Friday, 18 August 2017

हरियाणा में JNU छात्रा से रेप के प्रयास के मामले में 1 SI निलंबित

हरियाणा में JNU छात्रा से रेप के प्रयास व् अन्य छात्रो से मारपीट के मामले में 1 SI निलंबित
------------------------------------------------------
फरीदाबाद // नवभारत टाइम्स // 19 अगस्त 2017
-----------------------------------------------------



पीडितो के मुताबिक वे सभी छात्र छात्राएं फरीदाबाद घुमने गये थे वहां कुछ युवको ने उनके साथ मारपीट तथा छात्रा से रेप का प्रयाश किया , यह तक कहा जा रहा है कि आरोपी लाठी डंडे लेकर आये थे तथा रेप कर हत्या करने की फिराक में थे |
गौरतलब है कि हाल ही में बेटी बचाओ योजना पर धब्बा लगाने का कार्य बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बरला के बेटे विकास बरला भी कर चुके है जोकि एक IAS अधिकारी की बेटी का पीछा करने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बाद में गिरफ्तार भी किये गये ,

लेकिन चिंता की बात यह है कि हरियाणा में ऐसी घटनाये रुकने का नाम नही ले रही है और साथ ही पुलिस का रैव्य्या भी संदेहास्पद बना रहा है हमेसा से |
हरियाणा महिला आयोग बिलकुल ही सोई हुई हालत में लग रहा है |


पढ़ें पूरी खबर  :- 

खबर स्टोर