Tuesday, 6 June 2017

कूड़े वाली गाडी अब पैसे लेगी : MCD


कूड़े वाली गाडी अब पैसे लेगी : MCD

जी हाँ जहाँ एक तरफ आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि हम अगर MCD में आयेंगे तो हाउस टैक्स माफ़ कर देंगे लेकिन जनता को शायद ये पसंद नही आया | और अब भाजपा ने नार्थ MCD में घर से कूड़ा ले जाने वाली गाडी और अन्य कूड़ा  कलेक्शन के भी पैसे तय कर दिए है | हालाँकि जिम्मेदारी के पैसे लेना कहाँ तक सही है कहा नही जा सकता जबकि MCD का काम ही सफाई का है , उनकी जिम्मेदारी यही है जिसके लिए उसके कर्मचारियो को तनख्वाह दी जाती है |

मंगलवार, नवभारत टाइम्स , 06 जून 2017






खबर स्टोर