Delhi पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही |
----------------------------------
Delhi News Dated 07/12/17
----------------------------------
नरेला की महिलाएं DCW अध्यक्ष .@SwatiJaiHind को एक घर में ले गई जहां पर खुलेआम दारू बेची जा रही थी स्वाति ने तुरंत मौके पर पुलिस को बुला कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया चौंकाने वाली बात यह थी कि इस घर से 10 कदम की दूरी पर पुलिस का मालखाना था।
कल जिस महिला की मदद से दिल्ली महिला आयोग ने घर में दारु बेच रही महिला को पकड़ा था आज इसके ऊपर गुंडों ने हमला किया और बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही |
"उन्होंने धमकी दी कि जो हश्र मेरा किया, वही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind का भी करेंगे। स्वाति जी का पता लेके गए हैं, धमकी दी है कि उन्हें भी सड़क पे लाके नंगा करेंगे" - DCW की वालंटियर के शब्द जिसको आज शराब माफिया ने नंगा करके पूरे इलाके में घुमाया है। शर्मनाक।
UPDATES-
CM @ArvindKejriwal urge @LtGovDelhi to immediately intervene. Also, DCW chief @SwatiJaiHind summons DCP, Rohini District over sale of illicit liquor from homes in Narela area & attack on the woman volunteer by persons selling liquor.
Breaking News CM @ArvindKejriwal urge @LtGovDelhi to immediately intervene. Also, DCW chief @SwatiJaiHind summons DCP, Rohini District over sale of illicit liquor from homes in Narela area & attack on the woman volunteer by persons selling liquor
Videos- https://twitter.com/Amitjanhit/status/938750273891090432
https://twitter.com/Amitjanhit/status/938750273891090432