Thursday, 1 June 2017

महिला दरोगा का योगी सरकार में हुआ बलात्कार दी जान से मारने की धमकी

योगी सरकार में पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी, महिला दरोगा का हुआ बलात्कार दी जान से मारने की धमकी 




लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सुशासन का ये आलम है कि यूपी की महिलाओं का घर से बहार निकलना मुश्किल हो गया है। घर से बहार तो निकलना दूर अब महिलायें घर के भीतर भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। सीतापुर में घर में घुसकर महिला दरोगा के साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है।
सीतापुर में एक युवक ने महिला दरोगा से उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दे डाली। रविवार को पुलिस लाइन परिसर में महिला एचसीपी (प्रोन्नत दारोगा) के घर में घुसकर एक युवक ने असलहे के बल पर उसके साथ दो बार जबरन दुष्कर्म किया। यही नहीं युवक ने उसके बाद उससे फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने की स्थिति में उसने बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे डाली। इसके बाद वहां से भाग निकला।
मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने भी घटना को छिपाने के उद्देश्य से शहर कोतवाली की जगह लहरपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा।
Source : - http://dainikaaj.com/lady-si-gangraped-by-dabang-in-sitapur/

खबर स्टोर