Monday, 28 August 2017

बवाना चुनाव में आप की बड़ी शानदार जीत

बवाना चुनाव में आप की बड़ी शानदार जीत 
-------------------------------------------
दिल्ली // उप चुनाव // 29 अगस्त 2017
-------------------------------------------



दिल्ली की एक सीट के उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी ने पुराने अंदाज में शानदार जीत हासिल की है और पूर्व विधायक वेद प्रकाश तथा तीन बार के विधायक रह चुके कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार को 24 हजार के आंकड़े से मात दी |

प्रत्याशी राम चन्द्र ने इस जीत के लिए बवाना की जनता का आभार जताया और कहा की उनके लिए सैदेव काम करेंगे |

नवभारत टाइम्स दिल्ली की खबर :-

खबर स्टोर