Thursday, 30 November 2017

नही बढने वाला DTC का किराया, Swaraj India ने उड़ाई थी अफवाह

DTC किराए में बढ़ोतरी की ख़बर झूठी, अफ़वाह पर ध्यान ना दे जनता: कैलाश गहलोत (परिवहन मंत्री)
----------------------------------
Delhi News Dated 30/11/17
----------------------------------

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को DTC किराए में बढ़ोतरी संबंधी अफ़वाह के बाद बयान जारी कर जनता को किसी भी तरह की झूठी ख़बर और अफ़वाह से बचने की सलाह दी है और दिल्ली की जनता को यह संदेश दिया है कि DTC किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव वाली ख़बर मात्र एक अफ़वाह है जो कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही है। 
सरकार की तरफ़ से परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने स्थिति स्पष्ट करते हुए ट्वीट कर यह जानकारी दी कि DTC में किराए बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव की ख़बर पूरी तरह से आधारहीन और अफ़वाह पर आधारित है। डीटीसी के किराए में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव परिवहन विभाग ने नहीं बनाया है।

Related image
स्वराज इंडिया ने उड़ाई थी अफवाह, उनके दावे संबंधी खबर  - http://www.amarujala.com/delhi-ncr/aap-government-and-hike-the-dtc-bus-fare-claims-swaraj-india
आपको बता दें कि डीटीसी किराए को लेकर कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया से लेकर जनता के बीच जाकर भ्रम फैला रहे थे जिसके बाद परिवहन मंत्री ने ट्वीट के ज़रिए अपना बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया और किसी भी तरह की किराए बढ़ोतरी से साफ़ इंकार कर दिया।

Futile attempts to mislead the public. Have NO basis. There is NO proposal whatsoever to hike DTC fares - all these are LIES.

एक राज्य ऐसा भी जहाँ लगभग हर भर्ती हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में पहुच जाती है |

Rajasthan में हर भर्ती अटकाई जा रही, बीजेपी राज में बेरोजगार परेशान 
----------------------------------
Rajasthan News Dated 30/11/17
----------------------------------

ऐसी ही एक भर्ती है REET लेवल 2, पिछले साल से तो ये भर्ती सरकार के गलत और विरोधाभाषी मापदंड़ो के चलते न्यायालयों में इधर उधर घुमती रही और अब गुर्जर आरक्षण के बहाने सरकार ने इसे अटका के रखा हुआ है  



उक्त भर्ती के एक अभ्यर्थी का कहना है कि - 
''आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस भर्ती में हमे कॉउंसलिंग हेतु फॉर्म भरने को मूलतः 15 दिन (25 सितम्बर-11 अक्टूबर) मिले थे जो पर्याप्त भी थे, परन्तु 3-3 बार, 11 अक्टूबर से 10 नवम्बर, फिर 25 नवम्बर और अब बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गयी है और इसके पीछे कारण सिर्फ एक बताया जा रहा है- गुर्जर आरक्षण।।'' 

क अन्य अभ्यर्थी का कहना था कि -
''इस बीच गुर्जर आरक्षण तो मिल नही पाया और दुबारा हमारी भर्ती की फॉर्म की तारीख बढ़ने की शत प्रतिशत सम्भावना है।। 29 नवम्बर को आरक्षण को लेकर गुर्जर समुदाय और सरकार के बीच वार्ता है जिसके बाद पुनः भर्ती की तारीख बढ़ा दी जायेगी और हम मजबूर, बेबस बेरोजगार भटकते रहेंगे ।। 

Image result for राजस्थान बेरोजगार

लगभग हजारों परीक्षार्थी नौकरी से वंचित होने के कगार पर पहुँच चुके हैं, कुछ अभ्यर्थी तो इस भर्ती के बाद उम्र सीमा भी पार कर चुके है |

बिलकुल यही कहानी द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती की है, इसमें शामिल परीक्षार्थी भी 5-6 महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पूर्व में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती वर्ष 2012 का हाल इस भर्ती से भी बुरा हो चूका है जिसके अभ्यर्थियों को वर्ष तक 2017 नियुक्ति मिली थी जबकि वे 2012 से परीक्षा पास करके बैठे थे और ऐसे ही कई अभ्यर्थियों का मामला न्यायालय में लम्बित है |

और भी कई भर्ती ऐसी है जिनका कुछ अता पता नही है |

मंत्री जी से मिले तो युवती ने पैर तक पकड़ लिए, बोली - परेशान है ,पेपर में पास हुए बैठे है पर फिर भी नौकरी नही देखें वीडियो :- 


(एक बेरोजगार संघ नेता) 

(एक बेरोजगार को पीटती पुलिस)

3 साल पुरानी एक खबर की लिंक देखें और समझे की आज भी स्थिति वैसी है बदला कुछ भी नही है ना नौकरी मांगने वाले और ना देने वाले |
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/lathicharge-on-vidhyarthi-mitra-outside-the-bjp-office-in-jaipur-rajasthan-838577.html (यहाँ क्लिक करें) 

एक खबर राजस्थान पत्रिका से -

Image result for राजस्थान बेरोजगार

नर्सिंग का भी ये ही हाल है :
Image result for राजस्थान बेरोजगार

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Tuesday, 28 November 2017

Video:क्या कहा हार्दिक पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के बारे में?

क्या कहा हार्दिक पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में?
----------------------------------
Delhi News Dated 28/11/17
----------------------------------
Image result for hardik patel and kejriwal pic
Watch : ने क्या गलत किया? 👉 बिजली कम करूँगा , किया 👉 पानी करूँगा , किया 👉 शिक्षा अच्छी दूँगा, दी केजरीवाल ने क्या नहीं किया? : हार्दिक पटेल (PAAS, Gujrat)

Full Video Here-


केजरीवाल ने बनवाया अन्तराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान

दिल्ली के सरकारी स्कूल में शानदार खेल का मैदान 
----------------------------------
Delhi News Dated 28/11/17
----------------------------------

दिल्ली सरकार ने मटीयाला विधानसभा के घुमनहेडा गाँव के सरकारी स्कूल में शानदार हॉकी का ग्राउंड बनाया है जोकि दिल्ली के बच्चों और सरकारी स्कूलों के लिए अभी तक केवल एक सपना मात्र था लेकिन इस सपने को साकार किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जिनके प्रयासों से ऐसा शानदार खेल मैदान दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बना है |

बढिया खेल मैदान और विकास को देखते हुए स्थानीय लोगो ने की क्षेत्रीय विधायक गुलाब यादव और दिल्ली सरकार की जमकर तारीफ़ , लोगो का कहना था की पहली बार कोई ऐसा मुख्यमंत्री और सरकार दिल्ली को मिली है जो सरकारी स्कूल और अस्पतालों को सुधारने के लिए दिन रात लगे पड़े है |


(वास्तविक चित्र)
Hockey Ground, Govt Boys Senior Secondary School, Ghumanhera, Matiala, Delhi


सोर्स- https://twitter.com/AAPInNews/status/935426552631771137

Income Tax के नोटिस के बाद आप के समर्थन में आए लोग,आगे भी चंदा देते रहेंगे

इनकम टैक्‍स विभाग के नोटिस के बाद आप के समर्थन में आए लोग

----------------------------------
Delhi News Dated 28/11/17
----------------------------------

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मिले इनकम टैक्‍स विभाग के नोटिस के बाद एक बार फिर भ्रष्‍टाचार और चंदे की बहस छिड़ गई है. इनकम टैक्‍स विभाग की ओर से जहां पार्टी पर 30 करोड़ 67 Lakh रुपये का नोटिस भेजा है, वहीं अरविंद केजरीवाल सहित अन्‍य लोग भी इसे राजनीतिक बैर करार दे रहे हैं.

खुद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के इतिहास में पार्टी को मिले सभी चंदे अवैध घोषित किए गए हैं. जबकि इन सभी खातों को खाता-बही में दिखाया गया है. यह राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्‍ठा है.


In the history of India, ALL donations to a political party have been declared illegal. All these were accounted for and shown in books of accounts. This is height of political vendetta

 See Arvind Kejriwal's other Tweets
वहीं अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दीप प्रकाश्‍ा पंत नाम के शख्‍स ने कहा कि वे अपनी पॉकेट मनी बचाकर आम आदमी पार्टी को चंदा देते हैं.



View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

मैं @AamAadmiParty और @ArvindKejriwal को इस देश में स्वच्छ राजनीति की उम्मीद को जिन्दा बनाये रखने के लिए अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर चंदा देता हूँ!
कोई कैसे इस पैसे को गैरकानूनी बता सकता है????


आम आदमी पार्टी , रैली, प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

विकास केडिया का कहना है कि वे मेहनत से कमाकर आम आदमी पार्टी को चंदा देते हैं इसे अवैध घोषित करके दिखाएं.



View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

I have donated my hard earned money to @AamAadmiParty.

Prove it illegal.

The more you play vindictive politics, The more you bring us closer to @ArvindKejriwal.

वहीं विवके गुप्‍ता ने कहा कि वे आगे भी चंदा देते रहेंगे.

जब आन्दोलन शुरू हुआ था तब से पूरी लगन से देश बचाने के लिए अपना योगदान दे रहा हूँ, आज घर चलाना मुश्किल हो गया तो नौकरी ज्वाइन करनी पड़ी, इस महीने मेरी जिंदगी की पहली सैलरी आएगी, मैं उसमे से पार्टी को डोनेशन दूंगा, .@ArvindKejriwal आप इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जंग जारी रखिये|
✊✊

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  के चंदे में अनियमितता को लेकर 'आप' को आयकर विभाग ने 30 करोड़ 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो सूचनाएं विभाग को दीं वो सही नहीं थीं.
आयकर विभाग ने पार्टी ने पूछा है कि क्यों ने उससे ये रकम वसूली जाए. आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी से 7 दिसंबर तक जवाब मांगा है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 26 नवंबर को पांच साल पूरे किए हैं. इस मौके पर पार्टी ने रामलीला मैदान पर इसका जश्न भी मनाया. लेकिन इसके अगले ‌ही दिन पार्टी पर भ्रष्टाचार के एक मामले में ही आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया.
Source - https://hindi.news18.com/news/nation/people-supported-arvind-kejriwal-and-aap-after-it-notice-to-party-1179633.html

Sunday, 26 November 2017

Haryana: BJP नेता पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दोस्त पर की कार्रवाई

फतेहाबाद: BJP नेता पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दोस्त पर की कार्रवाई

----------------------------------
हरियाणा News Dated 26/11/17 
----------------------------------
हरियाणा में बीजेपी सरकार के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' नारे पर एक और दाग लगने वाली घटना सामने आई है. चंडीगढ़ में घटित वर्णिका कुंडू केस जैसा ही मामला फतेहाबाद में सामने आया है. इसमें 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने के आरोप में फतेहाबाद बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष मंजीत गोस्वामी और उसके दोस्त गौरव को पुलिस ने हिरासत में लिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
पीड़ि‍त छात्रा के अनुसार लगातार 3 दिन से उसका पीछा कर उसे परेशान किया जा रहा था. शनिवार को भी स्कूल से लौटते हुए फिर से उसका पीछा किया गया. इसके बाद उन्होंने बुलेट बाइक पर सवार दोनो युवकों के पास आते ही बाइक की चाबी निकाल ली और फिर आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
मौके से पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, लेकिन जब थाने में दोनों युवकों से पूछताछ हुई तो एक युवक बीजेपी का नेता निकला. उधर बीजेपी नेता को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की जानकारी बीजेपी के आला नेताओं के पास पहुंची तो आरोपी बीजेपी नेता को बचाने की कोशिशें शुरू हो गई.
दोपहर को छात्रा के साथ घटना हुई और सत्ता के दबाव में आई पुलिस को एफआईआर लिखने में शाम हो गई. हालांकि एसएचओ तो इतने दबाव में आ गए कि उन्होंने पीड़ि‍ता के बयान दर्ज होने से पहले ही  बीजेपी नेता मंजीत को मामले में क्लीन चिट देकर छोड़ दिया और सिर्फ  बीजेपी नेता के दोस्त गौरव के खिलाफ ही एफआईआर लिखकर कार्रवाई शुरू की.
वहीं बताया गया है कि मामले में हिरासत में लिए गए उक्त बीजेपी नेता के संबंध हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के साथ-साथ कई कैबिनेट मंत्रीयो और अन्य बड़े नेताओं से काफी अच्छे हैं. ऐसे में पुलिस किस भाजपा नेता के दबाव में मंजीत को क्लीन चिट दी, ये तो पुलिस ही बता सकती है. पीड़ि‍ता का कहना है 2 युवक बुलेट बाइक पर उसका पीछा कर उसे छेड़ रहे थे और दोनों को उसने खुद बाइक पर रोककर लोगों की मदद से पकड़ा. ऐसे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जब मामला छात्रा से छेड़छाड़ का था तो महिला थाना पुलिस की मदद देरी से क्यों ली गई?

1 जनवरी 2019 से फिर बढ़ेगा Delhi मेट्रो का किराया

1 जनवरी 2019 से फिर बढ़ेगा मेट्रो का किराया

----------------------------------
Delhi News Dated 26/11/17 
----------------------------------

नई दिल्ली 
किराया बढ़ाने से भले ही दिल्ली मेट्रो की राइडरशिप घटी हो लेकिन अगली बार फेयर कब बढ़ेगा, इसकी तारीख आ गई है। एक जनवरी 2019 से मेट्रो का किराया एक बार फिर बढ़ जाएगा। हालांकि इसमें अभी एक साल से ज्यादा का समय है। मेट्रो किराया बढ़ाने के लिए सिफारिश करने वाली कमिटी की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि अब हर साल किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। यह भी कहा गया है कि किराए में यह बढ़ोतरी लगभग सात फीसदी की हो सकती है। 

metro fare will increase again on 1/1/2019

हाल ही में मेट्रो किराए में बढ़ोतरी, किराया निर्धारण कमिटी की सिफारिश पर की गई है। इस कमिटी की रिपोर्ट अब सार्वजनिक हुई है। इसमें कहा गया है कि हर साल किराए में बढ़ोतरी की जाए। जब तक फिर से किराया निर्धारण कमिटी का गठन नहीं किया जाता, तब तक हर साल ऑटोमैटिक तरीके से किराया बढ़ाया जाए। यानी अब दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से कमिटी गठित करने का अनुरोध नहीं करना पड़ेगा। 

मेट्रो के घाटे का विलन डेप्रिसिएशन 
केंद्र सरकार और दिल्ली मेट्रो की ओर से बार-बार किराया बढ़ाने के लिए जाइका (जापान) से लिए गए लोन को चुकाने का हवाला दिया जा रहा है। जबकि असलियत यह है कि मेट्रो के घाटे का सबसे बड़ा विलन डेप्रसिएशन लागत है। मसलन, अगर पिछले वित्तीय साल में मेट्रो की आमदनी और खर्चे को देखें तो दिल्ली मेट्रो को जाइका के लोन और उस पर ब्याज की किस्त चुकाने के बावजूद घाटा महज सात करोड़ रुपये सालाना था, लेकिन उसके साथ ही डेप्रिसिएशन लागत के रूप में 1685 करोड़ रुपये जोड़ दिए गए। इसी तरह इस वित्तीय साल के लिए डेप्रिसिएशन लागत 2460 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि उसके बाद हर साल इसी मद में तीन हजार 29 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया गया है। 

क्या है डेप्रिसिएशन कॉस्ट 
मेट्रो से जुड़े जानकारों का कहना है कि डेप्रिसिएशन लागत वह है, जो मौजूदा संपत्तियों के घिसने से होने वाला नुकसान है। मसलन, दिल्ली मेट्रो के कोचों की उम्र लगभग 30 से 35 साल होती है। जब उनकी आयु पूरी हो जाएगी तो नए कोच खरीदने होंगे। पुराने कोच एक वक्त आने पर कबाड़ में बेचने होंगे। तब उनकी कीमत बहुत हो चुकी होगी। इसे ही डेप्रिसएिशन कॉस्ट कहा जाता है। 

किराया बढ़ोतरी पर बचाव में उतरना पड़ा मंत्री को 
मेट्रो किराया बढ़ने से पैसेंजरों की संख्या में 3 लाख की कमी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला। बचाव में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप पुरी को आगे आना पड़ा। पुरी ने तर्क दिया है कि इससे पहले भी अक्सर यात्रियों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव होता रहा है। इसलिए यात्रियों की संख्या में कमी को किराए से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किराए में बढ़ोतरी का फैसला किराया निर्धारण कमिटी ने किया। यह संसद के ऐक्ट के मुताबिक बनाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि कमिटी में हाई कोर्ट के रिटायर जज के अलावा केंद्र और दिल्ली सरकार का भी एक एक प्रतिनिधि था। 

Source- https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/power-road-and-water-delhi/metro-fare-will-increase-again-on-1/1/2019/articleshow/61798901.cms?utm_source=tw&utm_medium=Twitter&utm_campaign=web

खबर स्टोर