योगी की सभा में तख्तियां लेकर पहुंचे लोग, पूछा- केजरीवाल ने कर दिखाया आप कब करेंगे?
-------------------------------------
U.P // Social// 01 August 2017
-------------------------------------
यूपी के सीएम बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे।
योगी की यात्रा के चलते गाजियाबाद में जगह-जगह रूट डायवर्ट किए गए हैं। हिंडन एयरबेस से करहेड़ा रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड, संजयनगर रोड पर ट्रैफिक रोका गया। सीएम योगी को 11:30 बजे आना था लेकिन उनके 12 बजे आने के चलते जाम लग गया।
मुख्यमंत्री के हिंडन एयरबेस पहुंचने से पहले ही उसमें आम जनता की एंट्री और एक्जिट पर रोक लगा दी गई थी। सीएम हिंडन से सीधे कविनगर स्थित रामलीला मैदान 38 गाड़ियों के खाफिले के साथ पहुंचे।
कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी को अभिभावकों की नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा। अभिभावक संघ के लोग तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंच गए। उन तख्तियों पर लिखा था कि, 'दिल्ली में केजरीवाल ने तो कर दिखाया आप कब करेंगे?' इसे देखते हुए सीएम ने तुरंत मंच से ही इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फीस वृद्धि को लेकर यूपी सरकार पहले ही एक कमेटी बना चुकी है और जल्द ही इसकी सिफारिशें आने वाली हैं जिसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। इसका मैं आश्वासन देता हूं इसलिए थोड़ा धैर्य रखें।
Source - Internet/ S.Media
Parents in Rally -
-------------------------------------
U.P // Social// 01 August 2017
-------------------------------------
यूपी के सीएम बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे।
योगी की यात्रा के चलते गाजियाबाद में जगह-जगह रूट डायवर्ट किए गए हैं। हिंडन एयरबेस से करहेड़ा रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड, संजयनगर रोड पर ट्रैफिक रोका गया। सीएम योगी को 11:30 बजे आना था लेकिन उनके 12 बजे आने के चलते जाम लग गया।
मुख्यमंत्री के हिंडन एयरबेस पहुंचने से पहले ही उसमें आम जनता की एंट्री और एक्जिट पर रोक लगा दी गई थी। सीएम हिंडन से सीधे कविनगर स्थित रामलीला मैदान 38 गाड़ियों के खाफिले के साथ पहुंचे।
कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी को अभिभावकों की नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा। अभिभावक संघ के लोग तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंच गए। उन तख्तियों पर लिखा था कि, 'दिल्ली में केजरीवाल ने तो कर दिखाया आप कब करेंगे?' इसे देखते हुए सीएम ने तुरंत मंच से ही इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फीस वृद्धि को लेकर यूपी सरकार पहले ही एक कमेटी बना चुकी है और जल्द ही इसकी सिफारिशें आने वाली हैं जिसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। इसका मैं आश्वासन देता हूं इसलिए थोड़ा धैर्य रखें।
Source - Internet/ S.Media
Parents in Rally -