बवाना दिल्ली में बीजेपी की अब तक की सबसे तगड़ी हार
----------------------------------------------------
बवाना // नवभारत टाइम्स // 29 अगस्त 2017
---------------------------------------------------
खबर है कि बवाना में हुए उपचुनाव में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी और तगड़ी हार हुई है , साथ ही वोट शेयर में भी जबरदस्त गिरावट आई है , जबकि राजौरी गार्डन में बीजेपी ने कामयाबी हासिल की थी | बवाना में जीत के लिए बीजेपी ने मोदी योगी के पोस्टर्स और हरियाणा के कई मंत्रियो , जाट सांसदों का सहारा लिया था लेकिन सब कुछ उल्टा पड़ गया और MCD में हारने वाली आप अच्छे अंतर से बवाना सीट पर कब्जा कर गयी |
----------------------------------------------------
बवाना // नवभारत टाइम्स // 29 अगस्त 2017
---------------------------------------------------
खबर है कि बवाना में हुए उपचुनाव में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी और तगड़ी हार हुई है , साथ ही वोट शेयर में भी जबरदस्त गिरावट आई है , जबकि राजौरी गार्डन में बीजेपी ने कामयाबी हासिल की थी | बवाना में जीत के लिए बीजेपी ने मोदी योगी के पोस्टर्स और हरियाणा के कई मंत्रियो , जाट सांसदों का सहारा लिया था लेकिन सब कुछ उल्टा पड़ गया और MCD में हारने वाली आप अच्छे अंतर से बवाना सीट पर कब्जा कर गयी |