएचडी की ज्यादा सीटें
----------------------------------
NBT News 16/09/2017
----------------------------------
Image result for jnu admission

 प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली

जेएनयू में अकैडमिक सेशन 2018-19 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। 13 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस साल एमफिल/पीएचडी की सीटें बढ़कर 720 हो चुकी हैं, पिछले साल 102 सीटें थीं।

हालांकि, डिपार्टमेंट के हिसाब से सीटें जारी नहीं की गई है। इसके लिए जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के नए पैनल ने सीटों की डिपार्टमेंट के हिसाब से सीटों की संख्या की जानकारी की मांग की है। यूजीसी गाइडलाइंस के हिसाब से प्रोफेसर 8, असोसिएट प्रोफेसर 6 और असिस्टेंट प्रोफेसर 4 स्टूडेंट्स गाइड कर सकता है। एमफिल के लिए यह नंबर 3, 2, 1 है। बीए की 459 सीटें हैं। 1118 सीटें मास्टर्स कोर्स के लिए हैं। पार्ट टाइम डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए 240 सीटे हैं। 27 से 30 दिसंबर को इन सभी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम चलेंगे।

Wednesday 13 September 2017

हर हिस्से में खोलें मोहल्ला क्लिनिक : दिल्ली हाई कोर्ट

हर हिस्से में खोलें मोहल्ला क्लिनिक : HC
----------------------------------
दिल्ली खबर NBT 14/09/17
----------------------------------
Image result for मोहल्ला क्लिनिक


 विस, हाई कोर्ट:

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और सिविक एजेंसी से कहा है कि वे दिल्ली के हर हिस्से में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने के बारे में संभावनाओं को तलाशें। दिल्ली हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र के साथ-साथ डीडीए से कहा है कि वह इसके लिए जगह के बारे में परीक्षण करें।

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए कुछ जगहें सुझाई हैं।

बच्ची से रेप की जांच क्राइम ब्रांच करे- दिल्ली सरकार

बच्ची से रेप की जांच क्राइम ब्रांच करे’
----------------------------------
दिल्ली खबर 14/09/17
----------------------------------
Image result for टैगोर पब्लिक स्कूल रेप केस

 सरकार के पास इस मामले को लेकर बहुत गंभीर शिकायतें पहुंची हैं
• चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय ने बच्ची का नहीं किया था इलाज
• प्राथमिक जांच में सीएमओ दोषी पाए गए, उनको सस्पेंड करने के लिए एलजी को लिखेंगे
• विशेष संवाददाता, नई दिल्ली


दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की मांग करते हुए उपराज्यपाल को लेटर लिख दिया है। दरअसल सरकार के पास इस मामले को लेकर बहुत गंभीर शिकायतें पहुंची हैं। बताया गया है कि चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय ने बच्ची के इलाज को लेकर प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस को फॉलो नहीं किया, वहीं पुलिस ने भी पैरंट्स की कंप्लेंट पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरती है। गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी ने पीड़ित परिवार की परेशानी के बारे में मिनिस्टर को बताया। विधायक ने बताया कि पैरंट्स को बार-बार पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है और बच्ची के पैरंट्स काफी परेशान हैं।

सरकार अब इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उपराज्यपाल को लिखेगी और मांग करेगी कि इस केस की जांच जल्द से जल्द क्राइम ब्रांच को सौंपी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। पूर्वी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले की मैजिस्ट्रेट जांच हो रही है। दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए थे और उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उस रिपोर्ट के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी। दिल्ली सरकार ने विवेक विहार के एसडीएम को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा था। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Image result for टैगोर पब्लिक स्कूल रेप केस
सरकार ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में रेप से पीड़ित बच्ची को सही इलाज नहीं करने और रेफर के दौरान एंबुलेंस नहीं देने के मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है। वहीं हॉस्पिटल के डायरेक्टर के खिलाफ सीसीएस रूल्स के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने चाचा नेहरू अस्पताल के खिलाफ मिली शिकायत के बाद प्राथमिक जांच कराने के बाद यह फैसला लिया था।

शुरुआती जांच में सीएमओ की गलती पाई गई है, उन्हें सस्पेंड करने के लिए उपराज्यपाल को लिखा गया है। बताया जाता है कि अस्पताल के लेवल पर गलतियां हुई है। सीमएओ को बच्ची को रेफर करने से पहले इलाज करना चाहिए था, उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इसकी सूचना देनी चाहिए थी, एंबुलेंस का इंतजाम करना भी उनकी जिम्मेदारी थी।

केजरीवाल सरकार ने स्कूल बसों पर की बड़ी कारवाई

दिल्ली लेगी गुडगाँव से सबक , पहले से ही कारवाई शुरू 
----------------------------------
दिल्ली सरकार 14/09/2017
----------------------------------
Image result for DELHI GOVT AND SCHOOL BUSES
नई दिल्ली: गुड़गांव के रायन स्कूल में छात्र की हत्या के बाद दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एहतियातन स्कूली बसों की चेकिंग का अभियान शुरू किया है। इस दौरान बुधवार को सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। तमाम नियमों की अवहेलना कर रही 121 स्कूली बसों को जब्त कर लिया गया। इनमें टॉप स्कूलों की भी बसें हैं। रोहिणी से 45 और द्वारका इलाके से 30 स्कूली बसें जब्त की गई हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा। दिल्ली में 1200 स्कूली बसें रजिस्टर्ड हैं।

पहले दिन 121 बसें जब्त,आज हो सकती है परेशानी
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का यह एक्शन अगले कई दिनों तक जारी रहेगा
बड़ी कार्रवाई

गुड़गांव स्कूल में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने स्कूलों की बसों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में 121 स्कूली बसों को जब्त किया गया है जबकि दिल्ली में करीब 1200 स्कूली बसें रजिस्टर्ड हैं। एक दिन में इतनी सारी बसों को जब्त किया गया है और सूत्र बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का यह एक्शन अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। एनफोर्समेंट टीमों ने स्कूलों में बसों की चेकिंग कर सबसे पहले यह देखा है कि कंडक्टर के पास लाइसेंस है या नहीं/ जिन कंडक्टरों के पास लाइसेंस नहीं है, उनकी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। खास बात यह है कि दिल्ली के नामी स्कूलों की बसों को जब्त किया गया है। रायन इंटरनैशनल स्कूल रोहिणी और वसंतकुंज ब्रांच की 9 बसों को जब्त किया गया है।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमों ने पहले दिन फोकस रोहिणी और द्वारका स्कूलों की बसों पर किया। रोहिणी के स्कूलों की करीब 45 बसें जब्त की गई हैं और द्वारका के स्कूलों की 30 बसें जब्त की गई हैं। डीपीएस रोहिणी, जीडी गोयनका, रायन इंटरनैशनल स्कूल, वेंकटेश्वर स्कूल, श्रीराम स्कूल, मैक्सफोर्ट स्कूल, विशाल भारती स्कूल, इंद्रप्रस्थ स्कूल, सचदेवा ग्लोबल स्कूल, हेरिटेज स्कूल, माउंट कार्मल स्कूल, सोविरियन स्कूल, क्वीन वैली स्कूल, हिमालय स्कूल, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल समेत 121 स्कूली बसों को जब्त किया गया है।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमों ने पाया कि काफी बसों में हेल्परों को कंडक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी। नियमों के मुताबिक स्कूल बस के ड्राइवर के पास कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए और कंडक्टर के पास लाइसेंस होना चाहिए। कंडक्टर को लाइसेंस पाने के लिए दो दिन की फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग लेनी होती है और उसके बाद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जोनल ऑफिस में लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद लाइसेंस जारी होता है लेकिन स्कूल मैनेजमेंट बिना लाइसेंस वाले कंडक्टरों को ही नौकरी पर रख लेते हैं और यह बच्चों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है।

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ करता है और यह करीब दो हजार रुपये महीना होता है। लेकिन अब डिपार्टमेंट इस तैयारी में है कि नियमों व परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली स्कूली बसों का रोड टैक्स माफ नहीं किया जाएगा। साथ ही ऐसी बसों का परमिट सस्पेंशन किए जाने की सिफारिश भी की जा सकती है। एसटीए को यह सिफारिश की जा सकती है। डिपार्टमेंट ने समय-समय पर शिक्षा विभाग को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि स्कूली बसों को लेकर जो गाइडलाइंस हैं, उन्हें फॉलो किया जाए।• 121 स्कूली बसें जब्त करने के बाद साफ है कि पैरंट्स और स्कूलों को आने वाले कुछ दिनों में परेशानी होने वाली है। ये सभी बसें बड़े स्कूलों की हैँ, जिसमें रायन इंटरनैशनल स्कूल भी शामिल है। जिन स्कूलों की बसें जब्त हुई हैं, उनमें से कुछ ने कहा है कि गुरुवार की स्थिति देखकर ही सारी जानकारी दी जा सकेगी। इसके अलावा कुछ स्कूलों का कहना है कि इस पर मीटिंग करके ही कुछ कहा जा सकेगा।

द्वारका के इंद्रप्रस्थ स्कूल के प्रिंसिपल राजेश हसीजा ने कहा कि इस बारे में गुरुवार को ही जानकारी दी जा सकेगी। उधर, अभी पैरंट्स को बसों को लेकर कुछ जानकारी नहीं मिली है। रायन इंटरनैशनल वसंत कुंज में पढ़ने वाले दो बच्चों की मां निधि कहती हैं, हमें बसें जब्त होने की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि, उनका कहना है कि अगर ड्राइवर-कंडक्टर के लाइसेंस या वेरिफिकेशन को लेकर यह हुआ है तो यह सही कदम है। दो-तीन दिन हम दिक्कत झेल सकते हैं।

-खबर NBT दिल्ली से 

राजस्थान के बाद अब, आप की CYSS का दिल्ली में भी अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान के बाद अब, आप की CYSS का दिल्ली में भी अच्छा प्रदर्शन 
---------------------------------- -----
दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव परिणाम
खबर - 13/09/2017
---------------------------------------
Newly Elected President KiroriMal Collage Delhi University -
Akhilesh Yadav Cyss

Image may contain: 2 people, people smiling, crowd, sky and outdoor




जीत दर्ज करने वाले छात्रों के नाम की लिस्ट नीचे सलंग्न है :-
Image may contain: text
Image may contain: text

Tuesday 12 September 2017

सीकर किसान महापड़ाव: अब चक्का जाम की चेतावनी

किसान महापड़ाव: अब चक्का जाम की चेतावनी

----------------------------------
Sikar Rajasthan 12/09/2017
----------------------------------


मध्य प्रदेश के मंदसौर में कुछ समय पूर्व हुए किसान आंदोलन की झलक अब राजस्थान के शेखावटी में दिखाई दे रही है।

Image result for SIKAR FARMERS STRIKES
यहां के सीकर और चूरू जिले में किसान विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर उतारू है। जहां सीकर में पिछले दस दिनों से जारी किसान महापड़ाव के बाद आज किसानों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है।

वहीं चूरू शहर में किसान कलेक्ट्रेट परिसर के घेरने के लिए पहुंच गए है। सरकार से वार्ता के प्रति सकारात्मक रुख नहीं मिलने के बाद किसान नेता और पूर्व विधायक अमराराम के नेतृत्व में किसान आज चक्काजाम के साथ सीकर में कलेक्ट्रेट परिसर का भी घेराव करेंगे।

किसान कर्ज माफी सहित 11 मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से महापड़ाव पर हैं।
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने और कर्ज माफ की मांग को लेकर आज सीकर में किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया। इस दौरान यहां सड़कें सूनी रहीं।
दरअसल, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अमराराम और पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में किसानों ने सीकर पिछले 11 दिन से कृषि उपज मंडी में महापड़ाव डाल रखा है। इसके चलते आज पूरे जिले भर में किसानों की ओर से चक्का जाम किया गया। इस दौरान यहां सड़कें सूनी रहीं और आम जन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, सरकार की ओर से किसान नेताओं को बातचीत करने के लिए जयपुर आने का प्रस्ताव भेजा, लेकिन किसान नेताओं ने ऐसे बातचीत करने से इनकार कर दिया। अब कल 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जयपुर आकर वार्ता करने पर सहमति बनी है।


किसान नेता और पूर्व विधायक अमराराम का कहना है कि यदि सरकार किसानों की मांगें नहीं मानेगी तो महापड़ाव जारी रहेगा। उन्होंने कल पूरे प्रदेशभर के किसानों से चक्का जाम करने का आह्वान किया है।

Sunday 10 September 2017

फायरिंग सीखने आए ITBP जवान की गोली लगने से मौत, दो सहकर्मी घायल

फायरिंगरेंज रघुनाथपुरा में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे इंसास राइफल साफ करते समय गोली चलने से आईटीबीपी के एक जवान की मौत...
----------------------------------
नारनौल हरियाणा 09/09/2017
----------------------------------

फायरिंग सीखने आए आईटीबीपी के जवान की गोली लगने से मौत, दो सहकर्मी घायल

नारनौल. फायरिंगरेंज पर हथियार की सफाई करते समय लगी गोली से घायल आईटीबीपी के जवान को नागरिक अस्पताल से रेफर करते हुए 

फायरिंगरेंज रघुनाथपुरा में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे इंसास राइफल साफ करते समय गोली चलने से आईटीबीपी के एक जवान की मौत हो गई। जबकि दो जवान घायल हो गए। घायलों में से एक की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में आईटीबीपी के अधिकारियों के बयान पर इत्तफाकिया घटना की कार्रवाई की है। 

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के तिगडी संगम विहार में चल रहे आईटीबीपी कैंप से सुबह साढ़े 7 बजे असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र के नेतृत्व में 69 जवान इंसास राइफल से फायरिंग करने का प्रशिक्षण लेने के लिए गांव रघुनाथपुरा (नारनौल) के निकट स्थित फायरिंग रेंज में आए थे। करीब 10 बजे तक फायरिंग कर सभी जवान एक छोटे से ब्रेक के दौरान एक स्थान पर एकत्रित हुए है। आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र के अनुसार इस ब्रेक के दौरान जवानों को अपनी इंसास राइफल साफ करनी थी। सभी जवान अपनी राइफल साफ कर रहे थे। इस दौरान भूलवश फायरिंग होने के कारण एक जवान की राइफल में एक गोली लोड रह गई। जवान को इसकी जानकारी होने के कारण राइफल को साफ करते समय गोली चल गई। राइफल से चली गोली पहले पत्थर से टकराई और उसके बाद बैक होकर वहां खड़े जवान 35 वर्षीय सोमवीर पुत्र मालाराम वासी राजगढ़, जिला चुरू (राजस्थान) के कूल्हे की तरफ से घुसते हुए जांघ को चीरती हुई दूसरी ओर पार निकल गई और वहां बैठे 30 वर्षीय जवान प्रदीप पुत्र रोशनलाल वासी नातपा जिला कन्नौर (हिमाचल प्रदेश) की छाती में लगी और छाती को चीरती हुई गोली पीठ की तरफ पार निकल गई। वही गोली तीसरे जवान के हाथ को छूती हुई निकल गई। इससे प्रदीप सोमवीर गंभीर रुप से घायल हो गया तथा पुनीत को मामूली खरोंच आयी। 

^फायरिंग रेंज रघुनाथपुरा में आज सुबह राइफल साफ करते समय गोली चलने से जवान प्रदीप की मौत हो गई। जबकि जवान सोमवीर घायल हो गया है। असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। -रणजीत सिंह, शहर थाना अध्यक्ष नारनौल। 

^आईटीबीपी के नई दिल्ली (तिकड़ी) कैंप से आज सुबह 69 जवान इंसास राइफल की ट्रेनिंग के लिए फायरिंग रेंज रघुनाथपुरा आए थे। फायरिंग के बाद ब्रेक के दौरान जवान एक जगह बैठ कर अपनी राइफल साफ कर रहे थे। इस दौरान फायरिंग के दौरान राइफल में भूल से बची गोली चल गई। इससे गोली एक जवान की छाती में लगने से उसकी मौत हो गई तथा दूसरे जवान को कूल्हे में गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। तीसरे जवान को भी मामूली खरोंच लगी हैं। -जितेंद्र, असिस्टेंट कमांडेंट आईटीबीपी, नई दिल्ली। 

एक पीजीआई रोहतक रेफर 

इसघटना के बाद वहां मौजूद असिस्टेंट कमांडेंट ने अन्य जवानों के सहयोग से दोनों जवानों को पहले सिंघाणा रोड स्थित राम नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सक ने जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हेंं नागरिक अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्हे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया तथा सतबीर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इसके बाद एएसआई सज्जन सिंह ने असिस्टेंट कमांडेंट के बयान दर्जकर जवान के शव का पोस्टमार्टम करा संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया। 

नारनौल. फारिंगरेंज पर हथियार की सफाई करते समय लगी गोली से घायल आईटीबीपी के जवान को प्राईवेट अस्पताल से रेफर करते हुए। 

केजरीवाल ने अफसरों को दी चेतावनी , RTI में देरी पर होगा जुर्माना

सीएम केजरीवाल ने अफसरों को दी चेतावनी , RTI में देरी पर होगा जुर्माना
----------------------------------
RTI DELHI / 11-09-2017
----------------------------------

दिल्ली  में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अफसरों को चेतावनी दी है ,  और कहा है RTI में देरी पर देना होगा जुर्माना |

Image result for cm arvind kejriwal ON RTI


पढ़ें पूरा आदेश :-


No automatic alt text available.

Saturday 9 September 2017

JNU चुनाव मे सभी सीटों पर BJP की ABVP का सूपड़ा साफ

JNU चुनाव मे सभी सीटों पर BJP की शाखा ABVP का सूपड़ा साफ हुआ
----------------------------------
JNU // 10/09/2017
----------------------------------



जेएनयू में हुए छात्रसंघ चुनाव में भाजपा पोषित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का सूपड़ा साफ हो गया है। लेफ्ट यूनिटी ने काउंसलर पोस्ट की पांचों सीट पर शानदार जीत दर्ज की है।
जेएनयू में आठ तारीख को चुनाव हुए थे। स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने अंकित रॉय को उम्मीदवार बनाया गया था जो कि कथित रूप से नजीब अहमद के साथ हुए झगड़े में शामिल था। वह उन चार कार्यकर्ताओं में शामिल है जिसपर नजीब के साथ हाथापाई का आरोप लगा था और उसको दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था।
एबीवीपी ने उसको काउंसलर के पद पर उतारा था। एबीवीपी ने लेंग्वेज, लिटरेचर और कल्चरल स्टडीज के लिए कुल पांच काउंसलर पद के उम्मीदवार उतारे थे।

मुफ्त में हुआ दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल में इलाज, प्राईवेट में लग रहे थे 25 लाख

मुफ्त में हुआ दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल में इलाज, प्राईवेट में लग रहे थे 25 लाख

----------------------------------
DELHI // 10/09/2017
----------------------------------


नई दिल्ली। शायद दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहली सरकार है जिस सरकार के काम की गवाही जनता खुद देती है. वो जनता जो बिकाऊ मीडिया की तरह बनावटी नहीं बल्कि असली होती है. 

ऐसे ही एक सरदार जी ने केजरीवाल सरकार के काम की गवाही तारीफों के पुल बांध कर की. सरदार जी की 48 वर्षीय साली को कैंसर है, जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो इलाज के लिए प्राईवेट कैंसर अस्पताल में 20 से 25 लाख का खर्चा आ रहा था. दूसरे डाॅक्टर से सलाह लेने पर डाॅक्टर गुप्ता ने उन्हें जनकपुरी में दिल्ली सरकार के कैंसर स्पेशलिस्ट अस्पताल जाने को कहा. 

जब सरदार जी दिल्ली सरकार के अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जो 36 हजार में कैंसर का प्राथमिक टेस्ट होता है वो वहां बिल्कुल मुफ्त है. उन्होंने अपने बेटे से उसकी फोटो खींच कर सभी को भेजने को कहा ताकि किसी गरीब का भला हो जाए. इसके बाद सरदार जी की साली का सभी जरूरी टेस्ट मुफ्त में हुआ.

आज दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल में उनकी साली का मुफ्त में इलाज हो रहा है. इस तरह दिल्ली सरकार ने उन्हें लाखों के खर्च के बोझ से बचा लिया.


बड़ी ख़बर: रवीश कुमार पर फेक न्यूज़, किसकी चाल?

बड़ी ख़बर: रवीश कुमार पर फेक न्यूज़, किसकी चाल?

----------------------------------
NDTV 10/09/2017
----------------------------------

गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर जैसे एक जंग छिड़ी हुई है. कुछ लोग लगातार ग़लत ख़बरें फैला रहे हैं. आज पूरे दिन रवीश कुमार के नाम पर एक फ़र्ज़ी ख़बर ट्वीट की जाती रही.

Full Video - 


प्रद्युम्न हत्याकांड: , प्रिसिंपल सस्पेंड,रिमांड पर आरोपी बस कंडक्टर, स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द

प्रद्युम्न हत्याकांड: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर गया आरोपी बस कंडक्टर, स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द, प्रिसिंपल सस्पेंड,

----------------------------------
Gurgaon // 10/09/2017
----------------------------------
Ryan International school, gurugram

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अंदर क्लास दो के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी अशोक का गांव घामड़ोज स्कूल से चार किलोमीटर दूर है। गांव में मातम छाया हुआ है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। गांव में हर तरफ अशोक की चर्चा हो रही है। दुकानें हो या फिर चौपाल। हर व्यक्ति यह चर्चा कर रहा है कि अशोक ऐसा नहीं कर सकता। 
gurugram

आरोपी अशोक की पत्नी ममता का कहना है कि मेरा पति किसी को नहीं मार सकता। उसको जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। स्कूल वाले हत्यारें है। उनको गिरफ्तार करो न कि मेरे पति को। 

आरोपी अशोक के पिता अमीरचंद कहते हैं मेरा बेटा निर्दोष है। उसको जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। वह ऐसा नही कर सकता है। घर में कमाने वाला मेरा बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है ,अब घर कैसे चलेगा। बच्चों की पढ़ृाई कैसे होगी। इस मामले की दुबारा से जांच हो। 

अशोक के पड़ोसियों का कहना है कि अशोक को फंसाया जा रहा है। रेयान स्कूल में काम करने से पहले वह गांव के स्कूल में ही काम करता था और उससे पहले वह ऑटो चलाता था। कभी किसी ने उस पर कोई आरोप नहीं लगाया। अब वह एक दम  कैसे हत्यारा बन गया । 
गिरफ्तारी के बारे में टीवी से पता चला : अशोक की पत्नी ममता ने बताया कि अशोक के बारे में न तो पुलिस ने सूचना दी और न ही स्कूल की ओर से दी गई। रात को दस बजे टीवी में देखकर पता चला की अशोक को बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अशोक को काफी मारा है। इसीलिए उसने कबूल किया है। शुक्रवार शाम को चार बजे स्कूल से अशोक का पहचान पत्र लेने आया था। 

Monday 4 September 2017

केजरीवाल ने सम्भाला जल बोर्ड, चार्ज लेते ही बुलाई इमरजेंसी बैठक

केजरीवाल ने सम्भाला जल बोर्ड, चार्ज लेते ही बुलाई   इमरजेंसी बैठक 
----------------------------------
Delhi // जल बोर्ड 04/09/17
----------------------------------


Related image

सूत्रों के मुताबिक- अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि हाल के बवाना उपचुनाव में जिस बड़े पैमाने पर कच्ची कॉलोनी और झुग्गियों का एक तरफा वोट आम आदमी पार्टी को पड़ा है उसका सबसे बड़ा कारण पानी था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जल मंत्रालय का ज़िम्मा संभाल लिया है. सूत्रों के मुताबिक- अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि हाल के बवाना उपचुनाव में जिस बड़े पैमाने पर कच्ची कॉलोनी और झुग्गियों का एक तरफा वोट आम आदमी पार्टी को पड़ा है उसका सबसे बड़ा कारण पानी था. बवाना में प्रचार करते वक़्त वहां के लोगों ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को जो फीडबैक दिया वो ये था कि यहां पानी की सबसे ज़्यादा समस्या लगातार बनी हुई. कहीं या पानी नहीं पहुंचा या पहुंचा तो गंदा आ रहा है या पाइपलाइन बिछ गई तो सप्लाई का कोई पता नहीं. लोगों ने सीएम केजरीवाल से सबसे ज़्यादा पानी को लेकर शिकायतें की और वादा लिया कि चुनाव के बाद उनकी पानी की समस्या दूर करेंगे.

आपको बता दें कि फरवरी 2015 में दिल्ली में सत्ता संभालने के समय से लेकर अब तक के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिना विभाग के सीएम हैं, जिसको लेकर उनकी आलोचना भी होती रहती है कि केजरीवाल ऐसे पहले सीएम हैं दिल्ली के जो कोई खुद कोई विभाग नहीं संभालते.

2012 में केजरीवाल ने राजनीति की शुरुआत ही बिजली पानी जैसे मुद्दों को उछालकर की थी. 2013 में सत्ता में आते ही हर महीने 20,000 लीटर पानी हर महीने मुफ़्त करने का ऐलान किया था और दिल्ली के हर घर में पीने का साफ पानी पहुंचाने का आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा भी था जिसको पूरा करने के लिए भी लगता है केजरीवाल को खुद के मंत्रालय संभालना होगा. माना जा रहा है कि जल्द ही केजरीवाल राजेन्द्र पाल गौतम से ये मंत्रालय अपने पास ले लेंगे.

राजस्थान में CYSS का बजा डंका,चुनाव मैदान में उतरते ही कई कॉलेजों में जीत

राजस्थान में CYSS का बजा डंका, पहली बार चुनाव मैदान में उतरते ही कई कॉलेजों में जीत

----------------------------------
Rajasthan CYSS 04/09/17
----------------------------------



आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संगठन समिति (CYSS) ने राजस्थान में जीत का पताका फहरा दिया है। प्रदेश के कई छात्र संगठन पदों पर उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
सीवाईएसएस की जीत पर राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास को बधाईयां दी जा रही हैं। अभी तक तमाम कॉलेजों में CYSS के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं सूरतगण के गणेश डिग्री कॉलेज पर CYSS ने क्लीनस्वीप किया है। यहाँ चारों पदों पर CYSS उम्मीरवारों की जीत हुई है।
इसके अलावा टैगोर गर्ल्स यूनिवर्सिटी में भी CYSS की जीत हुई है। अलवर की सोभा राम कला विधालय में उपाध्यक्ष पद पर पूजा बाई को जीत मिली है।
आपको बता दें कि, राजस्थान के छात्र संगठन चुनावों में CYSS ने पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें इतनी बड़ी तादात में मिली जीत काफी मायने रखती है।
Source - Social Media

Saturday 2 September 2017

ZEE न्यूज़ पर एक लाख का जुर्माना

वैज्ञानिक और शायर गौहर रज़ा को ‘देशद्रोही’ बताने के लिए ज़ी न्यूज़ पर एक लाख का जुर्माना

----------------------------------
Zee NEWS // ON 
----------------------------------
Image result for zee news

मुशायरे को बताया था ‘अफ़ज़ल प्रेमी गैंग का मुशायरा’, न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी ने दिया चैनल पर माफ़ीनामा प्रसारित करने का आदेश.


एक मुशायरे में नज़्म पढ़ने वाले वैज्ञानिक व शायर गौहर रज़ा के ख़िलाफ़ अपमानजनक प्रसारण करने वाले ज़ी न्यूज पर न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) ने एक लाख का ज़ुर्माना लगाया है. साथ ही अथॉरिटी ने चैनल से कहा है कि वह मार्च 2016 में हुए इस प्रसारण के लिए माफ़ीनामा प्रसारित करे.
गौहर रज़ा ने शंकर-शाद मुशायरे में एक नज़्म पढ़ी थी, जिसमें सत्ता पर कुछ सवाल थे. इसके बाद ज़ी न्यूज़ ने ‘अफ़जल प्रेमी गैंग का मुशायरा‘ शीर्षक से एक कार्यक्रम प्रसारित किया था जिसमें गौहर रज़ा को ‘देशद्रोही’ बताते हुए उन्हें संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु का समर्थक कहा था.
इस प्रसाारण के बाद ज़ी न्यूज़ के ख़िलाफ़ गौहर रज़ा ने न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उनके साथ अशोक वाजपेयी, शुभा मुद्गल, शर्मिला टैगोर और सईदा हमीद जैसे नामी कलाकार भी थे. मशहूर वकील वृंदा ग्रोवर ने गौहर रज़ा की तरफ से एनबीएसए में उनका पक्ष रखा.
एनबीएसए ने अपने आदेश में कहा कि एक नागरिक के तौर पर गौहर रज़ा के बोलने के अधिकार को नहीं रोका जा सकता. ज़ी न्यूज़ गौहर रज़ा के ख़िलाफ़ ग़लत, दुर्भावनापूर्ण और तोड़मरोड़ कर कवरेज किया, जिसके लिए वह जवाबदेह है.
एनबीएसए ने अपने आदेश में कहा है कि आठ सितंबर को शाम 9 बजे चैनल को हिंदी में बड़े फॉन्ट में फुल स्क्रीन पर माफ़ी मांगनी होगी. प्रसारण साफ आवाज़ में और धीमी स्पीड से प्रसारित किया जाएगा.
इसके अलावा चैनल को सात दिन के अंदर एक लाख रुपये का ज़ुर्माना भी भरना होगा. इस आदेश में एनबीएसए ने कहा कि बड़े चैनल नागरिकों के बोलने के अधिकार को रौंद नहीं सकते.
zeee

खबर स्टोर