दिल्ली के नार्थ MCD के शिकायत निवारण पोर्टल पर नही होती शिकायतों की सुनवाई |
http://mcdonline.gov.in/
जी हाँ , ये खुद MCD की वेबसाइट देखने से पता चला है , वहां मौजूद संख्याओं के आधार पर स्पष्ट देखा जा सकता है कि MCD में अधिकारी जनता की शिकायतों के प्रति किस हद तक गंभीर है , इसके लिए आप खुद वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है जोकि खुलने में भी समय लेती है |
2003 से अब तक चल रहा है निर्माण , गौरतलब है की इतने सालों में भी MCD इससे ढंग से नही बना पाई है |
वेबसाइट पर यूँ तो 13 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया जा चूका है लेकिन इसपर RTI आवेदन की सुविधा लगभग 2 साल से खराब पड़ी है , साफ़ सी बात है जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है |
http://mcdonline.gov.in/
जी हाँ , ये खुद MCD की वेबसाइट देखने से पता चला है , वहां मौजूद संख्याओं के आधार पर स्पष्ट देखा जा सकता है कि MCD में अधिकारी जनता की शिकायतों के प्रति किस हद तक गंभीर है , इसके लिए आप खुद वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है जोकि खुलने में भी समय लेती है |
2003 से अब तक चल रहा है निर्माण , गौरतलब है की इतने सालों में भी MCD इससे ढंग से नही बना पाई है |
वेबसाइट पर यूँ तो 13 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया जा चूका है लेकिन इसपर RTI आवेदन की सुविधा लगभग 2 साल से खराब पड़ी है , साफ़ सी बात है जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है |