इनकम टैक्स विभाग के नोटिस के बाद आप के समर्थन में आए लोग
----------------------------------Delhi News Dated 28/11/17
----------------------------------
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मिले इनकम टैक्स विभाग के नोटिस के बाद एक बार फिर भ्रष्टाचार और चंदे की बहस छिड़ गई है. इनकम टैक्स विभाग की ओर से जहां पार्टी पर 30 करोड़ 67 Lakh रुपये का नोटिस भेजा है, वहीं अरविंद केजरीवाल सहित अन्य लोग भी इसे राजनीतिक बैर करार दे रहे हैं.
खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के इतिहास में पार्टी को मिले सभी चंदे अवैध घोषित किए गए हैं. जबकि इन सभी खातों को खाता-बही में दिखाया गया है. यह राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा है.
आम आदमी पार्टी , रैली, प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
विकास केडिया का कहना है कि वे मेहनत से कमाकर आम आदमी पार्टी को चंदा देते हैं इसे अवैध घोषित करके दिखाएं.
वहीं विवके गुप्ता ने कहा कि वे आगे भी चंदा देते रहेंगे.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के चंदे में अनियमितता को लेकर 'आप' को आयकर विभाग ने 30 करोड़ 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो सूचनाएं विभाग को दीं वो सही नहीं थीं.
आयकर विभाग ने पार्टी ने पूछा है कि क्यों ने उससे ये रकम वसूली जाए. आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी से 7 दिसंबर तक जवाब मांगा है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 26 नवंबर को पांच साल पूरे किए हैं. इस मौके पर पार्टी ने रामलीला मैदान पर इसका जश्न भी मनाया. लेकिन इसके अगले ही दिन पार्टी पर भ्रष्टाचार के एक मामले में ही आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया.
Source - https://hindi.news18.com/news/nation/people-supported-arvind-kejriwal-and-aap-after-it-notice-to-party-1179633.html