Tuesday, 22 August 2017

बड़ा फैसला , सीवर सफाई अब केवल सर्टिफाइड आदमी करेगा

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला , सीवर सफाई अब केवल सर्टिफाइड आदमी करेगा
--------------------------------------------
नई दिल्ली // सीवर// 23 अगस्त 2017
-------------------------------------------

दिल्ली सरकार जल बोर्ड के साथ हुई मीटिंग में सयुंक्त रूप से फैसला किया है की सीवर की सफाई अब केवल प्रशिक्षित व्यक्ति ही कर सकेंगे जोकि जल बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित इए जायेंगे , साथ ही दिल्ली में नई सफाई मशीनो के आने की भी सम्भावना जताई जा रही है |
पिछले दिनों हुई मौतों से सबक  लेते हुए लगातार सरकार ने तीसरा बड़ा फैसला लिया है |

Related image

पढ़ें पूरी खबर :-

खबर स्टोर