Saturday, 16 December 2017

कठिन सवालों पर ब्लाक करके भाग जाते है कपिल मिश्रा

मुस्किल सवालों पर जवाब न बनते देख ब्लाक करके भाग जाते है पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा
----------------------------------
दिल्ली News Dated 17/12/17
----------------------------------

दिल्ली सरकार में जल मंत्री और CM केजरीवाल के करीबी रह चुके निष्कासित आप विधायक विधायक कपिल मिश्रा वैसे तो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से काफी सकिर्य है लेकिन वे सिर्फ केजरीवाल के खिलाफ ही पोस्ट करते है |

लेकिन सोशल मीडिया पर ध्यान दें तो पता चलता है कि कपिल मिश्रा अब लोगों के जवाब नही दे पाते और सवाल पूछने वाले को ब्लाक करके भाग जाते है | शायद कपिल मिश्रा जवाब देना ही नही चाहते लेकिन जो भी हो सोशल मीडिया यूजर्स कपिल मिश्रा को अब "पागल" कहने लगे है |



लोगो का कहना है कि कपिल मिश्रा से सवाल पूछो तो वो ब्लाक करके भाग जाते है, लोगों ने बताया कि जब भी कोइ उनसे पूछता है - "कि पैसे कितने बजे लिए थे" तो वो ब्लाक कर जाते है |

    
   

हमे ऐसे ही सैंकड़ो ट्वीट मिले जिनमे लोगों ने साफ़ किया है कि कैसे कपिल मिश्रा उन्हें ब्लॉक करके भाग गये | कुछ के स्क्रीन शॉट यहाँ सलंग्न है :-





















आपको बता दें की कपिल मिश्रा की नजदीकी बीजेपी से बढती जा रही है, कपिल मिश्रा के जन्मदिन पर बीजेपी के ट्विटर हैंडल से उन्हें मुबारकबाद भी दी गयी थी, और कई अन्य मौको पर वे बीजेपी के नेताओ के साथ भी नजर आ चुके है |

Image result for kapil mishra with bjp tiwari Image result for kapil mishra with bjp tiwari

Related image Image result for kapil mishra with bjp tiwari

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Story - RB News Self Survey Research



खबर स्टोर