Tuesday 17 October 2017

बिना आधार कार्ड राशन नही दिया भूख से बच्ची की मौत

आधार नहीं हुआ लिंक, राशन बिना बच्ची की मौत
----------------------------------
देश News Dated 17/10/17
----------------------------------

• एजेंसियां, रांची : झारखंड के सिमडेगा जिले के करीमती गांव में 11 साल की लड़की भूख के कारण तड़प-तड़प कर महज इसलिए मर गई, क्योंकि उसका परिवार अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा पाया। ऐसे में इस परिवार को पीडीएस स्कीम के तहत गरीबों को मिलने वाला राशन पिछले कई महीनों से नहीं मिल पा रहा था। भुखमरी के हालात बनने पर संतोषी कुमारी नाम की इस लड़की ने दम तोड़ दिया।

Image result for आधार नहीं हुआ लिंक, राशन बिना बच्ची की मौत
(पीड़ित माँ )


खाद्य सुरक्षा को लेकर काम करने वाली एक संस्था ने इस दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा किया है। संतोषी की मां ने बताया कि स्कूल के मिड-डे मील से किसी तरह संतोषी को दोपहर में खाना मिल रहा था लेकिन दुर्गा पूजा की वजह से स्कूल बंद था।


27 सितंबर को संतोषी की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि जलडेगा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मौत मलेरिया से हुई है।


खबर स्टोर