Saturday 16 September 2017

JNU : एमफिल/पीएचडी की ज्यादा सीटें

jNU : एमफिल/पीएचडी की ज्यादा सीटें
----------------------------------
NBT News 16/09/2017
----------------------------------
Image result for jnu admission

 प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली

जेएनयू में अकैडमिक सेशन 2018-19 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। 13 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस साल एमफिल/पीएचडी की सीटें बढ़कर 720 हो चुकी हैं, पिछले साल 102 सीटें थीं।

हालांकि, डिपार्टमेंट के हिसाब से सीटें जारी नहीं की गई है। इसके लिए जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के नए पैनल ने सीटों की डिपार्टमेंट के हिसाब से सीटों की संख्या की जानकारी की मांग की है। यूजीसी गाइडलाइंस के हिसाब से प्रोफेसर 8, असोसिएट प्रोफेसर 6 और असिस्टेंट प्रोफेसर 4 स्टूडेंट्स गाइड कर सकता है। एमफिल के लिए यह नंबर 3, 2, 1 है। बीए की 459 सीटें हैं। 1118 सीटें मास्टर्स कोर्स के लिए हैं। पार्ट टाइम डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए 240 सीटे हैं। 27 से 30 दिसंबर को इन सभी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम चलेंगे।

खबर स्टोर