Monday 28 August 2017

बवाना सीट पर AAP ने मारी जोरदार बाज़ी

बवाना सीट पर AAP का कब्जा

----------------------------------------------
नई दिल्ली // उपचुनाव // 28 अगस्त २०१७
----------------------------------------------

इस सीट पर पहली बार वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग मतदान के लिए किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली की बवाना सीट और गोवा की पणजी व वालपोई विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. साथ ही गोवा की वालपोई सीट से बीजेपी के ही विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अरविंद केजरीवाल के लिएभी आज खुशी का दिन है. बवाना सीट से आप उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

कुछ यूँ रहा मंजर :- 

@1.30 PM : कांग्रेस को सुरेंद्र कुमार 31919 वोट मिले और बीजेपी के वेदप्रकाश को 35934 वोट मिले

@1.17 PM : बवाना सीट पर आप की जीत, रामचंद्र 24000 वोटों से जीते

@12.58 PM : बवाना में 25 राउंड की गिनती के बाद आप को 56178, बीजेपी को 33046 और कांग्रेस को 29459 वोट.

@11.22 AM: बवाना उपचुनाव : 14वें राउंड की मतगणना में आप आगे.  AAP - 27647, Congress 22936, BJP- 19542.

@10.55 AM: बवाना 11वें राउंड की मतगणना ; Congress - 20914, AAP- 20785, BJP- 15346

@10.45 AM : बवाना में AAP आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे नंबर पर चल रही है.

@10.21 AM: बवाना सीट पर 10वें राउंड के बाद कांग्रेस आगे,आप दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे पर

@10.15 AM: बवाना सीट पर आप आगे चल रही है,वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर और बीजेपी तीसरे पर है.
@9.45 AM: ANI ने सूचना दी थी कि  इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार (13182) आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी (9745) और तीसरे नंबर पर आप (9499) चल रही है. 

@8.00 AM: बवाना सीट तीन बड़े दलों- आप, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर तय करेगी. तीनों ने अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित इस विधानसभा सीट को जीतन का विश्वास प्रकट किया है. चुनाव मैदान में 8 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य तौर पर आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.



बवाना उपचुनाव के लिए भाजपा ने वेद प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा, जो आप उम्मीदवार के तौर पर 2015 का विधानसभा चुनाव इस सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा में शामिल हो गए. आप के उम्मीदवार रामचंद्र हैं और कांग्रेस ने बवाना से तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र कुमार पर दांव लगाया है.


Photo published for Bawana bypoll result: AAP has mammoth lead over Congress, BJP in third spot

दिल्ली में मतदाताओं की दृष्टि से सबसे बड़े इस विधानसभा क्षेत्र में 23 अगस्त को मतदान हुआ था. वैसे वोट प्रतिशत 45 फीसदी ही रहा था जबकि 2015 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 61.83 फीसदी मतदान हुआ था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के पास 65 सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास चार हैं. कांग्रेस बवाना सीट जीतकर सदन में अपना खाता खोलने की आस लगाई हुई है. इस साल पहले हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से यह सीट हथिया ली थी. तब कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी.


स्त्रोत - खबर NDTV से

खबर स्टोर