Monday, 30 October 2017

मनोज तिवारी का चाइनीज फोन चोरी, चाइनीज समान के खिलाफ कर रहे थे रैली

चीनी सामान के खिलाफ आयोजित रैली में खोया मनोज तिवारी का iPhone

----------------------------------
दिल्ली News Dated 31/10/17
----------------------------------


भोजपुरी अभिनेता-गायक और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली में खो गया। फोन कैसे गायब हुआ इसका पता नहीं लग सका है, मगर आशंका है कि फोन पॉकेटमार ने चुराया है।

मनोज ने दिल्ली पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका मोबाइल आईफोन 7 प्लस उस वक्त खो गया, जब वह सोमवार को रैली में गए हुए थे।

उनको इसका आभास तब हुआ जब वह आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामानों के खिलाफ आयोजित स्वदेशी महारैली से वापस लौट रहे थे। फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपए है।


सोर्स- Nav Bharat Times

खबर स्टोर