Tuesday, 28 November 2017

केजरीवाल ने बनवाया अन्तराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान

दिल्ली के सरकारी स्कूल में शानदार खेल का मैदान 
----------------------------------
Delhi News Dated 28/11/17
----------------------------------

दिल्ली सरकार ने मटीयाला विधानसभा के घुमनहेडा गाँव के सरकारी स्कूल में शानदार हॉकी का ग्राउंड बनाया है जोकि दिल्ली के बच्चों और सरकारी स्कूलों के लिए अभी तक केवल एक सपना मात्र था लेकिन इस सपने को साकार किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जिनके प्रयासों से ऐसा शानदार खेल मैदान दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बना है |

बढिया खेल मैदान और विकास को देखते हुए स्थानीय लोगो ने की क्षेत्रीय विधायक गुलाब यादव और दिल्ली सरकार की जमकर तारीफ़ , लोगो का कहना था की पहली बार कोई ऐसा मुख्यमंत्री और सरकार दिल्ली को मिली है जो सरकारी स्कूल और अस्पतालों को सुधारने के लिए दिन रात लगे पड़े है |


(वास्तविक चित्र)
Hockey Ground, Govt Boys Senior Secondary School, Ghumanhera, Matiala, Delhi


सोर्स- https://twitter.com/AAPInNews/status/935426552631771137

खबर स्टोर