मध्य प्रदेश देवास: शराब की दुकान के ऊपर चल रहा है स्कूल
----------------------------------MP News Dated 29/10/17
----------------------------------
एक तरफ एमपी सरकार शराब बंद कराने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शराब की दुकान के ऊपर मासूम बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.
मामला देवास के स्टेशन रोड का है जहां लायंस होटल के मकान में नीचे शराब की दुकान संचालित हो रही है वहीं शराब की दुकान के ऊपर प्राइवेट स्कूल भी संचालित हो रहा है. खास बात यह है कि अगर शराब की दुकान पहले से संचालित हो रही थी, तो स्कूल को मान्यता कैसे मिली. पूरे मामले में जानकारी सामने आई है कि 2012 से यह स्कूल संचालित हो रहा है.
मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है है कि उन्होंने अभी ही चार्ज लिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने जरूर मामला संज्ञान में आने पर कार्यवाही की बात कही है.
अब देखना यह होगा कि शराब की दुकान के ऊपर चल रहे प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है
सोर्स - न्यूज 18