Wednesday, 27 September 2017

शानदार स्कूल तैयार पर अफसर नही दे रहे सरकार का साथ - DELHI

शानदार स्कूल तैयार पर अफसर नही दे रहे सरकार का साथ - DELHI
----------------------------------
NBT News Dated 28/09/17 
----------------------------------
दिल्ली सरकार के पांच 'स्कूल ऑफ एक्सिलेंस' बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें प्रिंसिपल व टीचर्स की नियुक्ति भी हो गई है लेकिन स्कूल अभी शुरू नहीं हो पाए हैं। सरकार के सूत्रों का कहना है कि बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर वाले इन स्कूलों की शुरुआत अफसरशाही की वजह से नहीं हो पा रही है।
Related image


सूत्रों के मुताबिक, अफसरों ने एजुकेशन डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए धनराशि का प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि उसे कैबिनेट से मंजूरी दिलवाई जा सके। सवाल यह है कि बिना खर्चे का आधार बताए कैबिनेट कैसे मंजूरी दे सकती है। जब तक कैबिनेट के सामने स्पष्ट नोट नहीं रखा जाता तब तक वह प्रपोजल को मंजूरी नहीं दे सकती है। इसी वजह से इन स्कूलों में एडमिशन का मामला अटक गया है

खबर स्टोर