Sunday, 13 August 2017

नीम हकीमो को बढ़ावा देते बीजेपी दिल्ली MCD के पार्षद

अंधविश्वास और नीम हकीमो को बढ़ावा देते बीजेपी दिल्ली MCD के पार्षद
------------------------------------
नरेला दिल्ली , 14 अगस्त ,2017
-----------------------------------

नीचे सलंग्न पर्चा स्थानीय बीजेपी पार्षद द्वारा लोकल अखबारों में बंटवाया गया है गौरतलब है कि नरेला दिल्ली में MCD यानी दिल्ली नगर निगम के अस्पताल की हालत बेहद खराब है वहां बच्चो को लगने वाले टीके तक उपलब्ध नही होते और फिर भी स्थानीय पार्षद द्वारा अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ावा ना देकर , ऐसे नीम हकीमो को अपने ऑफिस में बैठाया जा रहा है जोकि बेहद शर्मनाक माना जाना चाहिए |

दिल्ली नगर निगम नरेला के अस्पताल की फोटो आप नीचे देख सकते है

पार्षद द्वारा बंटवाया गया पर्चा 

दिल्ली नगर निगम के सरकारी अस्पताल की हालत जिसको लेकर पार्षद जरा भी चिंतित नही लगती :- 
Image may contain: house, plant, tree and outdoor    Image may contain: tree, sky, outdoor and nature

               Image may contain: one or more people, tree, sky, snow, house, outdoor and nature

लोकल न्यूज 



खबर स्टोर