राजस्थान में CYSS का बजा डंका, पहली बार चुनाव मैदान में उतरते ही कई कॉलेजों में जीत
----------------------------------Rajasthan CYSS 04/09/17
----------------------------------
आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संगठन समिति (CYSS) ने राजस्थान में जीत का पताका फहरा दिया है। प्रदेश के कई छात्र संगठन पदों पर उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
सीवाईएसएस की जीत पर राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास को बधाईयां दी जा रही हैं। अभी तक तमाम कॉलेजों में CYSS के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं सूरतगण के गणेश डिग्री कॉलेज पर CYSS ने क्लीनस्वीप किया है। यहाँ चारों पदों पर CYSS उम्मीरवारों की जीत हुई है।
इसके अलावा टैगोर गर्ल्स यूनिवर्सिटी में भी CYSS की जीत हुई है। अलवर की सोभा राम कला विधालय में उपाध्यक्ष पद पर पूजा बाई को जीत मिली है।
आपको बता दें कि, राजस्थान के छात्र संगठन चुनावों में CYSS ने पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें इतनी बड़ी तादात में मिली जीत काफी मायने रखती है।
Source - Social Media