Monday, 14 August 2017

एक पिता ने कहा "अगर योगी की कल VVIP यात्रा न होती तो मेरा बच्चा बच जाता" : Sanjay Singh AAP

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने किया BRD अस्पताल गोरखपुर का दौरा , परिवारों से मिले
------------------------------------
गोरखपुर उत्तर प्रदेश / BRD अस्पताल
------------------------------------




एक पिता ने कहा "अगर योगी की कल VVIP यात्रा न होती तो मेरा बच्चा बच जाता" : .

जितने भी साक्ष्य सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक यह सामान्य लापरवाही नहीं बल्कि आपराधिक लापरवाही से की गई हत्या का मामला है-

अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा बार-बार रिमाइंडर नोटिस देने के बावजूद, कमीशनखोरी के चक्कर में भुगतान नही हुआ।

गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई के पेमेंट की फाइलें किस किस विभाग में कितने दिन तक किस अधिकारी की टेबल पर रहीं, इसकी सूचना सार्वजनिक होनी चाहिए। - मनीष सिसोदिया DY CM दिल्ली


खबर स्टोर