Wednesday, 18 October 2017

आग से प्रभावित परिवारों को दी CM ने मदद

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ओखला की झुग्गी-बस्ती में पहुंचे
----------------------------------
दिल्ली News Dated 19/10/17
----------------------------------
विस, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ओखला की आग से प्रभावित झुग्गी-बस्ती का जायजा लेने के लिए पहुंचे। 

उन्होंने इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आग से प्रभावित परिवारों को भरोसा दिया है कि उनका जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने में सरकार उनकी मदद करेगी। 

स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी सरकार जरूरी इंतजाम करेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हों। लोगों के क्षतिग्रस्त घर को भी ठीक करवाया जाएगा। 

आग में जिन लोगों के आधिकारिक दस्तावेज जल गए हैं, उन्हें भी जल्द बनवा दिया जाएगा। 
बीते मंगलवार को ओखला स्थित झुग्गी- बस्ती में आग लग गई थी, जिसमें कई परिवार प्रभावित हुए हैं। दमकल की पांच से ज्यादा गाड़ियों को वहां आग बुझाने के लिए लगाया गया था।


खबर स्टोर