UP में थम नही रहा दहेज़ लोभियों का गुंडाराज , गर्भवती बहु की हत्या कर आरोपी सास-ससुर फरार
-----------------------------------------------------------
उत्तर प्रदेश / क्षेत्रीय खबर / सोशल मीडिया 19 अगस्त 2017
-----------------------------------------------------------
सरकार की आँखे अभी भी बंद है ऐसे दहेज़ लोभी हत्यारों को तो फांशी की सजा होनी चाहिए जिन्होंने एक IIT Topper लड़की को जिन्दा खा लिया जानकारी के लिए बता दे की सुहानी ने कोटा राजस्थान से पढाई कर के IIT टॉप किया था जिसकी आल इंडिया रैंक 320 थी और वह M.sc (Math) पोस्ट ग्रेजुएट भी थी |
(स्वर्गीय सुहानी जिनकी 25 जुलाई 2017 को हत्या कर दी गयी )
UP में थम नही रहा दहेज़ लोभियों का गुंडाराज , प्रदेश के एटा में सुहानी यादव की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसमे की ससुराल पक्ष के सभी लोग शामिल थे |
गौरतलब है की देश में बेटी बचाओं अभियान का आगाज़ है लेकिन प्रदेश में आये दिन ऐसी घटनाये सामने आती जा रही है जहा बेटियों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है |
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला के यादव नगर निवासी विनीत यादव पुत्र रामरहीस ने अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी की सर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी|
मामला कुछ इस प्रकार है की 28 फरवरी 2017 को विनीत की शादी सुहानी नाम की लड़की से हुयी जो एक सुन्दर और पड़ी लिखी थी शादी के कुछ ही दिन बाद विनीत और उसके घर वाले सुहानी से 10 लाख अतरिक्त दहेज़ की मांग करने लगे सुहानी ने इस बात को अपने घर पर बताया |
लेकिन उसके घर वाले दहेज़ देने में असमर्थ थे , ससुराल पक्ष के लोग लगातार सुहानी से दहेज़ के लिए मारपीट करने लगे जबकि सुहानी के पापा ने शादी में १३ लाख की एक डस्टर कार, १५ लाख रूपये नकद, सोने के जेवरात, चांदी के बर्तन भी दिए थे आखिर में आकर दहेज़ लोभियों ने 25 जुलाई की शाम को सुहानी के दो गोलियां सर में मारकर हत्या कर ही दी |
जबकि तीसरी गोली पुलिस को ज़मीन में धंशी हुयी मिली जो शायद पहली गोली थी, जब इसकी जानकारी सुहानी के घरवालो को हुयी तो वह आनन फानन में कासगंज आये , वहां से सारे ससुरालजन फरार थे सुहानी की लाश एक बेड के सहारे खून से लथपथ पड़ी थी फिर सुहानी के परिवारीजनो ने सुहानी को सरकारी हॉस्पिटल कासगंज में ले लेकर आये जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया |
(हत्यारा विनीत यादव)
सरकार की आँखे अभी भी बंद है ऐसे दहेज़ लोभी हत्यारों को तो फांशी की सजा होनी चाहिए जिन्होंने एक IIT Topper लड़की को जिन्दा खा लिया जानकारी के लिए बता दे की सुहानी ने कोटा राजस्थान से IIT टॉप किया था जिसकी आल इंडिया रैंक 320 थी और वह M.sc (Math) से थी |
पढ़ें पूरी खबर :- जागरण 18 अगस्त 2017 की खबर
-----------------------------------------------------------
उत्तर प्रदेश / क्षेत्रीय खबर / सोशल मीडिया 19 अगस्त 2017
-----------------------------------------------------------
सरकार की आँखे अभी भी बंद है ऐसे दहेज़ लोभी हत्यारों को तो फांशी की सजा होनी चाहिए जिन्होंने एक IIT Topper लड़की को जिन्दा खा लिया जानकारी के लिए बता दे की सुहानी ने कोटा राजस्थान से पढाई कर के IIT टॉप किया था जिसकी आल इंडिया रैंक 320 थी और वह M.sc (Math) पोस्ट ग्रेजुएट भी थी |
(स्वर्गीय सुहानी जिनकी 25 जुलाई 2017 को हत्या कर दी गयी )
UP में थम नही रहा दहेज़ लोभियों का गुंडाराज , प्रदेश के एटा में सुहानी यादव की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसमे की ससुराल पक्ष के सभी लोग शामिल थे |
गौरतलब है की देश में बेटी बचाओं अभियान का आगाज़ है लेकिन प्रदेश में आये दिन ऐसी घटनाये सामने आती जा रही है जहा बेटियों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है |
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला के यादव नगर निवासी विनीत यादव पुत्र रामरहीस ने अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी की सर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी|
मामला कुछ इस प्रकार है की 28 फरवरी 2017 को विनीत की शादी सुहानी नाम की लड़की से हुयी जो एक सुन्दर और पड़ी लिखी थी शादी के कुछ ही दिन बाद विनीत और उसके घर वाले सुहानी से 10 लाख अतरिक्त दहेज़ की मांग करने लगे सुहानी ने इस बात को अपने घर पर बताया |
लेकिन उसके घर वाले दहेज़ देने में असमर्थ थे , ससुराल पक्ष के लोग लगातार सुहानी से दहेज़ के लिए मारपीट करने लगे जबकि सुहानी के पापा ने शादी में १३ लाख की एक डस्टर कार, १५ लाख रूपये नकद, सोने के जेवरात, चांदी के बर्तन भी दिए थे आखिर में आकर दहेज़ लोभियों ने 25 जुलाई की शाम को सुहानी के दो गोलियां सर में मारकर हत्या कर ही दी |
जबकि तीसरी गोली पुलिस को ज़मीन में धंशी हुयी मिली जो शायद पहली गोली थी, जब इसकी जानकारी सुहानी के घरवालो को हुयी तो वह आनन फानन में कासगंज आये , वहां से सारे ससुरालजन फरार थे सुहानी की लाश एक बेड के सहारे खून से लथपथ पड़ी थी फिर सुहानी के परिवारीजनो ने सुहानी को सरकारी हॉस्पिटल कासगंज में ले लेकर आये जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया |
(हत्यारा विनीत यादव)
सरकार की आँखे अभी भी बंद है ऐसे दहेज़ लोभी हत्यारों को तो फांशी की सजा होनी चाहिए जिन्होंने एक IIT Topper लड़की को जिन्दा खा लिया जानकारी के लिए बता दे की सुहानी ने कोटा राजस्थान से IIT टॉप किया था जिसकी आल इंडिया रैंक 320 थी और वह M.sc (Math) से थी |
पढ़ें पूरी खबर :- जागरण 18 अगस्त 2017 की खबर