Sunday 10 December 2017

मेडिकल एसोसिएशन ने दी धमकी, जनता दे रही है केजरीवाल का साथ

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दी धमकी, जनता दे रही है CM केजरीवाल का साथ 
----------------------------------
दिल्ली News Dated 10/12/17
----------------------------------

दिल्ली मेडिकल आयोग ने धमकी दी है कि अगर दिल्ली सरकार ने मैक्स अस्पताल के लाइसेंस रद्द के फैसले को वापस नही लिया तो दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएँ ठप्प कर देंगे |

लेकिन इनके एलान के बाद सोशल मीडिया - ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन का धन्यवाद दिया और उनका साथ दिया |
''दिल्ली की जनता का कहना है कि पहली बार देश में कोई ऐसी सरकार आई है जिसने हिम्मत दिखाई और इतने बड़े अस्पताल का लाइसेंस लापरवाही करने के कारण रद्द कर दिया''

देश भर से मिल रही है CM केजरीवाल को बधाई और देश-दिल्ली की जनता उनके इस हिम्मत भरे फैसले की तारीफ़ कर रही है |



मध्यप्रदेश के डॉक्टर और WHISTLE BLOWER आनंद ने भी केजरीवाल की तारीफ़ की -


IMA का Max Hospital से क्या TieUp है,IMA एक डॉक्टर्स का सङ्गठन है और ये कॉर्पोरेट हॉस्पिटल सबसे ज्यादा शोषण डॉक्टर्स का ही करते हैं, जव युवा चिकित्सको को कम वेतन पर ये अस्पताल काम पर जोत रहे होते हैं तब IMA खामोश रहता है IMA MCI एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।




वहीं मनोज तिवारी दे रहे है अस्पताल का साथ -

मनोज तिवारी जी को मैं समझ सकता हूँ जब उनके आदर्श नेता योगी जी गोरखपुर अस्पताल में ६० से ज़्यादा बच्चों की मौत पर कड़े क़दम नहीं उठा पाये तो तिवारी जी तो मैक्स के साथ ही खड़े होंगे, पीड़ित परिवार के साथ नहीं ।
- आप नेता आशुतोष का ट्विट 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आयोग का सन्देश :-




खबर स्टोर