Saturday, 14 October 2017

भ्रष्टाचार को संरक्ष्ण दे रही है मोदी सरकार : अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार को संरक्ष्ण दे रही है मोदी सरकार : अन्ना हजारे 
----------------------------------
राजनीति News Dated 14/10/17
----------------------------------

नई दिल्ली 
Image result for अन्ना हजारे

जब आम देशवासी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की चर्चा में व्यस्त थे, तब अण्णा हजारे के गांव रालेगण सिद्धी में देश भर के गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ताओें की बैठक चल रही थी। अण्णा अपने नए आंदोलन की रूपरेखा बनाने में लगे थे। अपने पिछले आंदोलन से सबक लेकर गांधीवादी नेता इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। वह उसी तरह का जन-उभार नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ भी लाना चाहते हैं, जैसा 2012-13 में मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ पैदा हुआ था। 

अण्णा के लिए इस बार मुद्दा सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं होगा, किसानों की तबाही का सवाल भी इसमें जुड़ा होगा। अन्ना हजारे के इस नए मूड को समझने के लिए योगेश मुनोत ने उनसे लंबी बातचीत की। 

खबर स्टोर