Monday, 14 August 2017

AAP का गोरखपुर कांड पर बड़ा खुलासा , सरकार के दावे फेल

AAP ने किए जारी गोरखपुर कांड के कुछ अहम् दस्तावेज 
-------------------------------------------
गोरखपुर उत्तर प्रदेश 14 अगस्त 2017
------------------------------------------



गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने तथा कुछ अन्य लोगो ने सोशल मीडिया तथा लोकल मीडिया के समक्ष हॉस्पिटल प्रबन्धन , सरकार , चिकित्सा मंत्री , कॉलेज प्राचार्य , सप्लाई कंपनी के पत्राचार से जुड़े कुछ कागजात सार्वजनिक किये है | जिनमे की सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही , गौरतलब है की सभी चिट्ठी घटना से काफी दिन पूर्व से सरकार को भेजी जा रही है |

इसके उल्ट सरकार कुछ अलग है दावे करती दिख रही है , जबकी इन के  कागजात के आधार पर स्थिति कुछ और ही है |

सभी दस्तावेज नीचे सलंग्न है :-



ये पत्र चिकित्सा मंत्री को 9 अगस्त को भेजा गया था |



6 अप्रैल को भेजा गया पत्र , कम्पनी द्वारा , जिसकी प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी थी 



1 अगस्त का पत्र ,कॉलेज के नाम , प्रति जिलाधिकारी , DG को भी 


खबर स्टोर