Monday 30 October 2017

दिल्ली में निशाने पर कारोबारी, LAW & ORDER का बुरा हाल

अलग-अलग इलाकों में हत्या, लूटपाट और धमकी देने की कई वारदातें
----------------------------------
बाहरी दिल्ली News Dated 31/10/17
----------------------------------

नरेला मंडी के बड़े कारोबारी और उनके दो मुनीम सोमवार सुबह बैंक में कैश जमा कराने जा रहे थे। बीच रास्ते में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और 25 लाख रुपये लूट लिए। हमले में कारोबारी पंकज अग्रवाल (34) और उनके अकाउंटेंट हरीश (39) की मौत हो गई। उनका कर्मचारी अमित (32) घायल हो गया। उनकी हालत गंभीर है। 

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पंकज दो कर्मचारियों के साथ कार में थे। कार के आगे बाइक पर दो कर्मचारी और पीछे स्कूटी पर उनके पिता श्यामसुंदर अग्रवाल थे। बैंक से करीब 50 मीटर दूर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। पंकज और हरीश को सात-आठ गोलियां लगीं। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

वारदात की खबर मिलते ही नरेला मंडी में कारोबारियों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कामकाज ठप कर दिया। धरने पर बैठे कारोबारियों और कर्मचारियों ने मेन रोड से लेकर सभी छोटे-मोटे रास्तों पर ट्रैफिक रोक दिया। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। उधर, पुलिस ने हत्या समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों को पकड़न के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।



खबर स्टोर