Sunday, 15 October 2017

बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने की थी हरित दिवाली की अपील

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बैन किये तो भक्तो ने की आलोचना 
----------------------------------
दिल्ली News Dated 15/10/17
----------------------------------
हाल ही में दिल्ली एनसीआर में पटाखे चलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगा दिया है जिसके बाद से बहुत से लोग और बीजेपी समर्थक सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर रहे है जिसके लिए ये लोग सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि का सहारा ले रहें है |

गौरतलब है 1-2 माह पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद तथा वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी विद्यालयों में मंत्रालय की और से आधिकारिक ईमेल व् एक पत्र भेजा था जिसमे हरित दिवाली मनाने की अपील की गयी थी , लेकिन अब उन्ही की पार्टी के लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को हिन्दू विरोधी बताने पे अड़े हुए है |

Image result for harshvardhan appeal for green diwali

अपने आप को सोशल मीडिया पर बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बताने वाले एक यूजर योगेश शर्मा तो परिवार समेत देश से चले जाने तक की बात कह रहे है -




खबर स्टोर