Monday, 21 August 2017

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस वापिस करने होड़ मची

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस वापिस करने होड़ मची 
-------------------------------------
दिल्ली // शिक्षा // 22 अगस्त 2017
------------------------------------


Image result for delhi govt. vs private schools



दिल्ली सरकार द्वारा कोर्ट में एफिडेविट देकर स्कूलों पर कब्जे की बात कहने तथा उप राज्यपाल द्वारा सरकार के प्रस्ताव पर सहमत होने के बाद से प्राइवेट स्कूलों में फीस वापिस करने की होड़ मची हुई है , देश में इस तरह का फैसला करने की हिम्मत दिखाने वाले पहली सरकार अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की ही है | अन्य राज्यों में भी इसकी मांग उठ रही है |

Image result for private schools in delhi ncr

साथ ही फीस ना लौटाने वाले स्कूलों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है |


नवभारत टाइम्स दिल्ली की खबर :-

खबर स्टोर