Tuesday, 14 November 2017

महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रही DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

गृहमंत्री के घर के बाहर प्रोटेस्ट कर रहीं स्वाति जयहिंद को पुलिस ने हिरासत में लिया
----------------------------------
दिल्ली News Dated  14/11/17
----------------------------------

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को केन्द्रीय ग्रह मंत्री के घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है , गौरतलब है की आज बाल दिवस के दिन दिल्ली में एक बच्ची के साथ रेप की घटना हुई , बच्ची मी उम्र मात्र 1.5 वर्ष है |

स्वाति जयहिंद पिछले कुछ दिन से सत्याग्रह कर रही है और ऐसे वीभत्स मामलो में जल्द से जल्द जांच और फांसी की मांग कर रही है

की मांग कर रही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को भाजपा की पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंदिर मार्ग थाने के बाहर के समर्थन में दिल्ली की महिलाएं धरने पर बैठी।



सोर्स- https://twitter.com/firstkhabar/status/930397273703432192

खबर स्टोर