Monday, 30 October 2017

दिल्ली में निशाने पर कारोबारी, LAW & ORDER का बुरा हाल

अलग-अलग इलाकों में हत्या, लूटपाट और धमकी देने की कई वारदातें
----------------------------------
बाहरी दिल्ली News Dated 31/10/17
----------------------------------

नरेला मंडी के बड़े कारोबारी और उनके दो मुनीम सोमवार सुबह बैंक में कैश जमा कराने जा रहे थे। बीच रास्ते में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और 25 लाख रुपये लूट लिए। हमले में कारोबारी पंकज अग्रवाल (34) और उनके अकाउंटेंट हरीश (39) की मौत हो गई। उनका कर्मचारी अमित (32) घायल हो गया। उनकी हालत गंभीर है। 

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पंकज दो कर्मचारियों के साथ कार में थे। कार के आगे बाइक पर दो कर्मचारी और पीछे स्कूटी पर उनके पिता श्यामसुंदर अग्रवाल थे। बैंक से करीब 50 मीटर दूर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। पंकज और हरीश को सात-आठ गोलियां लगीं। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

वारदात की खबर मिलते ही नरेला मंडी में कारोबारियों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कामकाज ठप कर दिया। धरने पर बैठे कारोबारियों और कर्मचारियों ने मेन रोड से लेकर सभी छोटे-मोटे रास्तों पर ट्रैफिक रोक दिया। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। उधर, पुलिस ने हत्या समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों को पकड़न के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।



मनोज तिवारी का चाइनीज फोन चोरी, चाइनीज समान के खिलाफ कर रहे थे रैली

चीनी सामान के खिलाफ आयोजित रैली में खोया मनोज तिवारी का iPhone

----------------------------------
दिल्ली News Dated 31/10/17
----------------------------------


भोजपुरी अभिनेता-गायक और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली में खो गया। फोन कैसे गायब हुआ इसका पता नहीं लग सका है, मगर आशंका है कि फोन पॉकेटमार ने चुराया है।

मनोज ने दिल्ली पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका मोबाइल आईफोन 7 प्लस उस वक्त खो गया, जब वह सोमवार को रैली में गए हुए थे।

उनको इसका आभास तब हुआ जब वह आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामानों के खिलाफ आयोजित स्वदेशी महारैली से वापस लौट रहे थे। फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपए है।


सोर्स- Nav Bharat Times

Madhya Pradesh छात्रसंघ चुनाव में CYSS का जबरदस्त आगाज़

Madhya Pradesh छात्रसंघ चुनाव में CYSS का जबरदस्त आगाज़
----------------------------------
MP News Dated 30/10/17 
----------------------------------

म.प्र. में ABVP व सरकार के गठजोड़ के कुटिल प्रयासों के बावजूद छात्रसंघ चुनाव में CYSS (AAP Student Wing) का जबरदस्त आगाज़. 50 छात्र प्रतिनिधि जीते, गिनती जारी

Sunday, 29 October 2017

कपिल मिश्रा की विधानसभा में अवैध शराब शराब का कारोबार

विधायक कपिल मिश्रा की विधानसभा के दयालपुर मे अवैध शराब का कारोबार चल रहा था
----------------------------------
Delhi News Dated 30/10/17 
----------------------------------

विधायक कपिल मिश्रा की विधानसभा के दयालपुर मे अवैध शराब का कारोबार चल रहा था |  स्थानीय जनता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब के  ठेके के खिलाफ मोर्चा खोला | 

कपिल मिश्रा  के कार्यालय से 100 कदम की दूरी पर ये अवैध शराब का ठेका चल रहा था मिश्रा जी दूसरी विधानसभा मे जाकर शराब के ठेको का विरोध करते हैं और उस पर राजनीति करते हैं | आज यहा की स्थानीय जनता ने आप द्वारा फोन करने पर भी नही आये |

पंकज राय - की प्रोफाइल से 
विडिओ लिंक - देखें यहाँ   

मौके से ली गयी तस्वीरे :- 
Image may contain: food


Image may contain: 18 people, crowd Image may contain: one or more people, shoes, food and outdoor

Image may contain: 4 people, people standing  Image may contain: outdoor and food

मध्य प्रदेश: शराब की दुकान के ऊपर चल रहा है स्कूल

मध्य प्रदेश देवास: शराब की दुकान के ऊपर चल रहा है स्कूल

----------------------------------
MP News Dated 29/10/17
----------------------------------

एक तरफ एमपी सरकार शराब बंद कराने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शराब की दुकान के ऊपर मासूम बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.

देवास: शराब की दुकान के ऊपर चल रहा है स्कूल

मामला देवास के स्टेशन रोड का है जहां लायंस होटल के मकान में नीचे शराब की दुकान संचालित हो रही है वहीं शराब की दुकान के ऊपर प्राइवेट स्कूल भी संचालित हो रहा है. खास बात यह है कि अगर शराब की दुकान पहले से संचालित हो रही थी, तो स्कूल को मान्यता कैसे मिली. पूरे मामले में जानकारी सामने आई है कि 2012 से यह स्कूल संचालित हो रहा है.

मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है है कि उन्होंने अभी ही चार्ज लिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने जरूर मामला संज्ञान में आने पर कार्यवाही की बात कही है.

अब देखना यह होगा कि शराब की दुकान के ऊपर चल रहे प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है

सोर्स - न्यूज 18

घर-घर चिट्ठी भेजकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों से कर रहे हैं संवाद

घर-घर चिट्ठी भेजकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों से कर रहे हैं संवाद
----------------------------------
Delhi News Dated 29/10/2017
----------------------------------

आम आदमी पार्टी सरकार जनता संवाद के लिए अनोखे तरीके अपनाने के लिए पहचानी जाती है. चाहे वो मोबाइल या एसएमएस से राय लेना हो या ईमेल के ज़रिए सुझाव इकट्ठे करना हो. फिलहाल सत्ता में ढाई साल का सफर बिता चुकी 'आप' सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से चिट्ठी लिखकर समस्या पूछ रहे हैं.
'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने तीन चरण में जनता से संवाद करने की शुरुआत की है. पहले चरण में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत स्कूल में दाखिला पाने वाले बच्चों के 31 हजार अभिभावकों और दिल्ली विद्युत बोर्ड के 21 हजार पेंशनर्स के घर चिट्ठियां भेजी हैं. चिट्ठी भेजने का एक मकसद जनता से सीधा संवाद कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाना है.
मुख्यमंत्री दफ़्तर के मुताबिक पहला चरण खत्म होने के बाद नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे चरण में 5 लाख वृद्ध और दिव्यांग पेंशनधारकों को चिट्ठी भेजी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक साल ख़त्म होने से पहले तीसरे चरण में स्कॉलरशिप पाने वाले 10 लाख छात्रों से चिट्ठी के ज़रिए संवाद होगा.
अशोक विहार में रहने वाले नवीन कुमार के बच्चे को एडब्ल्यूएस के तहत प्राइवेट स्कूल में दाखिला मिला है. नवीन कुमार को भेजी चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने लिखा है 'आपके बच्चे मुस्कान यादव का एक अच्छे प्राइवेट स्कूल में दाखिला हुआ, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई. आज कल के जमाने में अच्छे स्कूल में दाखिला करना बड़ा मुश्किल है. एक जमाना था जब स्कूलों में दाखिले के लिए दलालों को हजारो रुपये देने पड़ते थे और धक्के खाने पड़ते थे. हमारी सरकार ने इस व्यवस्था को ठीक किया है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं- आपको अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए किसी को पैसे तो नहीं देने पड़े?'
Letter Copy -
केजरीवाल ने लिखा है कि 'अपने बच्चे की पढ़ाई पर खूब ध्यान देना. इसे अच्छी शिक्षा देकर बाद नाम कमाना है. यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि अब दिल्ली में ईमानदार सरकार है. हम हर सरकारी काम में पैसा बचा रहे हैं. सरकारी कामों में रिश्वतखोरी कम की है. इससे खूब पैसा बचने लगा है. उसी से हम आपकी इतनी सेवा कर पा रहे हैं. हमारी सरकार बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान दे रही है. कभी किसी चीज की ज़रूरत हो तो बेहिचक मुझे बताना.'
इसके अलावा सुल्तानपुरी में रहने वाले काली चरण को भी सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी भेजी है. दिल्ली विद्युत बोर्ड के पेंशनधारक काली चरण को सीएम ने लिखा है 'जो परिवार अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता और उनका ख्याल नहीं रखता उस परिवार और समाज का विनाश निश्चित है. आपकी दिल्ली सरकार अपने बुजुर्गों और पेंशनधारकों का सम्मान करती है. पेंशनधारकों की अनेक समस्याओं का समाधान लड़ने की हमने कोशिश की है. मुझे अपना बेटा समझना और कभी कोई परेशानी आए तो तुरंत मुझे याद करना.'
आम आदमी पार्टी पहले भी यह कहते आई है कि सरकार की उपलब्धियां जनता तक मजबूत तरीके से नहीं पहुंच पा रही है. साथ ही एमसीडी चुनाव के बाद मुख्यमंत्री और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का सारा फोकस दिल्ली पर है. इससे पहले केजरीवाल अपने मंत्रियों और विधायकों को रोजाना एक घंटे जनता से मिलकर समस्या का समाधान करने का आदेश भी दे चुके हैं. सूत्रों की मानें तो दिल्लीवालों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चिट्ठी संवाद लगातार चलता रहेगा.

Friday, 27 October 2017

AAP के अधिवक्ता पूनम चंद ने दी सबसे पहले वसुंधरा सरकार के काले कानून को कोर्ट में चुनौती

AAP के अधिवक्ता पूनम चंद ने दी सबसे पहले वसुंधरा सरकार के काले कानून को कोर्ट में चुनौती 
----------------------------------
Rajasthan News Dated 27/10/17
----------------------------------

Image result for AAP RAJASTHAN VERSES VASUNDHARA

A Division Bench headed by Justice Ajay Rastogi clubbed all the seven writ petitions for hearing and posted the matter for November 27. The petitioners include Pradesh Congress Committee president Sachin Pilot and AAP leader Poonam Chand Bhandari.

Hc-notices-on-Petitions-Against-Rajasthan-Ordinance

Image result for AAP RAJASTHAN PROTEST

Thursday, 26 October 2017

दिल्ली में न्यू डिजाईन वाले बिजली ट्रांसफार्मर, लोगों ने कहा IIT CM का कमाल

दिल्ली में न्यू डिजाईन वाले बिजली ट्रांसफार्मर
----------------------------------
दिल्ली News Dated 27/10/17
----------------------------------

दिल्ली में लगाये जा रहे है कुछ इस तरह के बिजली ट्रांसफार्मर्स जोकि अब सडक पर जगह नही लेते और ना ही अब उनके आस पास गंदगी के ढेर लगेंगे |

ये बिजली ट्रांसफार्मर दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में लगाया गया है जहाँ अक्सर लोग पुराने बिजली ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा फेंक जाते थे जिसके बाद दिल्ली सरकार के स्थानीय प्रशासन ने ये नया तरीका निकाला |

-> लोगों ने कहा IIT CM का कमाल !!
लोगो ने जमकर अरविन्द केजरीवाल की तारीफ़ की  |


Image may contain: one or more people, sky, tree and outdoor

राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस ने संसदीय सचिव का बचाव किया और दिल्ली में विरोध

Rajasthan Assembly संसदीय सचिव का पद होगा लाभ के दायरे से बाहर
----------------------------------
Raj News Dated 27/10/2017
----------------------------------


जजों और लोक सेवकों को संरक्षण वाले विवादित विधेयक के बाद अब राजे सरकार ने नए विवाद की जमीन तैयार कर दी है। 

सरकार ने विधायकों की सदस्यता बचाने के लिए संसदीय सचिव को लाभ के पद से बाहर करने का विधेयक विधानसभा में पास करा लिया। 
गुपचुप तरीके से पास इस बिल का कांग्रेस ने भी कोई विरोध नहीं किया। 

यह अलग बात है कि दिल्ली में आम आदर्मी पार्टी सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग बीजेपी और कांग्रेस दोनों कर रही हैं।

NBT दिल्ली पेज 15 दिनांक 27/10/17

Tuesday, 24 October 2017

ऑड-ईवन स्कीम के लिए Kejriwal सरकार होने लगी तैयार

ऑड-ईवन स्कीम के लिए सरकार होने लगी तैयार
----------------------------------
Delhi News Dated 24/10/17
----------------------------------
Related image


पिछली बार जब ऑड-ईवन लागू हुआ था, तब प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की करीब 1200 बसें हायर की गई थीं
प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों को किराए पर लेने के लिए डीटीसी को लेटर लिखा

• नई दिल्ली : ऑड-ईवन स्कीम लागू होने पर एक बार फिर से प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों को हायर किया जाएगा। दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों को लेकर डीटीसी के चेयरमैन को लेटर लिखा है। डीएमआरसी चेयरमैन को भी लेटर लिखकर मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की बात कही गई है। ऑड-ईवन की तैयारियों को लेकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। स्कीम लागू होने पर क्या कदम उठाए जाएंगे, इसपर चर्चा की गई। कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की बसों को लाने से लेकर कंडक्टरों की भर्ती के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

Related image

बसों को लेकर तैयारी 

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि जब पहले ऑड-ईवन लागू हुआ था, तब प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की करीब 1200 बसें हायर की गई थीं। उसके बाद करीब 500 बसें आई थीं। अगर एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू होता है तो फिर सरकार कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में लाना चाहती है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने डीटीसी को लिखा है। इन बसों में कंडक्टरों की नियुक्ति डीटीसी करती है और ऐसे में डीटीसी को कहा गया है कि कंडक्टरों की भर्ती को लेकर भी तैयारी की जाए। जितने दिन ऑड- ईवन लागू होता है, उतने समय के लिए कंडक्टरों की भर्ती की जाती है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने डीटीसी के चेयरमैन और एमडी को लिखा है कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में बसों और मेट्रो की सर्विस में बढ़ोतरी की जानी जरूरी है। 

Image result for odd even delhi

पल्यूशन जब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है तो फिर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत ऑड-ईवन जैसे कदम उठाए जाते हैं। उस प्लान में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों को जोड़ा जाता है। इन बसों को टेम्परेरी परमिट दिए जाते हैं। एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच का कहना है कि वे सरकार को बसों देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार को भी उनकी समस्याओं पर गौर करना होगा। मंच के प्रवक्ता श्यामलाल गोला का कहना है कि अगर सरकार परमानेंट परमिट दें तो फिर एक महीने में ही 200 से 300 बसें लाने को तैयार हैं। जनता की परेशानियों को कम करने के लिए बस ऑपरेटर्स सरकार के साथ मिलकर चलने को तैयार हैं। 

Sunday, 22 October 2017

Twitter पर Trend हुआ #तुगलकी_महारानी

लाखो फॉलोवर वाली भाजपा को ''आप राजस्थान'' की छोटी से टीम ने पैरों तले रोंद डाला
----------------------------------
राजस्थान News Dated 22/10/17
----------------------------------


आप ने चलाया था ट्रेंड कवि कुमार विश्वास हुए गदगद :-

Image may contain: 1 person, smiling, text


Friday, 20 October 2017

राजस्थान सरकार का फरमान, सरकारी अफसरों के भ्रष्टाचार की जांच के लिए सरकारी मंज़ूरी अनिवार्य

राजस्थान सरकार का नया फरमान, सरकारी अफसरों के भ्रष्टाचार की जांच केलिए सरकारी मंज़ूरी अनिवार्य, मीडिया पर भी पाबंदी

----------------------------------
State News Dated 20/10/17
----------------------------------
Image result for raje cm of rajasthan

नए फरमान के अनुसार किसी मजिस्ट्रेट को ये अधिकार नहीं होगा कि वो किसी सरकारी अफसर, जज या मजिस्ट्रेट के खिलाफ जांच का आदेश दे भले ही उन लोगों के खिलाफ कितने भी संगीन आरोप क्यों ना हो। उनके खिलाफ जांच का आदेश सिर्फ सरकारी इजाज़त के बाद ही मुमकिन हो पायेगा।


अध्यदेश में ये भी कहा गया है कि मीडिया को इन अफसरों के खिलाफ आरोपों की रिपोर्टिंग की इजाज़त नहीं होगी। इस अध्यदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि ऐसा करके वसुंधरा राजे सिंधिया ने सत्ता से विदाई की तैयारी शुरू कर दी है है।
उन्होंने ट्वीट कर के कहा, “कोई जांच नहीं, कोई रिपोर्टिंग नहीं। नेताओं और बाबुओं का पूरा बचाव। क्या वसुंधरा राजे सरकार अपनी विदाई की तैयारी कर रही है?”
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के वकील और यादव के सहयोगी प्रशांत भूषण ने कहा, “तो अब नेताओं के भरष्टाचार के खिलाफ कोई जांच तब नहीं होगी जब तक खुद नेता इस की इजाज़त न दें। ये है वसुंधरा राज।”
राजस्थान में अगले साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इस अध्यदेश के माध्यम से वुसंधरा ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है।
Order

मोदी ने 2003 से 2007 तक 99 प्राईवेट उड़ानों पर खर्च डाले 16.65 करोड़ रुपये

PM मोदी ने 2003 से 2007 तक 99 प्राईवेट उड़ानों पर खर्च कर डाले 16.65 करोड़ रुपये

----------------------------------
Cent News Dated 20/10/17
----------------------------------

मनु सिंघवी

प्रधानमंत्री मोदी और BJP पर ‘बेटा बचाओं अभियान’ की आड़ मे देश को विकास के मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने PM मोदी की 2003 से 2007 तक घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारें में खुलासा किया। जिसमें Congress ने जानकारी देते हुए कुल उड़ानों की संख्या और उन पर खर्च की गई रकम के बारें में बताया।

कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी जानकारी एक आरटीआई के खुलासे के बाद सामने आई है। इन यात्राओं में अधिकतर मोदी जी की घरेलू उड़ाने है जो उनके गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी की गई।

उन्होंने कहा कि इन यात्राओं का सामूहिक रूप से केवल चार्टर का खर्च निकाला गया उस समय के खर्च के हिसाब से 16.65 करोड़ रुपये है। यह सिर्फ उनके मुख्यमंत्री रहते हुए खर्च की जानकारी थी। सिंघवी ने कहा कि उनका दावा गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाडिया की आरटीआई के जवाब में मिली जानकारी के आधार पर है उन्होंने कहा इन 99 यात्राओं में चार विदेशी यात्राएं भी शामिल हैं।


कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी की इन सभी प्राइवेट यात्राओं की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि इन से पता चल जाता है कि कब कौन सा प्राईवेट चार्टर उन्होंने अपनी यात्रा के लिए इस्तेमाल किया। साढ़े सोलह करोड़ की सौ यात्राओं की जानकारी देते हुए काग्रेंस के मनु सिघंवी ने लिस्ट प्रेस को दिखाई।
कांग्रेस के मनु सिंघवी ने BJP सरकार पर आरोप लगाते हुए पुछा कि इन यात्राओं में हुए खर्च का भुगतान किसने किया इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मांग की कि हमसे यात्राओं के बारें में 10 लाख पर सफाई मांगी जाती है जबकि इन्होंने साढ़े सोलह करोड़ रुपये खर्च कर दिए और उसका कोई कहीं पर जवाब नहीं है।

Wednesday, 18 October 2017

दिल्ली के अखबारों में छपते है दुसरे राज्यों के विज्ञापन, किसी को परेशानी नही

दिल्ली के अखबारों में छपते है दुसरे राज्यों के विज्ञापन, अब किसी को परेशानी नही
----------------------------------
दिल्ली News Dated 19/10/17
----------------------------------

जब दिल्ली के विज्ञापन दुसरे राज्यों में केजरीवाल सरकार द्वारा छापे गये थे तब दिल्ली सरकार पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस द्वारा जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने का दावा किया गया था किन्तु अब खुद भाजपा कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ ये सब कर रही है |


दिल्ली के अभी अखबारों में रोज़ मुख्य पृष्ठ से लेकर अंतिम पृष्ठ तक विभिन्न राज्यों के विज्ञापन छापे जा रहे है , जैसे बिहार, हरियाणा , हिमाचल , ओड़िसा इत्यादि लेकिन अब कोई भी इनको लेकर जनता के पैसे के गलत इस्तेमाल की बात नही कर रहा है |

कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमे महाराष्ट्र का विज्ञापन दिल्ली में लगाया गया था |


शीला दीक्षित की नाक के नीचे हुआ था करोड़ों का बैंक-घोटाला

शीला दीक्षित की नाक के नीचे हुआ था करोड़ों रुपए का बैंक-घोटाला, अब अधिकारी जवाबदेही से भाग रहे   

----------------------------------
News दिल्ली  Dated 19/10/17
----------------------------------

बैंक-घोटाला दबा रहे अधिकारियों के प्रति शीला दीक्षित दिखा रही हैं स्नेह
दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक में साल 2012 में उस वक्त की दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की नाक के नीचे उक्त बैंक में बड़ा घोटाला अंजाम दिया गया, वर्तमान में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव शीला दीक्षित के उसी घोटाले के संदर्भ में जवाबदेही से बच रहे हैं और यही वजह है कि इन अधिकारी के प्रति पूर्व सीएम शीला दीक्षित का स्नेह उमड़ रहा है। आपको बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव पूर्व में शीला दीक्षित के प्रधान सचिव रहे हैं और यही कारण है कि आज शीला दीक्षित उक्त अफ़सर का बचाव कर रही हैं।
पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेस करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा की कमेटी ने इस बैंक घोटाले के मामले में मुख्य सचिव से जवाब-तलब किया था और उनके मातहत काम करने वाले अफ़सर के ख़िलाफ़ एक्शन लेने का आदेश दिया था, मुख्य सचिव एम एम कुट्टी ना केवल इस मामले में कोई जवाब दे रहे हैं बल्कि कमेटी की तरफ़ से जो निर्देश मुख्य सचिव को दिए गए थे उस संदर्भ में की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी ही विधानसभा की कमेटी को वो नहीं दे रहे हैं। अब ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी मुख्य सचिव एम एम कुट्टी और दूसरे अफ़सरों के प्रति अपना स्नेह दिखा रही हैं उसका कारण यह है कि कुट्टी साहब पूर्व में शीला जी के प्रधान सचिव रहे हैं और शीला जी की नाक के नीचे ही ये पूरा बैंक-घोटाला अंजाम दिया गया जिसकी जवाबदेही से अब ये अफ़सर भाग रहे हैं।‘ 

आपको बताते हैं कि आखिर ये बैंक घोटाला था क्या और कैसे इसमें सरकारी अफ़सर कांग्रेस के नेताओं और उस घोटाले के दोषियों को बचा रहे हैं-
1.       साल 2012 में 40 लोगों की इस सहकारी बैंक में भर्ती में भारी गड़बड़ी की गई और एक योजनाबदध तरीक़े से कुछ विशेष लोगों को भर्ती किया गया जिसमें कानून और प्रक्रिया की अनदेखी की गई
2.       ज़रुरी प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए योजनाबद्ध तरीक़े से 62 विशेष लोगों को पद्दोन्नत्ति दी गई, जिसमें बैंक के एक डायरेक्टर ने तो अपने बेटे को ही प्रोमोशन दे दिया।
3.       फर्ज़ी कागज़ों के आधार पर करोड़ो रुपए के लोन दिए गए जो कभी वापस ही नहीं आए।
4.       कुछ लोन तो ऐसे लोगों के नाम से दिए गए जो दर्ज़ कराए पतों पर रहते भी नहीं थे।
5.       ज़मीन के नकली कागज़ात के आधार पर करोड़ों रुपए के लोन दिए गए और वो लोन का पैसा वापस भी नहीं आया। यह सबकुछ बड़े ही योजनाबद्ध तरीक़े से किया गया।
6.       बोर्ड के डायरेक्टर बनाने के लिए उक्त सहकारी बैंक की मेम्बरशिप को लेकर बड़ा घोटाला किया गया जिसके तहत फर्ज़ी मेम्बर बनाए गए। खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 1000 मेम्बरशिप के फॉर्म खरीदे थे और ऐसे ही शीला दीक्षित जी के कुछ ख़ास लोगों ने भारी संख्या में मेम्बरशिप फॉर्म खरीदे और फर्ज़ी मेम्बर बनाए और फ़र्जी लोन भी पास कराए।
7.       शीला दीक्षित जी की सरकार ने श्री जयभगवान नामक व्यक्ति को इसी बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर बनाया और फिर बाद में फ़र्ज़ी मेम्बर्स के सहारे श्री जयभगवान जी को डायरेक्टर और फिर बैंक का चेयरमैन भी बनवा दिया जिनकी देखरेख में ही इस बैंक में बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया, ज्ञात हो कि श्री जयभगवान जी को तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी का आर्शीवाद प्राप्त था।
8.       जब आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई तो इस मामले की जांच को और तेज़ कराया गया। पूर्व में कुछ रजिस्ट्रार ने इस मामले की जांच तो की थी लेकिन कभी रिपोर्ट पेश नहीं की। अब विधानसभा कमेटी इस मामले में अफ़सरों से जवाब-तलब कर रही थी लेकिन अफ़सर इस घोटाले पर कोई जवाब नहीं दे रहे।
9.       विधानसभा कमेटी ने पूर्व रजिस्ट्रार शूरवीर सिंह से इस घोटाले को लेकर जवाब मांगा तो उन्होंने कमेटी द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, जब शूरवीर सिंह की निष्क्रियता को लेकर मुख्य सचिव से जवाब मांगा गया और मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को शूरवीर सिंह पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया तो अब एम एम कुट्टी भी विधानसभा की कमेटी को इस बैंक-घोटाले पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि वो विधानसभा कमेटी के सामने पेश ना होकर हाईकोर्ट में पहुंच गए।
10.   अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी एम एम कुट्टी समेत उन सभी अफ़सरों का बचाव कर रही हैं जो अफ़सर शायद उनको उनकी सरकार के वक्त ऐसे बड़े-बड़े बैंक-घोटाले और दूसरे तरह के घोटाले करने में ना केवल मदद करते थे बल्कि जांच के वक्त भी शीला जी के बचाव में ही काम करते थे। अब अफ़सरों के प्रति शीला जी के स्नेह का यही कारण है।

आम आदमी पार्टी जल्द ही इस बैंक-घोटाले में कांग्रेस के बड़े नेताओं के सीधे हस्तक्षेप का खुलासा करेगी, और वो खुलासा इस बात को और पुख्ता करेगा कि इस उक्त बैंक-घोटाले से शीला दीक्षित जी की कांग्रेस सरकार का सीधा सम्बंध था। 

पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेस करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा की कमेटी ने इस बैंक घोटाले के मामले में मुख्य सचिव से जवाब-तलब किया था और उनके मातहत काम करने वाले अफ़सर के ख़िलाफ़ एक्शन लेने का आदेश दिया था, मुख्य सचिव एम एम कुट्टी ना केवल इस मामले में कोई जवाब दे रहे हैं बल्कि कमेटी की तरफ़ से जो निर्देश मुख्य सचिव को दिए गए थे उस संदर्भ में की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी ही विधानसभा की कमेटी को वो नहीं दे रहे हैं। 

आग से प्रभावित परिवारों को दी CM ने मदद

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ओखला की झुग्गी-बस्ती में पहुंचे
----------------------------------
दिल्ली News Dated 19/10/17
----------------------------------
विस, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को ओखला की आग से प्रभावित झुग्गी-बस्ती का जायजा लेने के लिए पहुंचे। 

उन्होंने इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आग से प्रभावित परिवारों को भरोसा दिया है कि उनका जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने में सरकार उनकी मदद करेगी। 

स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी सरकार जरूरी इंतजाम करेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हों। लोगों के क्षतिग्रस्त घर को भी ठीक करवाया जाएगा। 

आग में जिन लोगों के आधिकारिक दस्तावेज जल गए हैं, उन्हें भी जल्द बनवा दिया जाएगा। 
बीते मंगलवार को ओखला स्थित झुग्गी- बस्ती में आग लग गई थी, जिसमें कई परिवार प्रभावित हुए हैं। दमकल की पांच से ज्यादा गाड़ियों को वहां आग बुझाने के लिए लगाया गया था।


LG नही दे रहे MLA को मिलने का समय

LG नही दे रहे MLA को मिलने का समय           
----------------------------------
DELHI News Dated 18/10/17
----------------------------------

ये शिकायत है बुरारी से MLA संजीव झा की जिन्होंने सोशल मीडिया पर मिलने के बाबत लिखे पत्र सार्वजनिक किये है |

Image result for संजीव झा आम आदमी पार्टी

MLA द्वारा LG को भेजे गये ईमेल और पत्र -




Tuesday, 17 October 2017

बस अड्डों पर बसों में नहीं बजेगा हॉर्न

बस अड्डों पर बसों में नहीं बजेगा हॉर्न
----------------------------------
News Dated 18/10/2017 
----------------------------------

नॉइज पल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीटीआईडीसी) ने बसों में हॉर्न बजाना और आवाज लगाकर पैसेंजर बुलाने पर जुर्माना लगा दिया है। देश में पहली बार ध्वनि प्रदूषण को लेकर ऐसा फैसला किया गया है। 

डीटीआईडीसी के ऑर्डर के अनुसार, बस स्टैंड पर हॉर्न बजाने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, वहीं कंडक्टर ने पैंसेंजर बुलाने के लिए तेज आवाज लगाई तो उसे 100 रुपये देना होगा। बस अड्‌डों का रखरखाव करने वाली डीटीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक ने 9 अक्टूबर को ये आदेश जारी किया था, जिसे अब अमल में लाया जा रहा है। 

ऑर्डर की कॉपी के अनुसार, बस अड्‌डों पर नॉइज पल्यूशन खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। ऐसा पाया गया है कि बस अड्‌डों के अंदर बार-बार हॉर्न बजाने और रोडवेज कंडक्टर या स्टाफ द्वारा सवारी को बिठाने के लिए तेज आवाज में बुलाया जाता है। ये वहां ध्वनि प्रदूषण के सबसे बड़े कारण हैं। जांच के दौरान डीटीआईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के.के. दहिया ने बस अड्‌डे पर ध्वनि का लेवल मानक से अधिक पाया। आदेश में कहा गया है कि कंडक्टर के आवाज लगाने पर 100 रुपये और ड्राइवर के बस अड्‌डे के अंदर हॉर्न बजाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। 

Image result for ISBT

यह बस स्टैंड फीस के साथ बस के बाहर निकलते समय लिया जाएगा। इस संबंध में बस अड्‌डे के स्टेट मैनेजर्स से रोजाना की रिपोर्ट भी मांगी गई है।

लोगों की मांग पर, DELHI सरकार ने बंद कराईं शराब की दुकानें

लोगों की मांग पर DELHI सरकार ने बंद कराईं शराब की दुकानें
----------------------------------
News Dated 18/10/2017
----------------------------------
Image result for WINE SHOPS BAN IN DELHI

नई दिल्ली : अब दिल्ली की जनता फैसला करेगी कि उनके इलाके में शराब की दुकानें रहेगी या नहीं। दिल्ली सरकार के इस ऐतिहासिक आदेश में जनता के हाथ में शराब की दुकानों का भविष्य तय कर दिया है। रोहिणी में ऐसी दो दुकानों का बंद होना तय माना जा रहा है। दिल्ली सरकार का कहना है कि रिहायशी इलाके में अगर लोगों को परेशानी होती है तो वहां के लोग इसे बंद करा सकते हैं। 

दिल्ली सरकार का कहना है कि शराब की दुकानों को बंद करने का यह तरीका लागू भी हो चुका है। रोहिणी के सेक्टर 16 और 17 में स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद दो शराब की दुकानों को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। वहां के लोगों ने विधायक महेंदर गोयल से शिकायत की थी। 

स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने 16 अक्टूबर को सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाकर वोटिंग कराई। सभी ने दुकान बंद करने के पक्ष में वोटिंग की। अब पुलिस और एक्ससाइज डिपार्टमेंट दोनों शराब की दुकानों को बंद करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल करेंगे।


मोदी विरोध करने पर CRPF जवान गिरफ्तार

मोदी विरोध करने पर CRPF जवान गिरफ्तार 
----------------------------------
देश News Dated 17/10/17
----------------------------------

आईएएनएस, गुवाहाटी : असम के जोरहाट जिले में पुलिस ने सीआरपीएफ के एक जवान को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंकज ने सीआरपीएफ के टॉप अफसरों पर जवानों से निजी काम कराने का भी आरोप लगाया था।

पंकज के खिलाफ आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है

गुवाहाटी :  असम के जोरहाट जिले में पुलिस ने सीआरपीएफ के एक जवान को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया

जोरहाट पुलिस अधीक्षक पीके भुइयां ने आज बताया कि पंकज मिश्रा को बटालियन कमांडर बी बेहरा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर रोहरिया के सीआरपीएफ कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया। भुइयां ने कहा कि पंकज के खिलाफ आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जवानों से अपने निजी काम करवाने का भी आरोप लगाया था

पुलिस ने कहा कि पंकज मिश्रा को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बिहार के रहने वाले पंकज ने केवल मोदी और राजनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ही नहीं की थी, बल्कि सीआरपीएफ के टॉप अधिकारियों पर जवानों से अपने निजी काम करवाने का भी आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के वायरल होने के बाद पंकज को निलंबित कर दिया गया है।
पूरी खबर पढ़ें 

Image result for मोदी विरोध करने पर CRPF जवान गिरफ्तार

बिना आधार कार्ड राशन नही दिया भूख से बच्ची की मौत

आधार नहीं हुआ लिंक, राशन बिना बच्ची की मौत
----------------------------------
देश News Dated 17/10/17
----------------------------------

• एजेंसियां, रांची : झारखंड के सिमडेगा जिले के करीमती गांव में 11 साल की लड़की भूख के कारण तड़प-तड़प कर महज इसलिए मर गई, क्योंकि उसका परिवार अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा पाया। ऐसे में इस परिवार को पीडीएस स्कीम के तहत गरीबों को मिलने वाला राशन पिछले कई महीनों से नहीं मिल पा रहा था। भुखमरी के हालात बनने पर संतोषी कुमारी नाम की इस लड़की ने दम तोड़ दिया।

Image result for आधार नहीं हुआ लिंक, राशन बिना बच्ची की मौत
(पीड़ित माँ )


खाद्य सुरक्षा को लेकर काम करने वाली एक संस्था ने इस दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा किया है। संतोषी की मां ने बताया कि स्कूल के मिड-डे मील से किसी तरह संतोषी को दोपहर में खाना मिल रहा था लेकिन दुर्गा पूजा की वजह से स्कूल बंद था।


27 सितंबर को संतोषी की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि जलडेगा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मौत मलेरिया से हुई है।


केजरीवाल सरकार करवाएगी बिजली कंपनियों की CAG ऑडिट

दिल्ली सरकार करवाएगी बिजली कंपनियों के खातों की CAG ऑडिट 
----------------------------------
Delhi News Dated 17/10/17
----------------------------------
चुनाव के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया था वादा , मामला कोर्ट भी पंहुचा लेकिन अब दिल्ली सरकार ने ऑडिट के संबंध में कारवाई शुरू कर दी है |

सरकार द्वारा बोर्ड के मार्फत अखबारों में विज्ञापन देकर निविदा सूचना दी है  |

Image result for delhi derc cag audit

निविदा सूचना :-

अतिथि शिक्षक मामले में सिसोदिया हाईकोर्ट पहुंचे

अतिथि शिक्षक मामले में सिसोदिया हाईकोर्ट पहुंचे
शिक्षकों को नियमित करने पर लगी रोक हटाने की मांग
----------------------------------
Delhi News Dated 17/10/17 
----------------------------------

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता अतिथि शिक्षकों को नियमित करने पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है।उन्होंने हाईकोर्ट से एकल पीठ के 27 सितंबर के उस अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें सरकार को मौजूदा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और नए की नियुक्ति करने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से दाखिल इस अपील के साथ दिए हलफनामे पर उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने हस्ताक्षर किए हैं। सिसोदिया ने कहा कि जिस मामले में एकल पीठ ने मौजूदा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और नए की नियुक्ति पर रोक लगाई है उसमे वे पक्षकार नहीं हैं, बावजूद इसके उक्त आदेश से प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की इस अपील पर मंगलवार को जस्टिस हीमा कोहली व दीपा शर्मा की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी। सरकार ने अपनी अपील का निपटारा होने तक एकल पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई पर भी रोक लगाने की मांग की है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि मामले में हाईकोर्ट में सही आंकड़े पेश नहीं किए गए हैं।

Delhi Metro में आर्थिक गड़बड़ी

डीएमआरसी में आर्थिक गड़बड़ी’
----------------------------------
Delhi News Dated 17/10//17
----------------------------------

नईदिल्ली (मु.सं.)। मेट्रो में किराया वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने शहरी विकास मंत्री को फिर पत्र लिखा है। उन्होंने मंत्री के ओएसडी के पत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि मेट्रों में किराया बढ़ने के मामले की जांच रोकना इस बात का इशारा करता है कि कहीं कुछ आर्थिक गड़बड़ी है। डीएमआरसी में लोगों का पैसा लगा है। उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी रखने का हक है।मेट्रो में किराया वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री के बीच पत्र युद्ध छिड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को आदेश दिया था कि डीडीसी से मेट्रो मामले की जांच कराई जाए। इसके बाद शहरी विकास मंत्री के ओएसडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच नहीं करने को कहा था।

Monday, 16 October 2017

केजरीवाल का प्लान जल्द खुलेंगे मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लिनिक

केजरीवाल का प्लान जल्द खुलेंगे मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लिनिक 
----------------------------------
Delhi News Dated 16/10/17
----------------------------------

दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली केजरीवाल सरकार जल्द ही 20 मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ला क्लिनिक खोलने की तैयारी है | सोशल मीडिया में दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करके इस खबर को सार्वजनिक किया है | हाल ही में दिल्ली के विधायको ने मोहल्ला क्लिनिक को लेकर उपराज्यपाल से मुलाक़ात भी की थी |


सोर्स - ट्विटर 

लिस्ट जहाँ खुलेंगे क्लिनिक -

Sunday, 15 October 2017

बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने की थी हरित दिवाली की अपील

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बैन किये तो भक्तो ने की आलोचना 
----------------------------------
दिल्ली News Dated 15/10/17
----------------------------------
हाल ही में दिल्ली एनसीआर में पटाखे चलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगा दिया है जिसके बाद से बहुत से लोग और बीजेपी समर्थक सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर रहे है जिसके लिए ये लोग सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि का सहारा ले रहें है |

गौरतलब है 1-2 माह पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद तथा वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी विद्यालयों में मंत्रालय की और से आधिकारिक ईमेल व् एक पत्र भेजा था जिसमे हरित दिवाली मनाने की अपील की गयी थी , लेकिन अब उन्ही की पार्टी के लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को हिन्दू विरोधी बताने पे अड़े हुए है |

Image result for harshvardhan appeal for green diwali

अपने आप को सोशल मीडिया पर बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बताने वाले एक यूजर योगेश शर्मा तो परिवार समेत देश से चले जाने तक की बात कह रहे है -




अखलाक के हत्यारों को BJP ने दी सरकारी नौकरी

अखलाक हत्याकांड के 15 आरोपियों को भाजपा ने दी नौकरी

----------------------------------
यूपी News Dated 15/10/17
----------------------------------

Image result for अख़लाक़ के हत्यारों को नौकरी

भाजपा के स्थानीय विधायक तेजपाल नागर ने इस हत्याकांड के 15 आरोपियों को NTPC में संविदा पर नौकरी दिलवा दी है,दा हिन्दू के अनुसार इसके लिए बाकायदा विधायक ने NTPC के अधिकारीयों से खुद मुलाक़ात कर सिफारिश की है.
NTPC ने नौकरी की पुष्ठी की है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अक्सर नौकरिया देते हुए संस्थान या प्रतिष्ठान चरित्र प्रमाण पत्र लेते है जिन पर केस चल रहा है और नौकरी प्रक्रिया चाहे संविदा क्यों ना हो एक मानक होता है उसका उल्लंघन किये केंद्र सरकार का कोई प्रतिष्ठान कैसे नौकरी दे सकता है.
गौरतलब है कि ये सभी अभी अख़लाक़ हत्याकांड में सिर्फ जमानत पर रहा है.वही इस मामले पर भाजपा विधायक नागर का कहना है ये लड़के झूठे मुकदमे में फसाए गये है और ये हत्या के आरोप से निर्दोष होकर बरी होंगे,इन आरोपियों को ऐसी ही डील की ज़रूरत थी.

मशहूर पत्रकार अभिसार ने इसे राष्ट्रिय शर्म बताया

पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक टवीट के जरिये इसे राष्ट्रिय शर्म बताया है,उन्होंने अख़लाक़ हत्याकांड के आरोपियों को नौकरी दिए जाने की भाजपा विधायक द्वारा वकालत करने पर ऐसा लिखा है.
वही इसी टवीट में अभिसार को ज़बाब देते हुए TV24 से जुड़े पत्रकार गुरप्रीत गर्री वालिया ने लिखा कि भाजपा इसको सब जगह प्रचारित करेगी क्युकि ये उनके लिए प्राउड मोमेंट है.इस मसले पर कई यूजर ने भाजपा की निंदा की है,इन सभी का कहना है कि एक व्यक्ति के 15 हत्यारों के प्रति ऐसी सहानुभूति बिलकुल गलत है.

अरुण जेटली के राज वाले DDCA में हुआ करोड़ो का घोटाला

मुश्किल में जेटली,ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा-DDCA में हुआ करोड़ो का घोटाला

----------------------------------
DDCA News Dated 15/10/2017
----------------------------------

Image result for arun jaitley ddca

नई दिल्ली-वित्त मंत्री अरुण जेटली को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है,DDCA रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जेटली के DDCA अध्यक्ष रहते करोडो का घोटाला हुआ है,आउटलुक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2012-13,2013-14 और 2014-2014 के समय ऑडिट में दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन में कई वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है.गौरतलब है कि डीडीसीए में अनियमितताओं की ऑडिट करने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था.
दिल्ली हाईकोर्ट ने अनियमितताओं व धांधली के आरोपों के बाद डीडीसीए को वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15 के बही खातों की किसी बाहरी ऑडिटर से जांज कराने का भी आदेश दिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने जस्टिस मुद्गल को फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले मैच की निगरानी का काम सौंपा था लेकिन बाद में उन्हें डीडीसीए का कामकाज सौंप दिया था.
जस्टिस मुद्गल ने खुद को इस ऑडिट से अलग करने का आग्रह करते हुए हाईकोर्ट से कहा था कि डीडीसीए में सुधार के लिए कई कदम उठाये जाने ज़रूरी है
बता दे कि अरुण जेटली ने दिसंबर, 2015 में दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल,कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ डीडीसीए भ्रष्टाचार मामले में कथित तौर पर झूठे,भ्रामक और अपमानजनक बयान देने के लिए 10 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा किया है.
इसी मामले की सुनवाई के दौरान अरुण जेटली और राम जेठमलानी के बीच तीखी बहस हुई थी,तीखी बहस में जेठमलानी द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक Words के लिए अरुण जेटली ने CM अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का एक और मानहानि का मुकदमा हाई कोर्ट में दायर किया है.
इस तरह मानहानि की रकम बीस करोड़ हो गयी है ,इस मामले में CM केजरीवाल,आशुतोष,कुमार विश्वास,संजय सिंह आदि ने अरुण जेटली पर डीडीसीए में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था.हालांकि अरुण जेटली ने इन आरोपों से इनकार किया है.जेटली वर्ष 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे.

खबर स्टोर