Tuesday, 17 October 2017

लोगों की मांग पर, DELHI सरकार ने बंद कराईं शराब की दुकानें

लोगों की मांग पर DELHI सरकार ने बंद कराईं शराब की दुकानें
----------------------------------
News Dated 18/10/2017
----------------------------------
Image result for WINE SHOPS BAN IN DELHI

नई दिल्ली : अब दिल्ली की जनता फैसला करेगी कि उनके इलाके में शराब की दुकानें रहेगी या नहीं। दिल्ली सरकार के इस ऐतिहासिक आदेश में जनता के हाथ में शराब की दुकानों का भविष्य तय कर दिया है। रोहिणी में ऐसी दो दुकानों का बंद होना तय माना जा रहा है। दिल्ली सरकार का कहना है कि रिहायशी इलाके में अगर लोगों को परेशानी होती है तो वहां के लोग इसे बंद करा सकते हैं। 

दिल्ली सरकार का कहना है कि शराब की दुकानों को बंद करने का यह तरीका लागू भी हो चुका है। रोहिणी के सेक्टर 16 और 17 में स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद दो शराब की दुकानों को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। वहां के लोगों ने विधायक महेंदर गोयल से शिकायत की थी। 

स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने 16 अक्टूबर को सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाकर वोटिंग कराई। सभी ने दुकान बंद करने के पक्ष में वोटिंग की। अब पुलिस और एक्ससाइज डिपार्टमेंट दोनों शराब की दुकानों को बंद करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल करेंगे।


खबर स्टोर