Thursday, 31 August 2017

दिल्ली LG ऑफिस में गर्भवती MLA के साथ दुर्व्यवहार

दिल्ली LG ऑफिस में गर्भवती आप  MLA के साथ दुर्व्यवहार 
-------------------------------------------------
नई दिल्ली // आप MLA// 31 अगस्त 2017
-------------------------------------------------

LG साहब आप भी पिता हैं, तकलीफ समझनी चाहिए’- सरिता सिंह

आम आदमी पार्टी की विधायक सरिता सिंह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को लेटर लिखकर बीते बुधवार को एलजी हाउस में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की है।
Image result for SARITA SINGH AAP


मोहल्ला क्लिनिक की फाइल क्लियर करवाने की मांग को लेकर आप के 45 विधायक करीब 6 घंट तक े वहां पर कॉन्फ्रेंस रूम में डटे रहे थे। इन विधायकों में सरिता सिंह भी शामिल थीं। उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि वह सात माह की गर्भवती है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है, लेकिन जनता से जुड़े इस संवेदनशील मुद् पर अपनी दे जिम्मेदारी समझते हुए वह एलजी हाउस आईं, लेकिन जिस तरह का दुर्व्यवहार उनके साथ एलजी हाउस में हुआ, उससे वह काफी आहत हुई हैं।

सरिता ने अपने लेटर में लिखा है कि हम लोग आंदोलन से निकले हुए लोग हैं और हमें किसी भी तरह की मेहमान नवाजी की आदत नहीं है, लेकिन उन्हें दवा की जरूरत थी। साथी विधायकों के बार-बार अनुरोध के बाद भी बाहर खड़ी गाड़ी से दवा और खाना मंगाने की इजाजत नहीं दी गई। लेटर के मुताबिक एलजी हाउस के अधिकारियों ने कहा कि एलजी का आदेश है कि कॉन्फ्रेंस रूम में बैठे विधायकों को कुछ भी न दिया जाए। यहां तक कि कई बार मांगने पर चाय व पानी भी नहीं दिया गया।

उन्होंने पूछा है कि ऐसा अमानवीय व्यवहार कौन से जुर्म  में किया गया। सरिता ने एलजी को संबोधित करते हुए कहा है कि आप भी एक बेटी के पिता हैं और आप को पिता होने के नाते मेरी तकलीफ को समझना चाहिए था। उन्होंने लिखा है कि कल वे अपने लिए तो कुछ नहीं कर पाई लेकिन आज दुआ करती हैं कि जो उनके साथ हुआ, वह किसी महिला के साथ न हो।


विधायक मैडम का शिकायती पत्र


दिल्ली में नहीं बढ़े बिजली रेट, कम लोड वालों को फायदा

नहीं बढ़े रेट, कम लोड वालों को फायदा
--------------------------------------------
नई दिल्ली // बिजली // 01 सितंबर 2017
-------------------------------------------

Image result for दिल्ली बिजली

दिल्ली इलक्ट्े रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) ने 2017-18 के लिए बिजली का टैरिफ प्लान जारी कर दिया है। लगातार तीसरे साल बिजली के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। हालांकि 3 किलोवॉट से अधिक लोड की बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के फिक्स्ड चार्ज को बढ़ाया गया है। एक किलोवॉट लोड तक राहत देने की कोशिश भी की गई है। नया टैरिफ प्लान 1 सितंबर से लागू हो गया है।

डीईआरसी के मेंबर बीपी सिंह ने बताया कि छोट ग्राहकों को राहत देने की कोशिश की गई है। ध्यान रखा गया है कि उन पर अधिक भार न पड और बिजली कंपनियों को भी नुकसान न हो। फिक्स्ड चार्ज बढ़ने से कंपनियों का रेवेन्यू गैप भी कम होगा। कोशिश है कि 3 साल में रेवेन्यू सरचार्ज को खत्म कर दें। इसके अलावा कृषि कैटिगरी के लोड को 10 किलोवॉट से बढ़ाकर 20 किलोवॉट किया गया है।

Image result for दिल्ली बिजली

रजिस्टर्ड गोशालाओं और पेइंग गेस्ट को भी डोमस्टिे क कैटिगरी में शामिल किया गया है। डीईआरसी के अनुसार, नए प्लान से डोमस्टिे क कैटिगरी के करीब 70 पर्सेंट उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कोई बदलाव नहीं होगा या फिर उनके बिल कम हो जाएंगे। सबसे अधिक भार 5 किलोवॉट के लोड वाले उपभोक्ताओं पर पडगा। इस  कैटिगरी में सबसे कम ग्राहक आते हैं। नए टैरिफ प्लान से संभावनाएं हैं कि बिजली के उपभोक्ता अब लोड को कम करने की कोशिश करेंगे। बिजली की बचत भी होगी। डिस्कॉम्स के अनुसार, जुलाई 2014 के बाद दिल्ली में टैरिफ रेट रिवाइज हुए हैं। 2014 के टैरिफ में 5 पर्सेंट की वृद्धि हुई थी। इस दौरान सभी राज्यों ने पिछले दो सालों में अपनी बिजली दरों को बढ़ाया है। 12 राज्यों ने पिछले 3 सालों के दौरान बिजली दरों में 31.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। डिस्कॉम्स के अनुसार, 2015-16 तक तीनों बिजली कंपनियों का रेवेन्यू गैप 34,000 करोड़ का है।



नवभारत टाइम्स की खबर

नए मोहल्ला क्लिनिक बनने का रास्ता साफ

नए मोहल्ला क्लिनिक बनने का रास्ता  साफ
------------------------------
नई दिल्ली 01 सित. 2017
------------------------------
दिल्ली में अब बहुत जल्द नए मोहल्ला क्लिनिक बनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। गुरुवार शाम को मोहल्ला क्लिनिक को लेकर एलजी हाउस में हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें सीएम अरविदं केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि एलजी के साथ मीटिंग बहुत अच्छी रही है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि मोहल्ला क्लिनिक की फाइल मंगलवार तक क्लियर हो जाएगी। अगर मोहल्ला क्लिनिक की फाइल को लेकर एलजी को कोई भी क्वेरी होगी तो वे हमें स्पष्टीकरण के लिए बुला  सकते हैं।

Image result for मोहल्ला क्लीनिक

डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार को बधुवार शाम 6 बजे मोहल्ला क्लिनिक की फाइल मिली थी और उन फाइलों को प्रोससे करके गुरुवार शाम 5 बजे एलजी को भेज दिया गया है। एलजी ने भी आश्वासन दिया है कि वे सोमवार या मंगलवार तक फाइलों को पढ़कर क्लियर कर देंगे। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक को लेकर सभी का रुख पॉजिटिव है और सब चाहते हैं कि जल्द से जल्द मोहल्ला क्लिनिक बनें ताकि गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ  मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी का मकसद है कि दिल्ली में गोरखपुर जैसी त्रासदी न हो और दिल्ली वालों के साथ ऐसी दुर्घटना न हों।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए और कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है और गरीबों की भलाई के लिए काम करना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हाल ही में हुए सर्वे में सामने आया था कि मोहल्ला क्लिनिक में आने वाले 86 पर्सेंट लोग यहां की क्वॉलिटी और डॉक्टरों से व्यवहार से काफी खुश हैं और मोहल्ला क्लिनिक की देश-विदेश में तारीफ हो रही है।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि उम्मीद है कि ये सकारात्मकता आगे भी जारी रहेगी और मंगलवार तक मोहल्ला क्लीनिक की फाइल पास हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मोहल्ला क्लिनिक के मुद् पर दे बात करने के लिए सीएम, डिप्टी सीएम और सभी अफसर एलजी से मिलने पहुंचे थे और आम आदमी पार्टी के विधायक भी भारी बारिश के बीच एलजी हाउस के बाहर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने कहा कि बैठक में हुए इस फैसले के बाद हम उम्मीद करते हैं कि मंगलवार तक एलजी मोहल्ला क्लिनिक की सभी फाइलों को पास कर देंगे और दिल्ली की जनता को नए मोहल्ला क्लिनिक मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

खबर नवभारत टाइम्स दिल्ली से


Public Advertisement

Public Advertisement


मोदी के खिलाफ रामलीला मैदान में अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे!

पीएम मोदी के खिलाफ रामलीला मैदान में अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे! कहा बड़ा दुखी होकर आपको पत्र लिख रहा हूं!


Image result for anna hazare against corruption
समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए कड़ी चेतावनी दी है। अन्‍ना एक बार फिर से आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है
अन्‍ना ने पीएम को लिखा है कि मोदी सरकार तीन सालों से सत्ता में है,     

उन्होंने कहा कि लोकपाल और लोकायुक्त कानून बनते समय संसद के दोनों सदनों में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आपकी पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने इस कानून को पूरा समर्थन दिया था। देश की जनता ने इसके बाद 2014 में बड़ी उम्मीद के साथ नई सरकार को चुना। आपने (प्रधानमंत्री मोदी) देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की प्राथमिकता का आश्वासन दिया था। लेकिन आज भी जनता का काम पैसे दिये बिना नहीं हो रहा है। जनता के जीवन से जुड़े प्रश्नों पर भ्रष्टाचार बिल्कुल कम नहीं हुए हैं । लोकपाल और लोकायुक्त कानून पर अमल होने से 50 से 60 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर रोक लग सकती है लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है। तीन साल से नियुक्ति नहीं हो रही है।
अन्ना हजारे ने लिखा कि आश्चर्य की बात है कि जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है, वहां तो नहीं ही है, जहां आपकी पार्टी (भाजपा) की सरकार है, वहां भी लोकपाल और लोकायुक्त कानून पर अमल नहीं हुआ है। हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश में प्रतिदिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। खेत पैदावारी में किसानों को लागत के आधार पर दाम मिले इस बारे में भी मैंने आपको पत्र लिखा। लेकिन इस बारे में कोई जवाब नहीं आया और स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई हुई।

योगी की सभा में तख्त‌ियां लेकर पहुंचे लोग, पूछा- केजरीवाल ने कर द‌िखाया आप कब करेंगे?

योगी की सभा में तख्त‌ियां लेकर पहुंचे लोग, पूछा- केजरीवाल ने कर द‌िखाया आप कब करेंगे?
-------------------------------------
U.P // Social// 01 August 2017
-------------------------------------

यूपी के सीएम  बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे। 
योगी की यात्रा के चलते गाजियाबाद में जगह-जगह रूट डायवर्ट किए गए हैं। हिंडन एयरबेस से करहेड़ा रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड, संजयनगर रोड पर ट्रै‌फिक रोका गया। सीएम योगी को 11:30 बजे आना था लेकिन उनके 12 बजे आने के चलते जाम लग गया। 
मुख्यमंत्री के हिंडन एयरबेस पहुंचने से पहले ही उसमें आम जनता की एंट्री और एक्जिट पर रोक लगा दी गई थी। सीएम ह‌िंडन से सीधे कव‌िनगर स्थ‌ित रामलीला मैदान 38 गाड़‌ियों के खाफ‌िले के साथ पहुंचे।  

Related image

कव‌िनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोध‌ित करने के दौरान सीएम योगी को अभ‌िभावकों की नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा। अभ‌िभावक संघ के लोग तख्त‌ियां लेकर मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंच गए। उन तख्त‌ियों पर ल‌िखा था क‌ि, 'द‌िल्ली में केजरीवाल ने तो कर द‌िखाया आप कब करेंगे?' इसे देखते हुए सीएम ने तुरंत मंच से ही इस मामले पर प्रत‌िक्र‌िया देते हुए कहा क‌ि फीस वृद्ध‌ि को लेकर यूपी सरकार पहले ही एक कमेटी बना चुकी है और जल्द ही इसकी स‌िफार‌िशें आने वाली हैं ज‌िसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। इसका मैं आश्वासन देता हूं इसल‌िए थोड़ा धैर्य रखें।  

Source - Internet/ S.Media

Parents in Rally -

Image may contain: 5 people, people sitting and indoor

Wednesday, 30 August 2017

मोहल्ला क्लिनिक को लेकर अड़े AAP विधायक

मोहल्ला क्लिनिक को लेकर LG दफ्तर पहुंचे AAP विधायक, बोले - हम दिल्ली को गोरखपुर नहीं बनने देंगे

नई दिल्ली , 30 अगस्त , 2017
Photo published for मोहल्ला क्लिनिक को लेकर LG दफ्तर पहुंचे AAP MLA, अलका बोली- हम दिल्ली को गोरखपुर नहीं बनने देंगे
एक तरफ गोरखपुर मासूम बच्चों की मौतों का कब्र गाह बनता जा रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं देने के लिए जंग लड़ रही है। मोहल्ला क्लिनिक की फाइल को पास कराने के लिए उपराज्यपाल(LG) के दफ्तर पहुंचे आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के करीब 45 विधायकों ने उपराज्यपाल से निवेदन किया।
आप सरकार लोगों को सस्ते में बेहतर चिकित्सा सुविधा देना चाहती है। लेकिन उपराज्यपाल के यहाँ से मंजूरी न मिल पाने के कारण परेशानी उठा रही है। एलजी दफ्तर घेरे बैठीं चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने कहा कि, हम दिल्ली को गोरखपुर नहीं बनने देंगे।
विधायकों के अलावा सोशल मीडिया पर भी भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में बच्चों के मरने पर अफसोस जताया जा रहा है। सवाल भी उठाए जा रहे हैँ कि एकतरफ एक सरकार लोगों को सस्ते में दवाई, डॉक्टर देना चाहती है। दूसरी तरफ एक सरकार लगातार बच्चों की मारे जा रही है।
बता दें कि, दिल्ली राज्य केंद्र शासित होने की वजह से यहाँ का मंत्री मंडल मजबूर रहता है। उसे हर काम में उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी पड़ती है।
- इन्टरनेट से 

Tuesday, 29 August 2017

एससी-एसटी को प्रमोशन में कोटा नहीं: हाई कोर्ट

एससी-एसटी को प्रमोशन में कोटा नहीं: हाई कोर्ट 
---------------------------------------
दिल्ली // नौकरी // 30 अगस्त 2017
----------------------------------------


Image result for दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के उस मेमोरेंडम को रद्द कर दिया है जिसके तहत अनुसूचित जाति/जनजाति को 1997 के बाद भी प्रोन्नति में आरक्षण का फायदा देने के नियम को जारी रखने का निर्देश दिया गया था। एक्टिंग चीफ जस्टिस और जस्टिस सी. हरिशंकर की डिविजन बेंच ने डीओपीटी के 13 अगस्त, 1997 के मेमोरेंडम को कानून के विरुद्ध बताते हुए यह फैसला सुनाया। बेंच ने कहा है कि एससी/एसटी को अनुचित प्रतिनिधित्व के आधार पर पिछड़े के तौर पर देखना गलत है।

सोर्स - नवभारत टाइम्स 

9वीं,10वीं फेल स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा एलान

फेल स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा एलान
------------------------------------------------------
नई दिल्ली // नवभारत टाइम्स // 30 अगस्त 2017
-----------------------------------------------------

Image result for दिल्ली सरकार

नवभारत टाइम्स की खबर :-

बवाना का मैंन ऑफ़ दा मैच : गोपाल राय

बवाना का मैंन ऑफ़ दा मैच : गोपाल राय 
------------------------------------------------
आप की जीत पर विशेष // 30 अगस्त 2017
------------------------------------------------

Image result for दिल्ली सरकार गोपाल राय

नवभारत टाइम्स की खबर :-

रामजस कॉलेज का विडिओ निकला फर्जी

रामजस कॉलेज में कथित नारों का विडिओ निकला फर्जी , इसके आधार पर आरोप नही :कोर्ट 
--------------------------------------------
नई दिल्ली // रामजस // 30 अगस्त 2017
--------------------------------------------



नवभारत टाइम्स की पूरी खबर पढ़ें :-

Monday, 28 August 2017

बाबा की धमकी,सरकार के ज़बरदस्त दबाव, को दरकिनार कर इस रिपोर्टर ने बदल दी TV रिपोर्टिंग

बाबा की धमकी , सरकार के ज़बरदस्त दबाव, को दरकिनार कर इस रिपोर्टर ने बदल दी TV रिपोर्टिंग

-------------------------------------------------------
Haryana & Punjab Reporter Jagvinder Patiyal
-------------------------------------------------------

Reporter के  तेवर इतने तीखे थे कि सूचना एवं प्रसारण  मंत्रालय को  कई न्यूज चैनल्स को फोन कर स्पॉट रिपोर्टिंग  "डाइल्यूट करने का आग्रह करना पड़ गया.

Image result for jagvinder partial abp

अमूमन स्थानीय रिपोर्टर सरकार के दबाव में मज़बूरन झुक जाते हैं लेकिन एबीपी के पंजाब एवं हरियाणा के ब्यूरो प्रमुख जगविंदर  पटियाल ने शानदार रिपोर्टिंग कर बाबा राम रहीम और हरियाणा सरकार का वो चेहरा बेनकाब किया जिसकी हिम्मत दिल्ली के बड़े बड़े पत्रकार नहीं कर पाए. गोलीबारी  और आगजनी के बीच पटियाल ने जान हथेली पर रखकर जिस तरह  बाबा रहीम काण्ड में फैसले की रिपोर्टिंग की उससे हरियाणा के मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री तक हिल गए. फैसले के खून खराबे वाले दिन पटियाल देश की आवाज़ बनकर सारी साज़िश का खुलासा कर रहे थे.


Image result for jagvinder patiyal abp news

पटियाल के  तेवर इतने तीखे थे कि सूचना एवं प्रसारण  मंत्रालय को  कई न्यूज चैनल्स को फोन कर स्पॉट रिपोर्टिंग  "डाइल्यूट करने का आग्रह करना पड़ गया. सड़क पर हो रही हिंसा की  लाइव तस्वीरें कहीं जनता में भय ना पैदा कर दें इसलिए न्यूज़ चैनलों ने  बात मानते हुए  शाम छह बजे  के बाद मौके से रिपोर्टिंग को धीरे धीरे  कम दिखाना शुरू किया. लेकिन अगले दिन, पटियाल फिर सारे तेवर के साथ स्क्रीन पर दिखे और उन्होंने लचर व्यवस्था की फिर बेधड़क पोल खोलनी शुरू की.

सोमवार को सज़ा सुनाए जाने के दिन पटियाल फिर गरजे. उन्होंने खुलासा किया कि बाबा की जीप से मशीनगन  बरामद हुई है. सिरसा के डेरा में माउज़र पिस्तौल से लेकर एके राइफल जैसे हथियारों का अंबार लगा है. पटियाल  ने  एक्टिविस्ट रिपोर्टर की तरह बाबा के हर घिनौने धतकरम  और उसके बड़े नेताओं  के साथ साठगांठ का टीवी परदे पर सजीव पर्दाफाश  किया. इस घटना पर पटियाल की रिपोर्टिंग ने सबको ढेर किया है. चाहे एबीपी के ही कुछ भारी भारी  भरकम धर्मनिरपेक्ष एंकर हों, ज़ी न्यूज़ के राष्ट्रवादी शेर  या आज तक के क्रांतिकारी एंकर हो, सब के सब बौने लगने लगे. सच तो ये है कि पटियाल इतनी बहादुरी उस वक़्त दिखा रहे थे जब उन्हें डेरे के हथियार बंद गुंडे और बाबा के कुछ माफिया टाइप चेले धमकियाँ दे रहे थे.

Related image

हद तो तब हुई जब सज़ा सुनाने के दिन पटियाल के आगे  आजतक एक रिपोर्टर न खड़ा कर सका. जिस वक़्त पटियाल गरज़ रहे थे उस वक़्त आजतक ने इतनी बड़ी न्यूज़ कवरेज के दिन सास बहु शो के स्लॉट को ड्राप नहीं किया और काफी देर तक खबर की जगह मनोरंजन को  तरजीह दी.तीन बजे के बाद आजतक ने खबर दिखानी शुरू की. बहरहाल  पटियाल की धुआंधार ,बेख़ौफ़ और खोजी ब्रेकिंग न्यूज़ के आगे कोई टिक नहीं पा रहा था. यहां तक कि बलात्कारी बाबा को दस साल कैद की सजा सबसे पहले जगविंदर पटियाल ने ही ब्रेक की |

Source - News Report / Internet / Live Media TV Report

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा तो घटे पैसेंजर

मेट्रो का किराया बढ़ा तो घटे पैसेंजर 

----------------------------------------
नई दिल्ली // मेट्रो // 29 अगस्त 2017
----------------------------------------

Image result for DELHI METRO

पढ़ें पूरी खबर :-

दिल्ली में बीजेपी की अब तक की सबसे तगड़ी हार

बवाना दिल्ली में बीजेपी की अब तक की सबसे तगड़ी हार 
----------------------------------------------------
बवाना // नवभारत टाइम्स // 29 अगस्त 2017
---------------------------------------------------


खबर है कि बवाना में हुए उपचुनाव में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी और तगड़ी हार हुई है , साथ ही वोट शेयर में भी जबरदस्त गिरावट आई है , जबकि राजौरी गार्डन में बीजेपी ने कामयाबी हासिल की थी | बवाना में जीत के लिए बीजेपी ने मोदी योगी के पोस्टर्स और हरियाणा के कई मंत्रियो , जाट सांसदों का सहारा लिया था लेकिन सब कुछ उल्टा पड़ गया और MCD में हारने वाली आप अच्छे अंतर से बवाना सीट पर कब्जा कर गयी |


AAP ऑफिस में नाचते दिखे कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी ने 4 महीनो में बवाना उपचुनाव जीत कर शानदार अनुभव दिया है : कार्यकर्ता 
-----------------------------------------------
आप की जीत पर विशेष / 29 अगस्त 2017
----------------------------------------------


(ग्राफिक्स और खबर शॉट नवभारत टाइम्स से)
यूँ नाचते दिखे कार्यकर्ता :-



मनीष ने क्या संदेश दिया ???

























अरविन्द क्या बोले ??


दिल्ली में 1 हफ्ते में डेंगू के 288 मामले आये सामने

दिल्ली में 1 हफ्ते में डेंगू के 288 मामले आये सामने 
----------------------------------------
दिल्ली // हेल्थ // 29 अगस्त 2017
---------------------------------------

दिल्ली में बारिश के मौसम के बाद से डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले सामने आने लगे है , डॉक्टर्स के अनुसार इस वर्ष डेंगू का सबसे हल्का वायरस एक्टिव है | दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग और MCD का स्वास्थ्य विभाग अपने कार्य में कोताही बरत रहा है |

नवभारत टाइम्स की खबर पढ़ें :-

बवाना चुनाव में आप की बड़ी शानदार जीत

बवाना चुनाव में आप की बड़ी शानदार जीत 
-------------------------------------------
दिल्ली // उप चुनाव // 29 अगस्त 2017
-------------------------------------------



दिल्ली की एक सीट के उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी ने पुराने अंदाज में शानदार जीत हासिल की है और पूर्व विधायक वेद प्रकाश तथा तीन बार के विधायक रह चुके कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार को 24 हजार के आंकड़े से मात दी |

प्रत्याशी राम चन्द्र ने इस जीत के लिए बवाना की जनता का आभार जताया और कहा की उनके लिए सैदेव काम करेंगे |

नवभारत टाइम्स दिल्ली की खबर :-

सजा सुनते ही बलात्कारी बाबा का ड्रामा चालू

सजा सुनते ही बलात्कारी बाबा का ड्रामा चालू 
----------------------------------------
रोहतक // NBT // 29 अगस्त 2017
----------------------------------------

नवभारत टाइम्स की पूरी खबर पढ़ें :-

CM खट्टर ने बुलाई आपात बैठक , राम रहीम मामला


CM खट्टर ने बुलाई चंडीगढ़ सचिवालय में आपात बैठक , राम रहीम मामला 
----------------------------------------------
हरियाणा // राम रहीम // 28 अगस्त 2017
---------------------------------------------

Related image

कानून व्यवस्था के मामले पर विचार  हेतु उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के DGP , मुख्य सचिव और गृह सचिव कर रहे है CM के साथ आपात बैठक |

स्त्रोत - इन्टरनेट / सूत्र 

ब्रेकिंग न्यूज़ : बलात्कारी राम रहीम को मिली 20 साल की कैद

ब्रेकिंग न्यूज़ : राम रहीम को मिली 20 साल की कैद 
-----------------------------------------------------
Rohtak // News Breaking // 28 August 2017
----------------------------------------------------
बाबा को जज जगदीप सिंह ने IPC की धारा 506,  511 के तहत 20 साल की सज़ा सुनाई |

Image result for ram rahim live news


2 नाबालिगो से रेप के मामले में बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 20
साल की जेल , ये सुनते ही बाबा गिडगिडाने लगे हाथ जोड़कर नौटंकी करने लगे  |
इसके साथ सिरसा से भी हिंसा की खबरे आ रही है |

IPC की धारा 506,  511 के तहत बाबा गुरमीत को  सज़ा हुई |

बताया जा रहा है की स्पेशल कोर्ट में बाबा के मेडिकल जाँच की भी गयी है , और जज स्वयम जेल के भीतर ही है मौजूद  |

Image result for ram rahim live news 

Source - Internet / News Channel 

बवाना सीट पर AAP ने मारी जोरदार बाज़ी

बवाना सीट पर AAP का कब्जा

----------------------------------------------
नई दिल्ली // उपचुनाव // 28 अगस्त २०१७
----------------------------------------------

इस सीट पर पहली बार वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग मतदान के लिए किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली की बवाना सीट और गोवा की पणजी व वालपोई विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. साथ ही गोवा की वालपोई सीट से बीजेपी के ही विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अरविंद केजरीवाल के लिएभी आज खुशी का दिन है. बवाना सीट से आप उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

कुछ यूँ रहा मंजर :- 

@1.30 PM : कांग्रेस को सुरेंद्र कुमार 31919 वोट मिले और बीजेपी के वेदप्रकाश को 35934 वोट मिले

@1.17 PM : बवाना सीट पर आप की जीत, रामचंद्र 24000 वोटों से जीते

@12.58 PM : बवाना में 25 राउंड की गिनती के बाद आप को 56178, बीजेपी को 33046 और कांग्रेस को 29459 वोट.

@11.22 AM: बवाना उपचुनाव : 14वें राउंड की मतगणना में आप आगे.  AAP - 27647, Congress 22936, BJP- 19542.

@10.55 AM: बवाना 11वें राउंड की मतगणना ; Congress - 20914, AAP- 20785, BJP- 15346

@10.45 AM : बवाना में AAP आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे नंबर पर चल रही है.

@10.21 AM: बवाना सीट पर 10वें राउंड के बाद कांग्रेस आगे,आप दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे पर

@10.15 AM: बवाना सीट पर आप आगे चल रही है,वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर और बीजेपी तीसरे पर है.
@9.45 AM: ANI ने सूचना दी थी कि  इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार (13182) आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी (9745) और तीसरे नंबर पर आप (9499) चल रही है. 

@8.00 AM: बवाना सीट तीन बड़े दलों- आप, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर तय करेगी. तीनों ने अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित इस विधानसभा सीट को जीतन का विश्वास प्रकट किया है. चुनाव मैदान में 8 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य तौर पर आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.



बवाना उपचुनाव के लिए भाजपा ने वेद प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा, जो आप उम्मीदवार के तौर पर 2015 का विधानसभा चुनाव इस सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा में शामिल हो गए. आप के उम्मीदवार रामचंद्र हैं और कांग्रेस ने बवाना से तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र कुमार पर दांव लगाया है.


Photo published for Bawana bypoll result: AAP has mammoth lead over Congress, BJP in third spot

दिल्ली में मतदाताओं की दृष्टि से सबसे बड़े इस विधानसभा क्षेत्र में 23 अगस्त को मतदान हुआ था. वैसे वोट प्रतिशत 45 फीसदी ही रहा था जबकि 2015 के पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 61.83 फीसदी मतदान हुआ था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के पास 65 सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास चार हैं. कांग्रेस बवाना सीट जीतकर सदन में अपना खाता खोलने की आस लगाई हुई है. इस साल पहले हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से यह सीट हथिया ली थी. तब कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी.


स्त्रोत - खबर NDTV से

Sunday, 27 August 2017

अमित शाह ने कहा जज के वजह से हुई हरियाणा में हिंसा

अमित शाह ने कहा जज के वजह से हुई हरियाणा में हिंसा 
---------------------------------------
खबर // हरियाणा // 26 अगस्त २०१७
---------------------------------------

यहाँ के एक स्थानीय अख़बार के हवाले से खबर मिली है कि भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है की हरियाणा में हिंसा का जिम्मेदार फैसला देने वाला जज है |

सोर्स - प्रति सलंग्न

No automatic alt text available.

Saturday, 26 August 2017

दिल्ली में होने लगी बैंक चेक की बारिश, केजरीवाल का डंडा चला

दिल्ली के 150 से ज्यादा स्कूलों ने फीस लौटानी शुरू की 
------------------------------
दिल्ली / आप / 27 अगस्त 2017
------------------------------
दिल्ली में होने लगी बैंक चेक की बारिश, केजरीवाल का डंडा चला

Photo published for AAP govt's plan to take over 449 private schools in Delhi is an attack on years of financial...

केजरीवाल सरकार के कड़े रूख के बाद दिल्ली में अधिकांश स्कूलों ने बढ़ी हुई फीस लौटना शुरू कर दिया है जिसके लिए स्कूल अख़बार में इश्तेहार देकर , और फोन के अभिभावकों को स्कूल बुला कर चेक से पैसे दे रेन है |

सोशल मीडिया से मिले एक चेक की फोटो नीचे सलंग्न है |




अख़बार का इश्तेहार




सीबीआई और केंद्र को AAP का खुला चैलेंज

हम सीबीआई और केंद्र को चैलेंज करते है, वे बतायें कि 2013 के बाद 1₹ का शेयर या जमीन अगर ने कहीं भी खरीदी हो"- सौरभ भारद्वाज
-------------------------------------
दिल्ली // सीबीआई// 27 अगस्त 2017
-------------------------------------


ये कहना है आप के दिल्ली के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भरद्वाज का जिन्होंने हाल ही में मंत्री सत्येन्द्र जैन के घर/दफ्तर पर हुई सीबीआई रेड पर आम आदमी पार्टी का पक्ष रखा तथा सीबीआई को चैलेंज दे डाला और कहा की ये भाजपा की बदले की राजनीति के चलते हो रहा है |

साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक तथ्यात्मक दस्तावेज भी जारी किया जोकि सोशल मीडिया पर भी खूब चलाया गया |

(दस्तावेज )





देखिये बलात्कारी बाबा के साथ भाजपा के पुराने रिश्ते, फोटो

राम रहीम पर विशेष
---------------------------------
डेरा // चित्र // 27 अगस्त 2017
---------------------------------

हाल ही में हुए हरयाणा में बवाल और बलात्कारी बाबा के साथ बीजेपी के बड़े बड़े नेताओ की फोटो सामने आई है देखिये सारी फोटो नीचे :-

 बाबा और कैलाश विजय वर्गीय

Image result for MANOJ TIWARI WITH RAM RAHIM बाबा और मनोज तिवारी ,सांसद, बीजेपी

Image result for MANOJ TIWARI WITH RAM RAHIMबाबा और CM खट्टर 

Image result for MANOJ TIWARI WITH RAM RAHIM बाबा और वीके सिंह , केन्द्रीय मंत्री

Related imageबाबा और सह्नावज हुसैन,बीजेपी,नेता

Image result for RAM RAHIM WITH BJPबाबा और अनिल विज,मंत्री,हरयाणा

Related imageबाबा और प्रकाश जावडेकर,केन्द्रीय मंत्री

Related image बाबा और देवेन्द्र फडनविश, महाराष्ट्र,CM

(SOURCE- इन्टरनेट )

खबर स्टोर