Wednesday, 30 August 2017

मोहल्ला क्लिनिक को लेकर अड़े AAP विधायक

मोहल्ला क्लिनिक को लेकर LG दफ्तर पहुंचे AAP विधायक, बोले - हम दिल्ली को गोरखपुर नहीं बनने देंगे

नई दिल्ली , 30 अगस्त , 2017
Photo published for मोहल्ला क्लिनिक को लेकर LG दफ्तर पहुंचे AAP MLA, अलका बोली- हम दिल्ली को गोरखपुर नहीं बनने देंगे
एक तरफ गोरखपुर मासूम बच्चों की मौतों का कब्र गाह बनता जा रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं देने के लिए जंग लड़ रही है। मोहल्ला क्लिनिक की फाइल को पास कराने के लिए उपराज्यपाल(LG) के दफ्तर पहुंचे आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के करीब 45 विधायकों ने उपराज्यपाल से निवेदन किया।
आप सरकार लोगों को सस्ते में बेहतर चिकित्सा सुविधा देना चाहती है। लेकिन उपराज्यपाल के यहाँ से मंजूरी न मिल पाने के कारण परेशानी उठा रही है। एलजी दफ्तर घेरे बैठीं चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने कहा कि, हम दिल्ली को गोरखपुर नहीं बनने देंगे।
विधायकों के अलावा सोशल मीडिया पर भी भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में बच्चों के मरने पर अफसोस जताया जा रहा है। सवाल भी उठाए जा रहे हैँ कि एकतरफ एक सरकार लोगों को सस्ते में दवाई, डॉक्टर देना चाहती है। दूसरी तरफ एक सरकार लगातार बच्चों की मारे जा रही है।
बता दें कि, दिल्ली राज्य केंद्र शासित होने की वजह से यहाँ का मंत्री मंडल मजबूर रहता है। उसे हर काम में उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी पड़ती है।
- इन्टरनेट से 

खबर स्टोर