MCD भर्ती पेपर लीक पर सिसोदिया ने LG को लिखा पत्र, परीक्षा रद्द करने की मांग
----------------------------------
दिल्ली News Dated 05/11/17
----------------------------------
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर MCD शिक्षक भर्ती की परीक्षा रद्द करने की मांग की है , आपकों बता दें की उक्त भर्ती हेतु पेपर पिछले माह 29 तारीख को आयोजित हुआ था और पेपर समय से पहले आउट हो गया था |
मनीष ने पत्र में लिखा है की मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए और इससे जुड़े अधिकारियों को निलंबित किया जाए , तथा ऐसी भर्ती को रद्द करना चाहिए |
पेपर के बाद से ही दिल्ली के बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे थे , जिनको अब दिल्ली सरकार का साथ मिल गया है , सर्विसेज का मसला होने के वजह से इसपर अंतिम विचार दिल्ली के LG का होगा , अब देखना है की LG किसका साथ देते है |
News Source Click Here - Delhi AajTak Reporter
शिक्षा मंत्री का पत्र :-
----------------------------------
दिल्ली News Dated 05/11/17
----------------------------------
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर MCD शिक्षक भर्ती की परीक्षा रद्द करने की मांग की है , आपकों बता दें की उक्त भर्ती हेतु पेपर पिछले माह 29 तारीख को आयोजित हुआ था और पेपर समय से पहले आउट हो गया था |
- पेपर सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल |
- कुछ गिरोह भी आये पुलिस की गिरफ्त में |
- अभ्यर्थी कर रहे थे रद्द करवाने की मांग |
- कुछ केन्द्रों पर हुई थी पेपर लेट शुरू होने की शिकायत |
- ब्लूटूथ उपकरण भी पकड़े गये थे |
मनीष ने पत्र में लिखा है की मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए और इससे जुड़े अधिकारियों को निलंबित किया जाए , तथा ऐसी भर्ती को रद्द करना चाहिए |
पेपर के बाद से ही दिल्ली के बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे थे , जिनको अब दिल्ली सरकार का साथ मिल गया है , सर्विसेज का मसला होने के वजह से इसपर अंतिम विचार दिल्ली के LG का होगा , अब देखना है की LG किसका साथ देते है |
News Source Click Here - Delhi AajTak Reporter
शिक्षा मंत्री का पत्र :-