Tuesday, 22 August 2017

फीस लौटाने के लिए केजरीवाल ने दी 15 दिन मोहलत

फीस लौटाने के लिए केजरीवाल ने दी 15 दिन मोहलत 
-----------------------------------------
नई दिल्ली // शिक्षा // 23 अगस्त 2017
----------------------------------------

दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने 400 से ज्यादा स्कूलों को नोटिस जारी करके 15 दिन में फीस लौटाने को कहा है वरना सरकार स्कूल पर कब्जा करने को बाध्य होगी , देश के इतिहास में इस फैसले तो अपने आप में अनूठा मन जा रहा  है वहीँ दूसरी और स्कूलों में फीस वापिस करने को लेकर खलबली मची हुई है , स्कूल बढ़ चढ़ कर फीस लौटते दिख रहे है |


Photo published for Bawana bypoll result: AAP has mammoth lead over Congress, BJP in third spot

पढ़ें पूरी खबर : -

खबर स्टोर