Tuesday 26 September 2017

10 अक्टूबर से बढ़ जाएगा Delhi मेट्रो किराया

10 अक्टूबर से बढ़ जाएगा Delhi मेट्रो किराया
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/17
----------------------------------
मेट्रो का किराया 10 अक्टूबर से बढ़ेगा। अधिकतम किराया 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो जाएगा। नौ साल बाद डीएमआरसी ने 10 मई को किराया बढ़ाया था और किराया को छह स्लैब में बांटा था। नए किराया लागू होने पर पहले स्लैब में दो किलोमीटर तक के सफर में किराया नहीं बढ़ेगा। 

10 अक्टूबर को दो किलोमीटर तक में 10 रुपये ही रहेंगे, दो से पांच किलोमीटर के बीच का किराया 15 से बढ़ाकर 20 कर दिया जाएगा, चौथै स्लैब में 12 से 21 किलोमीटर का किराया 30 से 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर सफर करने वाले से अब 40 के बजाए 50 रुपये और 32 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वालों को 60 रुपये देने होंगे। जब मेट्रो ने 10 मई को किराया बढ़ाया था, तब दिल्ली सरकार और कई एनजीओ ने इसका विरोध किया था। 
आम लोगों ने भी सरकार के इस फैसले को गलत करार दिया था। किराया बढ़ने का असर भी मेट्रो पर निगेटिव देखा गया था और 50 लाख राइडरशिप की कमी आई थी। एक बार फिर मेट्रो का किराया बढ़ने से राइडरशिप में कमी आ सकती है। दिल्ली मेट्रो साल 2002 में शुरू हुआ था। 
जब 25 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो सर्विस की शुरुआत की गई थी तो इसका न्यूनतम किराया 4 रुपये था और अधिकतम 8 रुपये था। फेयर फिक्सेशन कमेटी कमिटी का गठन दिसंबर 2003 में किया गया था, जिसके बाद 31 मार्च 2004 को किराया बढ़ाया गया। न्यूनतम छह रुपये और अधिकतम 15 रुपये कर दिया गया था। फेयर फिक्सेशन कमिटी की दूसरी सिफारिश 31 दिसंबर 2005 लागू हुई, यानी एक साल नौ महीने के बाद किराया बढ़ाया गया। उस समय न्यूनतम किराया छह रुपये ही रहा, लेकिन अधिकतम किराया 22 रुपये कर दिया गया। कमिटी ने 13 नवंबर 2009 को लगभग चार साल बाद न्यूनतम किराया 8 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये किया था।


Related image
Revised List :- 
2 किलोमीटर तक - 8 से बढ़कर 10 रुपये 

2 से 5 किलोमीटर - 15 से बढ़कर 20 रुपये 

5 से 12 किलोमीटर - 20 से बढ़कर 30 रुपये

12 से 21 किलोमीटर - 30 से बढ़कर 40 रुपये

21 से 32 किलोमीटर - 40 के बढ़कर 50 रुपये 

32 किलोमीटर से ज्यादा - 50 से बढ़कर 60 रुपये


डीएमआरसी का कहना है कि यह कोई नया फैसला नहीं है, फेयर फिक्सेशन कमिटी ने 8 मई को ही यह पास कर दिया था। पहले फेज में 10 मई को किराया बढ़ाया गया था और दूसरे फेज का किराया 10 अक्टूबर को बढ़ाना तय हुआ था।


NBT News full -

खबर स्टोर