Wednesday, 27 September 2017

तेल की कीमतों के खिलाफ आप पार्षदों का प्रदर्शन

तेल की कीमतों के खिलाफ आप पार्षदों का प्रदर्शन
----------------------------------
NBT News Dated 27/09/17
----------------------------------
Image result for AAP COUNCILLORS DELHI PROTEST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के सभी निगम पार्षद मंगलवार सुबह शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे और तेल की कीमतें घटाने की मांग की। 

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध जताते हुए सभी पार्षदों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे और साथ ही अपने शरीर पर भी बैनर लटका रखे थे, जिसमें तेल के बढ़ते दाम की वजह से देश की जनता को हो रही दिक्कतों को बताया गया था। 

पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे पार्टी के पार्षदों समेत कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था जिन्हें बाद छोड़ दिया गया।

पार्टी के बुराड़ी से विधायक एंव उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पार्टी के कॉर्डिनेटर संजीव झा ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों मिल रहा है/ तीन साल पहले 100 डॉलर प्रति बैरल से उपर थे तो तब भी पेट्रोल 70 से 80 रुपए के बीच में था और अब जब कच्चे के दाम 54 डॉलर पर हैं तो भारत में पेट्रोल 70 से 80 रुपये पर है।


खबर स्टोर