DTC किराए में बढ़ोतरी की ख़बर झूठी, अफ़वाह पर ध्यान ना दे जनता: कैलाश गहलोत (परिवहन मंत्री)
----------------------------------
Delhi News Dated 30/11/17
----------------------------------
----------------------------------
Delhi News Dated 30/11/17
----------------------------------
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को DTC किराए में बढ़ोतरी संबंधी अफ़वाह के बाद बयान जारी कर जनता को किसी भी तरह की झूठी ख़बर और अफ़वाह से बचने की सलाह दी है और दिल्ली की जनता को यह संदेश दिया है कि DTC किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव वाली ख़बर मात्र एक अफ़वाह है जो कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही है।
सरकार की तरफ़ से परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने स्थिति स्पष्ट करते हुए ट्वीट कर यह जानकारी दी कि DTC में किराए बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव की ख़बर पूरी तरह से आधारहीन और अफ़वाह पर आधारित है। डीटीसी के किराए में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव परिवहन विभाग ने नहीं बनाया है।
स्वराज इंडिया ने उड़ाई थी अफवाह, उनके दावे संबंधी खबर - http://www.amarujala.com/delhi-ncr/aap-government-and-hike-the-dtc-bus-fare-claims-swaraj-india
आपको बता दें कि डीटीसी किराए को लेकर कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया से लेकर जनता के बीच जाकर भ्रम फैला रहे थे जिसके बाद परिवहन मंत्री ने ट्वीट के ज़रिए अपना बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया और किसी भी तरह की किराए बढ़ोतरी से साफ़ इंकार कर दिया।