Sunday, 5 November 2017

MCD भर्ती पेपर लीक पर सिसोदिया ने LG को लिखा पत्र, परीक्षा रद्द करने की मांग

MCD भर्ती पेपर लीक पर सिसोदिया ने LG को लिखा पत्र, परीक्षा रद्द करने की मांग 
----------------------------------
दिल्ली News Dated 05/11/17
----------------------------------
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल  को पत्र लिखकर MCD शिक्षक भर्ती की परीक्षा रद्द करने की मांग की है , आपकों बता दें की उक्त भर्ती हेतु पेपर पिछले माह 29 तारीख को आयोजित हुआ था और पेपर समय से पहले आउट हो गया था |

Image result for सिसोदिया ने लिखा LG को पत्र


  • पेपर सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल |
  • कुछ गिरोह भी आये पुलिस की गिरफ्त में |
  • अभ्यर्थी कर रहे थे रद्द करवाने की मांग |
  • कुछ केन्द्रों पर हुई थी पेपर लेट शुरू होने की शिकायत |
  • ब्लूटूथ उपकरण भी पकड़े गये थे | 


मनीष ने पत्र में लिखा है की मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए और इससे जुड़े अधिकारियों को निलंबित किया जाए , तथा ऐसी भर्ती को रद्द करना चाहिए |

पेपर के बाद से ही दिल्ली के बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे थे , जिनको अब दिल्ली सरकार का साथ मिल गया है , सर्विसेज का मसला होने के वजह से इसपर अंतिम विचार दिल्ली के LG का होगा , अब देखना है की LG किसका साथ देते है |

News Source Click Here - Delhi AajTak Reporter

शिक्षा मंत्री का पत्र :-




खबर स्टोर