आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने किया BRD अस्पताल गोरखपुर का दौरा , परिवारों से मिले
------------------------------------
गोरखपुर उत्तर प्रदेश / BRD अस्पताल
------------------------------------
जितने भी साक्ष्य सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक यह सामान्य लापरवाही नहीं बल्कि आपराधिक लापरवाही से की गई हत्या का मामला है- @SanjayAzadSln
अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा
बार-बार रिमाइंडर नोटिस देने के बावजूद, कमीशनखोरी के चक्कर में भुगतान नही हुआ।
@SanjayAzadSln
गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई के पेमेंट की फाइलें किस किस विभाग में कितने दिन तक किस अधिकारी की टेबल पर रहीं, इसकी सूचना सार्वजनिक होनी चाहिए। - मनीष सिसोदिया DY CM दिल्ली