Thursday 30 November 2017

एक राज्य ऐसा भी जहाँ लगभग हर भर्ती हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में पहुच जाती है |

Rajasthan में हर भर्ती अटकाई जा रही, बीजेपी राज में बेरोजगार परेशान 
----------------------------------
Rajasthan News Dated 30/11/17
----------------------------------

ऐसी ही एक भर्ती है REET लेवल 2, पिछले साल से तो ये भर्ती सरकार के गलत और विरोधाभाषी मापदंड़ो के चलते न्यायालयों में इधर उधर घुमती रही और अब गुर्जर आरक्षण के बहाने सरकार ने इसे अटका के रखा हुआ है  



उक्त भर्ती के एक अभ्यर्थी का कहना है कि - 
''आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस भर्ती में हमे कॉउंसलिंग हेतु फॉर्म भरने को मूलतः 15 दिन (25 सितम्बर-11 अक्टूबर) मिले थे जो पर्याप्त भी थे, परन्तु 3-3 बार, 11 अक्टूबर से 10 नवम्बर, फिर 25 नवम्बर और अब बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गयी है और इसके पीछे कारण सिर्फ एक बताया जा रहा है- गुर्जर आरक्षण।।'' 

क अन्य अभ्यर्थी का कहना था कि -
''इस बीच गुर्जर आरक्षण तो मिल नही पाया और दुबारा हमारी भर्ती की फॉर्म की तारीख बढ़ने की शत प्रतिशत सम्भावना है।। 29 नवम्बर को आरक्षण को लेकर गुर्जर समुदाय और सरकार के बीच वार्ता है जिसके बाद पुनः भर्ती की तारीख बढ़ा दी जायेगी और हम मजबूर, बेबस बेरोजगार भटकते रहेंगे ।। 

Image result for राजस्थान बेरोजगार

लगभग हजारों परीक्षार्थी नौकरी से वंचित होने के कगार पर पहुँच चुके हैं, कुछ अभ्यर्थी तो इस भर्ती के बाद उम्र सीमा भी पार कर चुके है |

बिलकुल यही कहानी द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती की है, इसमें शामिल परीक्षार्थी भी 5-6 महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पूर्व में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती वर्ष 2012 का हाल इस भर्ती से भी बुरा हो चूका है जिसके अभ्यर्थियों को वर्ष तक 2017 नियुक्ति मिली थी जबकि वे 2012 से परीक्षा पास करके बैठे थे और ऐसे ही कई अभ्यर्थियों का मामला न्यायालय में लम्बित है |

और भी कई भर्ती ऐसी है जिनका कुछ अता पता नही है |

मंत्री जी से मिले तो युवती ने पैर तक पकड़ लिए, बोली - परेशान है ,पेपर में पास हुए बैठे है पर फिर भी नौकरी नही देखें वीडियो :- 


(एक बेरोजगार संघ नेता) 

(एक बेरोजगार को पीटती पुलिस)

3 साल पुरानी एक खबर की लिंक देखें और समझे की आज भी स्थिति वैसी है बदला कुछ भी नही है ना नौकरी मांगने वाले और ना देने वाले |
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/lathicharge-on-vidhyarthi-mitra-outside-the-bjp-office-in-jaipur-rajasthan-838577.html (यहाँ क्लिक करें) 

एक खबर राजस्थान पत्रिका से -

Image result for राजस्थान बेरोजगार

नर्सिंग का भी ये ही हाल है :
Image result for राजस्थान बेरोजगार

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

खबर स्टोर