Friday, 1 September 2017

दिल्ली में दौड़ेंगी 2000 नई DTC बसें, केजरीवाल सरकार जल्द करेगी काम

दिल्ली में दौड़ेंगी 2000 नई DTC बसें, केजरीवाल सरकार जल्द करेगी काम पूरा 
----------------------------------
DTC // Delhi // 02/09/2017
----------------------------------
Image result for डीटीसी केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दो हजार नॉन एसी स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इसके तहत एक हजार डीटीसी और एक हजार क्लस्टर बसें खरीदी जाएंगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली देहात समेत कई जगहों पर लो फ्लोर बसों के हिसाब से सड़कें नहीं हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए स्टैंडर्ड साइज बसें लाने का फैसला किया गया है।
Related image

स्टैंडर्ड फ्लोर होंगी बसें, खरीद पर दिल्ली की कैबिनेट की मुहर
1000 डीटीसी की होंगी बसें, 330 करोड़ का है बजट• 42 एकड़ जगह मुहैया कराई जाएगी, 8 महीने में बसें आनी शुरू हो जाएंगी क्लस्टर बसें • 10 महीने में डीटीसी की बसें आने लगेंगी

दिल्ली कैबिनेट ने 2 हजार नॉन एसी स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला किया गया। 1 हजार डीटीसी की बसें और 1 हजार क्लस्टर बसें खरीदी जाएंगी। 8 महीने के अंदर बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि साथ ही यह भी फैसला किया गया है कि डीटीसी के बेड़े में शामिल होने वाली 1 हजार नई बसों की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी डीटीसी की 

होगी। डीटीसी वर्कशॉप में बसों की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के फैसलों से डीटीसी एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़ी होगी। डीटीसी की 1 हजार बसों के लिए करीब 330 करोड़ रुपये का बजट है। क्लस्टर स्कीम की बसों की पार्किंग के लिए 42 एकड़ की जगह भी मुहैया करवाई जाएगी। 

2013 में खरीदी गई थीं बसें : ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने आखिरी बार 2013 में बसें खरीदी थीं। इसके 4 साल के बाद नई बसों को खरीदने का फैसला बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि डिपो के लिए जगह की समस्या के चलते बसों को लाने में देरी हुई है। अब नए डिपो तैयार हो रहे हैं। रानी खेड़ा में तीन डिपो बन रहे हैं। द्वारका, नरेला समेत कई जगहों पर डिपो तैयार हो रहे हैं। 

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि क्लस्टर बसें अगले 8 महीने में आनी शुरू हो जाएंगी। 10 महीने के अंदर सभी 1 हजार क्लस्टर बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। डीटीसी की बसों के आने का सिलसिला 10 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा। एक साल के अंदर सभी 1 हजार डीटीसी की बसें सड़कों पर होंगी। 

Image result for डीटीसी केजरीवाल
लो फ्लोर बसों के लिए सड़कें नहीं : स्टैंडर्ड साइज की बसों के चुनाव पर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि 

दिल्ली देहात समेत कई जगहों पर इस समय चल रही लो-फ्लोर बसों को लेकर परेशानी होती है। लो फ्लोर बसों के हिसाब से सड़कें नहीं हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है कि क्लस्टर बसों की तरह स्टैंडर्ड साइज बसें लाई जाएंगी। करीब 1622 क्लस्टर बसें चल रही हैं और करीब चार हजार डीटीसी की बसें हैं। दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा बसों की जरूरत है। 

नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे : ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि दिल्ली में डीटीसी की नई बसें आने के साथ ही नई नौकरियां के मौके युवाओं को मिलेंगे। अभी डीटीसी की वर्कशॉप में पुरानी स्टैंडर्ड बसों की ही मरम्मत होती है। ऐसी बसों की संख्या 200 से कम है। डीटीसी के पास एशिया की बेहतरीन वर्कशॉप है। ओखला में सेंट्रल वर्कशॉप है। खुद मेंटिनेंस बसें सस्ती तो मिलेंगी ही, युवाओं के लिए रोजगार भी बढ़ेंगे। नई बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस और डिस्प्ले बोर्ड होगा जिस पर हेल्पलाइन नंबर होगा। बसों में सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

खबर - NBT दिल्ली से 

खबर स्टोर