Saturday 9 September 2017

मुफ्त में हुआ दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल में इलाज, प्राईवेट में लग रहे थे 25 लाख

मुफ्त में हुआ दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल में इलाज, प्राईवेट में लग रहे थे 25 लाख

----------------------------------
DELHI // 10/09/2017
----------------------------------


नई दिल्ली। शायद दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहली सरकार है जिस सरकार के काम की गवाही जनता खुद देती है. वो जनता जो बिकाऊ मीडिया की तरह बनावटी नहीं बल्कि असली होती है. 

ऐसे ही एक सरदार जी ने केजरीवाल सरकार के काम की गवाही तारीफों के पुल बांध कर की. सरदार जी की 48 वर्षीय साली को कैंसर है, जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो इलाज के लिए प्राईवेट कैंसर अस्पताल में 20 से 25 लाख का खर्चा आ रहा था. दूसरे डाॅक्टर से सलाह लेने पर डाॅक्टर गुप्ता ने उन्हें जनकपुरी में दिल्ली सरकार के कैंसर स्पेशलिस्ट अस्पताल जाने को कहा. 

जब सरदार जी दिल्ली सरकार के अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जो 36 हजार में कैंसर का प्राथमिक टेस्ट होता है वो वहां बिल्कुल मुफ्त है. उन्होंने अपने बेटे से उसकी फोटो खींच कर सभी को भेजने को कहा ताकि किसी गरीब का भला हो जाए. इसके बाद सरदार जी की साली का सभी जरूरी टेस्ट मुफ्त में हुआ.

आज दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल में उनकी साली का मुफ्त में इलाज हो रहा है. इस तरह दिल्ली सरकार ने उन्हें लाखों के खर्च के बोझ से बचा लिया.


खबर स्टोर