Tuesday 17 October 2017

अतिथि शिक्षक मामले में सिसोदिया हाईकोर्ट पहुंचे

अतिथि शिक्षक मामले में सिसोदिया हाईकोर्ट पहुंचे
शिक्षकों को नियमित करने पर लगी रोक हटाने की मांग
----------------------------------
Delhi News Dated 17/10/17 
----------------------------------

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता अतिथि शिक्षकों को नियमित करने पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है।उन्होंने हाईकोर्ट से एकल पीठ के 27 सितंबर के उस अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें सरकार को मौजूदा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और नए की नियुक्ति करने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से दाखिल इस अपील के साथ दिए हलफनामे पर उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने हस्ताक्षर किए हैं। सिसोदिया ने कहा कि जिस मामले में एकल पीठ ने मौजूदा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और नए की नियुक्ति पर रोक लगाई है उसमे वे पक्षकार नहीं हैं, बावजूद इसके उक्त आदेश से प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की इस अपील पर मंगलवार को जस्टिस हीमा कोहली व दीपा शर्मा की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी। सरकार ने अपनी अपील का निपटारा होने तक एकल पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई पर भी रोक लगाने की मांग की है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि मामले में हाईकोर्ट में सही आंकड़े पेश नहीं किए गए हैं।

खबर स्टोर