JNU चुनाव मे सभी सीटों पर BJP की शाखा ABVP का सूपड़ा साफ हुआ
----------------------------------
JNU // 10/09/2017
----------------------------------
----------------------------------
JNU // 10/09/2017
----------------------------------
जेएनयू में हुए छात्रसंघ चुनाव में भाजपा पोषित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का सूपड़ा साफ हो गया है। लेफ्ट यूनिटी ने काउंसलर पोस्ट की पांचों सीट पर शानदार जीत दर्ज की है।
जेएनयू में आठ तारीख को चुनाव हुए थे। स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने अंकित रॉय को उम्मीदवार बनाया गया था जो कि कथित रूप से नजीब अहमद के साथ हुए झगड़े में शामिल था। वह उन चार कार्यकर्ताओं में शामिल है जिसपर नजीब के साथ हाथापाई का आरोप लगा था और उसको दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था।
एबीवीपी ने उसको काउंसलर के पद पर उतारा था। एबीवीपी ने लेंग्वेज, लिटरेचर और कल्चरल स्टडीज के लिए कुल पांच काउंसलर पद के उम्मीदवार उतारे थे।