Wednesday, 18 October 2017

दिल्ली के अखबारों में छपते है दुसरे राज्यों के विज्ञापन, किसी को परेशानी नही

दिल्ली के अखबारों में छपते है दुसरे राज्यों के विज्ञापन, अब किसी को परेशानी नही
----------------------------------
दिल्ली News Dated 19/10/17
----------------------------------

जब दिल्ली के विज्ञापन दुसरे राज्यों में केजरीवाल सरकार द्वारा छापे गये थे तब दिल्ली सरकार पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस द्वारा जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने का दावा किया गया था किन्तु अब खुद भाजपा कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ ये सब कर रही है |


दिल्ली के अभी अखबारों में रोज़ मुख्य पृष्ठ से लेकर अंतिम पृष्ठ तक विभिन्न राज्यों के विज्ञापन छापे जा रहे है , जैसे बिहार, हरियाणा , हिमाचल , ओड़िसा इत्यादि लेकिन अब कोई भी इनको लेकर जनता के पैसे के गलत इस्तेमाल की बात नही कर रहा है |

कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमे महाराष्ट्र का विज्ञापन दिल्ली में लगाया गया था |


खबर स्टोर